Laxman Rao's Blog, page 6

September 18, 2015

My Interview on Delhipedia


 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on September 18, 2015 22:06

September 8, 2015

RAMDAS

RAMDAS A riveting account of a young man's journey from living on the edge to social acceptability.

Last 4 copies left on Paytm. Order your copy now.
  https://goo.gl/4fNVM1


 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on September 08, 2015 06:16

September 1, 2015

July 2, 2015

Romantic Novel NARMADA - Kindle Edition

At the time of solitude, I went where Narmada was sleeping. She got awake and sat up. She neither got scared nor nervous but she immediately got off the bed. She kept both her hands tied on her chest. I was standing so close to her that my face was near her face. We could sense each other’s breath.
I called out her name and could not speak anything else. After a moment, I started - “I love you Narmada…I like to be with you…I want to marry you.”
She got nervous and said - “Please, go to your room, why have you come here? It may cause trouble if Jaanki sees us like this.” She was neck down. Her eyes were on the floor. Her heart was beating fast.
“Don’t you want to talk to me? Why are you angry with me? Why don’t you trust on my feelings for you?” - I softly asked her.

“I guess you don’t like my friendship with Varsha. You and Varsha are poles apart.” - I added.

“You please go. It would not be nice if someone sees us like this. I do not want anything from you.” - She said.

I said - “But I am dying for you and I know you too are made for me.”
Her eyes suddenly fell on maid behind the curtains of the door who was trying to listen to our conversation. Narmada said - “You please leave right now, we’ll talk later. Mom is not at home.” I went by on her prescriptive tone.

She was fighting for her self-being and the reason was only Varsha. She felt suffocated with my friendship with Varsha.

I was glad to hear her words - “WE’LL TALK LATER”. This meant, she gave her consent to my love. She understood my restlessness.

- Excerpts from Romantic Novel "NARMADA".
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on July 02, 2015 23:19

June 10, 2015

First Chapter of Romantic Novel 'NARMADA'



In those days, I was pursuing my Engineering from I.I.T., Delhi. I only had few more exams left for third year. 30th April was the last day for exams. It was convenient as well as difficult to study in a hostel. My parents lived in Bhopal. Our bungalow was on the Bairagarh Road. My father was the contractor for the construction of bridges and roads for past two decades and was mostly busy in contracts given by Madhya Pradesh Government.
He got a big tender in Baitul valley last year. Around four hundred labourers were working together on a daily basis and our company was growing persistently.
I was 22 years old and my parents were constantly discussing about my marriage. When they wanted to know my decision for the same, I gave my consent. First they proposed Varsha’s name (our ex-neighbour Vermaji’s daughter) before me. She was pursuing M.A. in English Literature from Bhopal itself. We had good relations with Vermaji’s family for the past ten years.  I and Varsha often used to play, hang around and eat together. For the past two years, she started avoiding confronting me. Whenever I asked the reason, she would smile and walk away.Nearly six months ago, I met Varsha in a social programme in Bhopal. While talking to me, she asked my hostel’s address. After that, she even wrote some letters to me, but I did not reply for even a single time.Once the exams got over, I started preparing to return to my home in Bhopal and wrote a letter to my mother and informed her. On the day of journey, I boarded an Express Train from New Delhi Railway Station at 7 in the morning and reached Bhopal Railway Station at 4 pm on the same day. Our car driver had come to receive me. At 5 pm, I was at home.It was summer and was very hot. As soon as I reached patio our maid 'Jaanki' opened the door and greeted me. Drawing room cooler soothed my mind. I felt silence at home. Till now, Mom would have welcomed me with words - “Oh! Son, u came”.Housemaid Jaanki came and said - “Have bath. Tea is ready”. I ordered her to bring tea and said - “I’ll have tea before shower”. I thought Mom would be sleeping in her room. I went to have bath and got dressed. Then Jaanki asked if she can serve the breakfast but I asked her to awake Mom first.She told me that Mom has gone to Baitul Valley. It was being ten days since she was not at home. Jaanki said - “Ma’am has wrote a letter for you.”I asked - “Where is that letter? Show me.”She went to Mom’s room and I followed her. She picked up the letter lying on the table and handed it to me. I started reading the letter:“Dear Babu (My Name),I got to know that you are coming home from Delhi. I am leaving for Baitul Valley due to some reason and have to stay there for some days. After reaching home, you too come here.Rest is fine. Your Mom”
What could be the reason that Mom went to a lonesome place leaving her home behind? I was in a doubt after reading the letter. If Dad were out of town, maybe she was needed there for superintendence. But Dad was never confident about Mom’s management.Once I thought she might have been there because it was too hot here. But I guess I was wrong as it was mentioned in the letter that she had to leave due to some reason. It was better not to predict. I stood up to ask Jaanki and all of a sudden my eyes were stuck on some dresses hanging on the rack.There were some beautiful design green scarf, long skirts and loose blouses. Then I saw slippers and sandles. It seemed that we had some guest. All slippers and clothes were seemed to be of a young lady.Mom used to keep the cupboard’s key below the bed’s mattress. I took the keys from there and opened the cupboard and was surprised on seeing literature books. In a meanwhile, Jaanki had served the breakfast and asked me to come. While eating I asked Jaanki if we had guest at home. In a reply to this, she narrated a long story -Last month Mom and Dad visited Baitul Valley. My Mom met ‘Narmada’ over there. She is a grand daughter of the laborers’ incharge. Narmada had pricked her leg on a thorn. When she tried to scratch it, pus oozed out. Her foot swelled up. Mom got acquainted with this incident and brought Narmada along with her for the treatment.Mom was fascinated by her playful, mercurial behavior, harmonic sweet voice, beauty, black eyes and long hair. Mom treated Narmada as her daughter on her cleanliness and way of living.Mom loved her (Narmada) cooking and she became Mom’s family member in a very short span of time. Once Narmada expressed that she was missing Baitul valley and would like to go there. Mom asked Narmada if she would like to come back to Bhopal? “Definitely, only if Grandpa gives me permission”- said Narmada. That is why Mom personally went to see her off and she was with her for the past ten days.Narmada was born and grown up in a labor family. Four years ago, her parents died in an accident during digging a mound of soil. It was a turning point of her life. On seeing her condition, a couple who were doctor by profession, gave her shelter. With this, she had notable changes in her way of living. Two years later, that couple shifted abroad and she again returned to her grandfather’s cottage. I was amazed on having brief introduction of Narmada. After dinner, I lay down on bed and started thinking about Narmada.‘Narmada’ - I have heard this name several times earlier as well. Undoubtedly, she was an innocent girl, but she was very beautiful and attractive too, I had heard so.Jaanki told about Narmada in a coquettish manner and actually whatever she had said was true. My guess was all correct. I fell asleep thinking about Narmada.

 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on June 10, 2015 22:53

May 13, 2015

May 9, 2015

March 17, 2015

रिज़र्व बैंक की भूमिका



बैंकिंग सुविधा आज के परिवेश में सफल योजना मानी जाती है. आज देशभर में सौ से अधिक बैंकों की स्थापना हो चुकी है तथा बैंकों की लाखों शाखाएं देशभर में कार्य कर रही हैं. रिज़र्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल सन्‌ 1935 को एक अंग्रेज़ द्वारा की गयी थी. 
 इस बैंक का मुख्य कार्यालय भारत देश की वाणिज्य राजधानी मुंबई में है. बैंक का विशालकाय भवन सम्पूर्ण देश के वित्त, अर्थ एवं व्यापार को चलाता है अर्थात् देश के हर छोटे-बड़े बैंकिंग खाते रिज़र्व बैंक के पब्लिक डीलिंग कक्ष से गुज़रते हैं. भारत देश के बड़े–बड़े शहरोंमें रिज़र्व बैंक की शाखाएं हैं.  यह निश्चित है कि रिज़र्व बैंक की भूमिका बैंकिंग क्षेत्र में विशिष्ट रूप से मानी जाती है. रिज़र्व बैंक बहुत सारे काम करता है, परन्तु सबसे बड़ा महत्व का काम है रुपये छापना और उसे जारी करना. परन्तु इस कार्य के लिए रिज़र्व बैंक को अपनी कस्टडी में विशिष्ट प्रकार की रकम, सोना व विदेशी मुद्रा डिपाज़िट के रूप में रखनी पड़ती है. इसका निर्णय बैंक सदस्यों एवं बोर्ड द्वारा 1957में लिया गया. इसी कारण इस बैंक पर अन्य बैंकों को विश्वास करना पड़ता है जबकि यह सारा कार्य भारत सरकार के अधीन है और भारत सरकार इसके लिए एक गवर्नर नियुक्त करता है. जिस दिन इस बैंक की स्थापना हुई थी उस दिन इस बैंक के पहले गवर्नर एक अंग्रेज़ व्यक्ति नियुक्त हुए थे. उनका नाम था ‘सर ऑस्बॉर्न स्मिथ’. 

उसके तीन वर्ष बाद अर्थात् सन्‌ 1938में बैंक ने नोटों का चलन कैसे अमल में लाया जाए इस पर निर्णय लिया और बाद में रुपये छापने लगे. पश्चात् लोगों को धन की महत्ता समझ में आने लगी. परन्तु इसका विपरीत परिणाम होने लगा. अगले सात वर्षों में अर्थात् सन्‌ 1945 में देश के धनी परिवार सट्टेबाज़ी करने लगे और सट्टेबाज़ी का प्रमाण बढ़ता गया जिसमें रुपयों का काला बाज़ार होने लगा. इसके लिए रिज़र्व बैंक के बोर्ड ने पर्याप्त उपाय सोचकर उचित निर्णय लिया और जनवरी 1946 में बाज़ार में चलने वाले 500, 1000 व 10,000 के बड़े नोट बंद कर दिए गए. उस समय अफरा-तफरी मच गयी. परन्तु काला बाज़ार, सट्टेबाज़ी तथा लोगों द्वारा रुपयों के प्रति बेजवाबदारी ख़त्म हुई. 
उसके बाद बैंक के सामने दो प्रश्न खड़े हो गए – एक अपनी शाखाओं का राष्ट्रीयकरण और दूसरा रुपयों का अवमूल्यन. इस आपाधापी में उप बैंक खोलने का प्रस्ताव सामने आया. सन्‌ 1949 में बैंक ने अपना राष्ट्रीयकरण घोषित किया तथा कुछ प्रतिशत से रुपयों का अवमूल्यन भी किया गया.
रिज़र्व बैंक के इतिहास में यह लिखा हुआ है कि सन्‌ 1960 में बड़ी पूँजी वाली लक्ष्मी बैंक का दिवाला निकल गया और वह डूब गयी. जब बड़ी बैंक डूब गयी तो उसका धरातल देखकर उससे छोटी अनेक बैंक भी डूबने लगीं. रिज़र्व बैंक के अधिकारियों की समझ में आ गया कि उसका दीवाला न निकले, क्योंकि रिज़र्व बैंक सभी बैंकों का स्टैंड था. इसलिए रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों से अपने पास कालावधि के आधार पर डिपाजिट व्यवस्था आरम्भ करने के आदेश दिए और उस पूँजी पर बीमा सुविधाएं प्रदान की जाने लगीं. 1960 से लेकर 1968 तक 200 से अधिक संख्या में छोटी बैंक डूब गयीं थीं. इसमें जनता का हित देखकर दूसरी बड़ी बैंकों में छोटी बैंकों ने विलय किया. परन्तु इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का ही रहा था. रही-सही बैंकों का विकास देखकर एवं बैंकों का तालमेल देखकर जुलाई 1969 में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ. राष्ट्रीयकरण होने के बाद राष्ट्रीय बैंकों का विस्तार होने लगा.
धीरे-धीरे देश का विकास होने लगा. इससे पहले भारत के लोग बैंकिंग व्यवस्था को समझ नहीं पाये थे. परन्तु जबसे बैंकों में व्यक्तिगत बचत खाते खुलने लगे तब से लोगों का पैसा बैंकों में जमा होने लगा. ईमानदार एवं सभ्य ग्राहकों को ऋण की सुविधाएं प्राप्त होने लगीं. यह व्यवस्था वाहन खरीदने के लिए की जाने लगीं. जिससे ऑटो कारखानों का उत्पादन बढ़ने लगा. पर तुरंत ही खनिज़ तेलों की कीमतें बढ़ने लगीं. बैंकों की भाषा में कॉल मनी के रेट भी बढ़ने लगे. परन्तु इसे नियंत्रण में लाया गया. 
इस तरह रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया समाज के लिए एवं देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है. रिज़र्व बैंक को 80 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं. वित्तीय क्षेत्र में 80 वर्ष का यह प्रतिष्ठान आज पूरे भारत देश में स्तम्भ की भाँती खड़ा है और इस स्तम्भ से हम सभी व्यक्तिगत लाभ उठा सकते हैं. यदि ऐसे संस्थान से हम किसी भी प्रकार से अनभिज्ञ हैं तो यह हमारी अज्ञानता है.
 'अभिव्यक्ति' पुस्तक से
- साहित्यकार लक्ष्मण राव 
1 like ·   •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on March 17, 2015 05:42

March 2, 2015

पर्यटन स्थल मांडू - रानी रूपमती एवं बाज़ बहादुर की अमर प्रेम कथा का साक्षी



यदि हम राज्यों की धरोहर एवं पर्यटन क्षेत्र की चर्चा करें तो हमारे देश के राज्य सम्पन्न संस्कृति से भरे-पूरे राज्य मने जाते हैं. हर राज्य की अपनी संस्कृति व भाषा है और इसी के आधार पर राज्य की पहचान मानी जाती है. मध्य प्रदेश विकासशील राज्य माना जाता है. परन्तु किसी भी राज्य की विरासत व पहचान बदल नहीं सकती . पर्यटन क्षेत्र व पर्यटन स्थल नष्ट नहीं हो सकते. ऐसा ही एक स्थान मध्य प्रदेश में है, जिसका नाम है - ‘मांडू’.
कहा जाता है कि मांडू मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है जिसका सौंदर्य देखते ही बनता है. मांडू की हरी-भरी धरती गर्मियों के मौसम में और निखर जाती है. इसकी एक विशेषता यह भी है कि यहां का पर्यटन स्थल खंडहरों से बना है और उन खंडहरों से एक ऐसी सुन्दर स्त्री की प्रेम कहानी झलकती है जिसके प्रेम की दूर-दूर तक चर्चा है. उस स्त्री का नाम है ‘रानी रूपमती’. रानी रूपमती के किस्से मध्य प्रदेश की धरती पर विश्वास एवं सम्मान के साथ सुने जाते हैं.
देशी-विदेशी पर्यटक जब मांडू के लिए चल पड़ते हैं तब मार्गदर्शन करने वाले गाइड सबसे पहले रानी रूपमती की प्रेम कहानी आरम्भ करते हैं क्योंकि मांडू का दूसरा नाम रानी रूपमती की प्रेम कहानी है. रानी रूपमती व ‘बाज़ बहादुर’ की प्रेम कहानी अर्थात पत्थरों एवं खंडहरों से एक ऐतिहासिक अमर प्रेम कहानी उभर कर सामने आती है. ऐतिहासिक पत्थरों से बने बड़े-बड़े दरवाज़े पर्यटकों कास्वागत करते हैं, तब ऐसा लगता है कि जिस समय पूरे स्थल के बाँध का काम चल रहा होगा तब के इंजीनियर, मिस्त्री व मज़दूर कैसे होंगे? आज तो ऐसे इंजीनियर दिखाई नहीं देते. क्योंकि विशालकाय महलों का निर्माण तो बंद हो गया है. बारह फुट से ऊँचें किसी इमारत के दरवाज़े नहीं हैं.
उस समय के शासक भी समृद्ध शासक होते थे. कोई भी काम करते थे तो इतिहास रचने के लिए करते थे. महल बनाने और वहां रहने का स्थान एकांत तथा पहाड़ी क्षेत्र को चुनते थे जहां जनसाधारण रहने के लिए न पहुंचे.
जून महीने में जब बरसात होती है तो उस बरसात का रंग जुलाई महीन में दिखाई देता है और पूरे मांडू क्षेत्र में हरियाली छा जाती है और इस हरियाली का आकर्षण यहां आने वाले पर्यटक, विशेष रूप से प्रेमी जोड़े बाज़ बहादुर व रानी रूपमती के चर्चे में खो जाते हैं. इसी कारण आषाढ़ व श्रावण मास में यहां पर्यटकों का मेला सा लगा रहता है. 
इतिहास के पृष्ठों में यह भी लिखा है कि किसी समय मालवा नाम का एक राज्य था और उस राज्य की राजधानी मांडू नगर था. यहां का राजा बादशाह बाज़ बहादुर के नाम से प्रसिद्ध था. बड़ी-बड़ी प्रेम कहानियां जैसे – लैला-मजनूँ, हीर-रांझा व रोमियो-जूलिएट प्रसिद्द हैं, इसी तरह इस मालवा राज्य में बादशाह बाज़ बहादुर की प्रेम कहानी प्रसिद्ध है. रूपमती नाम की बहुत सुन्दर स्त्री से बाज़ बहादुर का प्रेम हो जाता है. पहले वो राजा की प्रेमिका थी और बाद में राजा की पत्नी बनकर रानी बन गयीं. बाज़ बहादुर व रानी रूपमती में अटूट प्रेम था, यह मालवा के लोक गीतों में झलकता है.
रानी रूपमती के लिए उनके नाम से एक महल भी बनवाया गया था. ऊंची पत्थर की चट्टान जिसकी ऊंचाई 400 मीटर है, ऐसे स्थान पर बाज़ बहादुर ने अपनी रानी का महल बनवाया था जिससे रानी को कोई देख भी न सके. ऐसा भी कहा जाता है कि उस महल से चारों तरफ का नज़ारा बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है. रानी रूपमती अपने महल से दूर से बहती हुई नर्मदा नदी की बहती जलधारा की खूबसूरती को निहारती थीं. यह बताया जाता है कि रानी के आदेश व इच्छानुसार बाज़ बहादुर के महल का एक-एक डिज़ाइन तैयार करवाया गया था. इतिहास के पन्नों में यह भी लिखा है कि सन्‌ 1561 में मुग़ल बादशाह अकबर की सेना के जनरल आदम खान ने मालवा पर आक्रमण किया और बाज़ बहादुर को पराजित कर दिया था. उस अवस्था में रानी रूपमती को खोज निकाला गया क्योंकि रानी रूपमती की सुंदरता की खबर शत्रुओं को भी थी. रानी रूपमती शत्रुओं के हाथ लग गयी, परन्तु रानी रूपमती ने शत्रुओं के आगे समर्पण न करते हुए प्राण त्याग दिए. इसी घटना के साथ रानी रूपमती व बाज़ बहादुर की प्रेम कहानी अमर हो गयी. 
मांडू में देखने योग्य और भी स्थान हैं जैसे कि जहाज़ महल, हिंडोला महल, होशंग शाह का मक़बरा, नीलकंठ शिव मंदिर, वास्तुकला से निर्मित जामी मस्जिद. यही मांडू की ऐतिहासिक धरोहरें हैं.
- -    वैचारिक रचना दृष्टिकोण से, पृष्ठ संख्या 61 - 64
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on March 02, 2015 05:07

February 3, 2015

!! ENTER TO WIN A COPY OF THIS NOVEL !!



BOOK GIVEAWAY FOR NARMADA
Enter to win 1 of 4 copies available 
जब बाबू छुट्टियों में अपने घर भोपाल पहुँचता है तब पहली बार नर्मदा जैसी सुन्दर ग्रामीण लड़की को देखकर उसे नर्मदा से प्रेम हो जाता है और वर्षा जैसी पढ़ी–लिखी व आधुनिक विचारों वाली शहर की लड़की को वह भूल जाता है. नर्मदा को भी धीरे–धीरे बाबू से प्रेम होने लगता है.

परन्तु वर्षा बाबू का पीछा नहीं छोड़ती. वर्षा से बाबू का मिलना-जुलना, उसका बाबू के घर पर आना नर्मदा को अच्छा नहीं लगता. इसी बीच नर्मदा के परिजनों में नर्मदा का विवाह अपनी ही जाति के लड़के ‘गोवर्धन’ से करने की चर्चा होने लगती है. जब बाबू को यह पता लगता है तो उसे बहुत दुःख होता है और नर्मदा को खोने का भय उसके मन में पनपने लगता है.

उपन्यास की भाषा सरल है तथा समाज को प्रेरणा व दिशा देने में समर्थ है. अंतिम पृष्ठ तक पाठकों को बांधकर रखना उपन्यास की विशेषता है.

नर्मदा’ – यह उपन्यास मध्य प्रदेश के बैतूल घाटी की एक सुन्दर ग्रामीण युवती के जीवन का मार्मिक चित्रण है. ‘बाबू’ दिल्ली के आई.आई.टी. से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और उसका सारा आकर्षण ‘वर्षा’ के लिए होता है क्योंकि इनके परिवारों में इन दोनों के विवाह के विषय में चर्चा चल रही है.
Follow the link to enter this book giveaway:

https://www.goodreads.com/giveaway/show/124795-narmada
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on February 03, 2015 20:24