Tuktuk ki rail Quotes

Rate this book
Clear rating
Tuktuk ki rail Tuktuk ki rail by Harjeet Khanduja
4 ratings, 5.00 average rating, 1 review
Tuktuk ki rail Quotes Showing 1-8 of 8
“कुछ बदलने के लिए,
हर पल मनाना ज़रूरी है।
और हर ख़ुशी,
बिना अपनों के अधूरी है।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail
“प्यार तो अमर है, उमंग है, आशा है।
इंसानियत से अच्छी इसकी परिभाषा है।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail
“गर्ल फ़्रेंड बोली
क्या तुम मेरे लिए ताज महल बनवाओगे।
हमने कहा
ताज महल के बारे में जान के क्या करेगी।
ताज महल तो तब बनवाएँगे जब तू मरेगी।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail
“प्रिय, इसके आगे कुछ मत कहना।
चाँद माँगा है, चाँद पर ही रहना।
क्योंकि अगर तू धरती पर घर बनाने को कहेगी।
तो मैं तेरी फ़रमाइश पूरी नहीं कर पाऊँगा।
नौकरी वालों की ज़िंदगी निकल जाती है।
मैं बेरोज़गार कहाँ से घर बनाऊँगा।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail
“मैं अपनी पत्नी से बहुत डरता हूं।
सारे कर्म उसके कहे अनुसार करता हूँ।
दुनिया इसे अच्छा नहीं मानती है।
पर क्या करूँ मित्रों
मेरी पत्नी जूडो कराटे जानती है।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail
tags: humor
“हमने कहा छोटू इस युग में पढ़ना ज़रूरी है।
बिना शिक्षा के तो मानो ज़िंदगी अधूरी है।

वो बोला,
मेरा मा टर भी मुझे यही समझाता था।
खुद टूटी साइकल से स्कूल आता था।

अगर बचपन के मन में,

Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail
“जहाँ कमर टूट जाती है
एक बच्चे को पढ़ाने में।
सदियाँ लगेंगी उस देश को
साक्षर बनाने में ।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail
“जैसे दिल के रोने से
आँख है नम नहीं होती।
शेयर बाज़ार चढ़ने से
ग़रीबी कम नहीं होती।”
Harjeet Khanduja, Tuktuk ki rail