फीकी Quotes

Rate this book
Clear rating
फीकी : A collection of hindi lines (Hindi Edition) फीकी : A collection of hindi lines by Virat Nimesh
13 ratings, 4.38 average rating, 10 reviews
फीकी Quotes Showing 1-16 of 16
“Ishq badhte badhte junoon bann gaya,
Aur junoon kisne samjha hai.”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“वक़्त की ओस



हूँ यहीं कहीं
बेतहाशा मोहब्बत में लिपटा हुआ
आसमान के पार जितना दूर है दिल मेरा
इल्म है किसको मेरे सिवाए,
की धड़क रहा हैं जो दिल यहाँ,
यह दिल यहाँ है कहाँ।

ज़िंदा कर लिया करता हूँ उसको
वो जो अब यहाँ है नहीं,
वो है
पर यहाँ नहीं।
वो मेरी याद में।
‘शायद’


हवाएं लाती हैं कुछ पेह्गाम उसके
वक़्त की ओस में लिपटे हुए
धुंधले शीशे सी चाहत है उसको।
मैं जैसा सोचा करता हूँ ,
वो अब भी वैसा है।


क्या तुमने भी कभी वक़्त की ओस को देखा है।”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
tags: time
“एक नदी का इंतज़ार है
उसमे डूब जाने की जुस्तुजू है”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“ख्यालों को नींद बुलाती ही नहीं
इनके साथ में मुझे भी जागना पड़ता है”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“मैं एक निर्मोही अंत हूं
पर ज़रूरी हूं बहुत”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“आखरी हार हमेशा मोहब्बत ही होती है
पहली जीत हमेशा मोहब्बत ही होती है”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“जिन्होंने मुड़ के देखा
वो भी बेकार ही थे”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“एक मुलाक़ात बाक़ी है
सारे नाकामयाब आशिक़ ये ही सोचते रहे”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“थोड़ी सी देर कितना वक़्त होता है
मुझे लगता है पूरी ज़िन्दगी होता है”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“तूने देखे होंगे बहुत से अंगारे
मैं वो हूँ जिससे तेरा हाथ जला था”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“इस दुनिया से खुद का वास्ता ढूंढता रहता हूँ
शायद मेरी ज़िन्दगी ये ही है”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“बूँद बूँद से सागर बनता हैं
मैं सागर से बूँद हो के ही बना”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“माना की दूरियां हैं अब
पर ये भी समझ की फासले मैंने नहीं चाहे कभी”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“ऊपर देख के किस से बातें करता रहता है
सब ठीक तो है ना”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“ज़िंदा कर लिया करता हूँ उसको
वो जो अब यहाँ है नहीं,
वो है
पर यहाँ नहीं।
वो मेरी याद में।
‘शायद”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines
“मैं कितनी भी कोशिश करू वो नहीं बन सकता
मैं नहीं वो बन सकता कितनी भी कोशिश करू”
Virat Nimesh, फीकी : A collection of hindi lines