रश्मिरथी
Rate it:
12%
Flag icon
ब्राह्मण का है धर्म त्याग, पर, क्या बालक भी त्यागी हों?
13%
Flag icon
रण केवल इसलिए कि वे कल्पित अभाव से छूट सकें, बढ़े राज्य की सीमा, जिससे अधिक जनों को लूट सकें।
14%
Flag icon
तबतक पड़ी आग में धरती, इसी तरह अकुलायेगी,
14%
Flag icon
भूप समझता नहीं और कुछ छोड़ खड्ग की भाषा को।
14%
Flag icon
नृप-समाज अविचारी है,
14%
Flag icon
वही उठा सकता है इसको, जो कठोर हो, कोमल भी, जिसमें हो धीरता, वीरता और तपस्या का बल भी।
14%
Flag icon
वीर वही है जो कि शत्रु पर जब भी खड्ग उठाता है, मानवता के महागुणों की सत्ता भूल न जाता है।
15%
Flag icon
“नहीं पूछता है कोई, तुम व्रती, वीर या दानी हो? सभी पूछते मात्र यही, तुम किस कुल के अभिमानी हो? मगर, मनुज क्या करे? जन्म लेना तो उसके हाथ नहीं, चुनना जाति और कुल अपने बस की तो है बात नहीं।
15%
Flag icon
“कौन जन्म लेता किस कुल में? आकस्मिक ही है यह बात, छोटे कुल पर, किन्तु, यहाँ होते तब भी कितने आघात!
17%
Flag icon
“सहनशीलता को अपनाकर ब्राह्मण कभी न जीता है, किसी लक्ष्य के लिए नहीं अपमान-हलाहल पीता है। सह सकता जो कठिन वेदना, पी सकता अपमान वही, बुद्धि चलाती जिसे, तेज का कर सकता बलिदान वही।
18%
Flag icon
प्रस्तुत हूँ, दें शाप, किन्तु, अन्तिम सुख तो यह पाने दें, इन्हीं पाद-पद्मों के ऊपर मुझको प्राण गँवाने दें।”
18%
Flag icon
देखे अगणित शिष्य, द्रोण को भी करतब कुछ सिखलाया, पर, तुझ-सा जिज्ञासु आजतक कभी नहीं मैंने पाया।
19%
Flag icon
‘माना लिया था पुत्र, इसीसे प्राण-दान तो देता हूँ, पर, अपनी विद्या का अन्तिम, चरम तेज, हर लेता हूँ, सिखलाया ब्रह्मास्त्र तुझे जो, काम नहीं वह आयेगा, है यह मेरा शाप, समय पर उसे भूल तू जायेगा।”
19%
Flag icon
इस महेन्द्र-गिरि पर तुमने कुछ थोड़ा नहीं कमाया है, मेरा संचित निखिल ज्ञान तूने मुझसे ही पाया है।
19%
Flag icon
नयी कला, नूतन रचनाएँ, नयी सूझ, नूतन साधन, नये भाव, नूतन उमंग से, वीर बने रहते नूतन।
19%
Flag icon
अच्छा, लो वर भी कि विश्व में तुम महान् कहलाओगे, भारत का इतिहास कीर्त्ति से और धवल कर जाओगे।
20%
Flag icon
अब जाओ तुम कर्ण! कृपा करके मुझको निःसंग करो, देखो मत यों सजल दृष्टि से, व्रत मेरा मत भंग करो।
21%
Flag icon
सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं।
21%
Flag icon
कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में? खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़।
21%
Flag icon
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।
21%
Flag icon
गुण बड़े एक से एक प्रखर, हैं छिपे मानवों के भीतर, मेंहदी में जैसे लाली हो, वर...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
21%
Flag icon
मेंहदी जब सहती है प्रहार, बनती ललनाओं का सिंगार। जब फूल पिरोये जाते हैं, हम उनको गले लगाते हैं।
21%
Flag icon
जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया।
21%
Flag icon
जब विघ्न सामने आते हैं, सोते से हमें जगाते हैं, मन को मरोड़ते हैं पल-पल, तन को झँझोरते हैं पल-पल। सत्पथ की ओर लगाकर ही, जाते हैं हमें जगाकर ही।
21%
Flag icon
वर्षा, अन्धड़, आतप अखण्ड, पौरुष के हैं साधन प्रचण्ड।
22%
Flag icon
“दो न्याय अगर, तो आधा दो, पर, इसमें भी यदि बाधा हो, तो दे दो केवल पाँच ग्राम, रक्खो अपनी धरती तमाम।
22%
Flag icon
जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।
22%
Flag icon
“ज़ंजीर बढ़ा कर साध मुझे, हाँ-हाँ, दुर्योधन! बाँध मुझे।
22%
Flag icon
“यह देख, गगन मुझमें लय है, यह देख, पवन मुझमें लय है, मुझमें विलीन झङ्कार सकल,
22%
Flag icon
मुझमें लय है संसार सकल। अमरत्व फूलता है मुझमें, संहार...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
22%
Flag icon
“उदयाचल मेरा दीप्त भाल, भूमण्डल वक्षस्थल विशाल, भुज परिधि-बन्ध को घेरे हैं, ...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
23%
Flag icon
दिपते जो ग्रह-नक्षत्र-निकर, सब हैं मेरे...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
23%
Flag icon
“दृग हों तो दृश्य अकाण्ड देख, मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख, चर-अचर जीव, जग क्षर-अक्षर, ...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
23%
Flag icon
शत कोटि सूर्य, शत कोटि चन्द्र, शत कोटि सरित, सर,...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
23%
Flag icon
ज़ंजीर बढ़ाकर साध इन्हें, हाँ-हाँ, दुर्योधन! बाँध इन्हें।
23%
Flag icon
यह देख, जगत् का आदि-सृजन, यह देख, महाभारत का रण; मृतकों से पटी हुई भू है, पहचान, कहाँ इसमें तू है
23%
Flag icon
मुट्‍ठी में तीनों काल देख, मेरा स्वरूप विकराल देख। सब जन्म मुझी से पाते हैं, फिर लौट मुझी में आते हैं।
23%
Flag icon
“बाँधने मुझे तो आया है, ज़ंजीर बड़ी क्या लाया है?
23%
Flag icon
सूने को साध न सकता है, वह मुझे बाँध कब सकता है?
24%
Flag icon
आखिर तू भूशायी होगा, हिंसा का पर, दायी होगा।”
24%
Flag icon
केवल दो नर न अघाते थे, धृतराष्ट्र-विदुर सुख पाते थे। कर जोड़ खड़े प्रमुदित, निर्भय, दोनों पुकारते थे ‘जय-जय!’
24%
Flag icon
हरि बड़े प्रेम से कर धर कर, ले चढ़े उसे अपने रथ पर।
24%
Flag icon
“मैंने कितना कुछ कहा नहीं? विषव्यंग्य कहाँ तक सहा नहीं? पर, दुर्योधन मतवाला है, कुछ नहीं समझनेवाला है।
24%
Flag icon
“हे वीर! तुम्हीं बोलो अकाम, क्या वस्तु बड़ी थी पाँच ग्राम? वह भी कौरव को भारी है, मति गयी मूढ़ की मारी है।
25%
Flag icon
“पा तुझे धन्य है दुर्योधन, तू एकमात्र उसका जीवन। तेरे बल की है आस उसे, तुझसे जय का विश्वास उसे।
25%
Flag icon
क़िस्मत के फेरे में पड़कर, पा प्रेम बसा दुश्मन के घर।
25%
Flag icon
निज बन्धु मानता है पर को, कहता है शत्रु सहोदर को।
25%
Flag icon
चल होकर संग अभी मेरे, हैं जहाँ पाँच भ्राता तेरे।
25%
Flag icon
बिछुड़े भाई मिल जायेंगे, हम मिलकर मोद मनायेंगे।
25%
Flag icon
“पद-त्राण भीम पहनायेगा, धर्माधिप चँवर डुलायेगा। पहरे पर पार्थ प्रवर होंगे, सहदेव-नकुल अनुचर होंगे।
« Prev 1 3