Lalit Bhatt's Blog, page 8
May 21, 2018
समझ का फेर
हर तरफ धुआं फैला है मैं उसे आसमान समझ बैठा जिंदगी को खतम कर देती है मौत मैं उसे निरवाण समझ बैठा पंछी उड़ते हैं आसमान में शिकारियों से छुपते फिरते अनन की तलाश में मैं उसे आजादी समझ बैठा कहते हैं अनुशासन रहेगा अगर कोई ऊपर जाती का और कोई नीची जाती का होगा मैं उसे समाज समझ बैठा भूखे रहोगे तो पुणय मिलेगा खाओगे तो मिलेगा पाप इन विचारों से मरता मारता मनुषय मैं उसे
Published on May 21, 2018 05:52
May 20, 2018
कठपुतलियाँ
कभी आपने कठपुतलियों का नाच देखा है। इंसान उँगलियों में धागा लपेटे एक रंगीन दुनिया बनाता है जहाँ अकसर सब खुश रहते हैं अगर दुःख हो तो भी अंत तक आते आते सब सुखद और मंगलमय हो जाता है फिर धयान हटता है और नजर टिकती है उस धागे के पीछे के इनसान पर उसकी उँगलियों में लकीरें हैं उसकी किसमत ऊकेरी हुई हैं उस पर उन उंगलयों के पीछे हाथ है जो पूरा रंगमंच सजाता है उन हाथों को
Published on May 20, 2018 00:01
May 19, 2018
The world
It's a strange strange world For no reason It gives a different life To all around I woke up everyday morning If I am rich I look for more money All the day throughout I live in a glass facade Inside everything is for me I have my own sun and moon Earth rotates around me If I am poor I wish the rich waste more So I can find my morsel in their residue Life is today for me If
Published on May 19, 2018 23:13
May 12, 2018
नेताजी ठेंगा राम
ठेंगा राम शहर के जाने माने नेता हैं | फ़िलहाल शहर का राजय के विधानसभा में भी परतिनीधितव करते हैं | वैसे उनका नाम ठेंगा राम नहीं है मगर शहर की आम बोलचाल की भाषा में इसी नाम से जाने जाते हैं | असली नाम कया है ये महतवपूरण भी नहीं इस कहानी के लिए | नाम पड़ने की भी एक खास वजह है | चुनाव से पहले राम राम करते हैं और चुनाव के बाद ठेंगा दिखा देता हैं | शहर के पास बहुत विकलप भी नहीं हैं | अगर ठेंगा
Published on May 12, 2018 05:45
May 10, 2018
I saw death
I saw death It was drop dead As dead as it could be It was black or white Color does not matter It was hot or cold Temperature does not matter It has a smell Which was not pleasant But it didn't matter Everything around it Be it humans or birds Animals or buildings It didn't matter The death woke up The life slept. Poems
Published on May 10, 2018 02:17
April 13, 2018
एक अश्क
एक अशक गिरा आखँ के कोने से वो ऑंसू नहीं आइना था सरपट दौड़ी वह बूँद कहीं कोई अतकार न कर दे वो जिसम ठंडा पड़ चुका था आतमा पहले ही मर चुकी थी अब जिसम भी मर गया था बस हाड़ मांस बाकी था फिर सेना निकली बड़े बड़े बलवानों की राषटर जाती धरम के पहने जिनहोंने मुखौटे थे अरमान थे उन आँखों में शैतान थे इन आँखों में फिर जिंदगी हार गयी हम अफ़सोस करते रहे
Published on April 13, 2018 00:11
April 10, 2018
नटखट छोटा बच्चा हूँ मैं
नटखट छोटा बचचा हूँ मैं यो यहाँ मत जाओ वहाँ मत जाओ ये मत करो वो मत करो ये मत बोलो वो मत बोलो इतनी चूं चा में तो बस रो लो नटखट छोटा बचचा हूँ मैं यो रोटी दाँतों में चुभती सबजी गले में दरद करती चावल की शकल नहीं पसंद चॉकलेट है कोई कयों नहीं लाता p.p1 {margin: 0.0px 0.0px 0.0px 0.0px; line-height: 18.0px; font: 16.0px 'Kohinoor
Published on April 10, 2018 07:44
April 1, 2018
अब मैं पल नहीं जीता हूँ
अब मैं पल नहीं जीता हूँ बस उनहें कैमरे में कैद कर लेता हूँ इस उममीद मैं की कभी भविषय में उन पलों को निकालकर जी लूँगा ऐसा अताह पलों का सागर इकठठा कर लिया है मैंने आज उस मोड़ पर खड़ा हूँ मैं जहाँ अनजियी जिंदिगी बड़ी है जिंदगी से एक समय था बस कुछ समय पहले जहाँ में पल जी लेता था खुश होता तो हँस लेता था गम होता तो रो लेता था आज तो मैंने बस जिंदगी इकटठी करी है
Published on April 01, 2018 10:50
March 19, 2018
Kings are Liars
He took a stick and put a cloth on it He raised it high and called it a flag Then he stood straight on his horse And waved his hand all around him This is the country we will make This is the promise of a dreamland We will go and conquer everyone And change future of our children Surrounding him are weary eyes Toiled hands and parched feet When the stomach remains empty Who
Published on March 19, 2018 21:32
March 10, 2018
Let's Kidnap the President
Human evolution has come a long way. We are on the verge of replacing ourselves with robots. Still, every other animal is in its primitive state with no intelligence developed to the level of human beings. What would happen if a set of monkeys again find the key to intelligence and become like humans? This book traces the journey of one such set of monkeys. How they evolve and where the
Published on March 10, 2018 07:39


