कभी आपने कठपुतलियों का नाच देखा है। इंसान उँगलियों में धागा लपेटे एक रंगीन दुनिया बनाता है जहाँ अकसर सब खुश रहते हैं अगर दुःख हो तो भी अंत तक आते आते सब सुखद और मंगलमय हो जाता है फिर धयान हटता है और नजर टिकती है उस धागे के पीछे के इनसान पर उसकी उँगलियों में लकीरें हैं उसकी किसमत ऊकेरी हुई हैं उस पर उन उंगलयों के पीछे हाथ है जो पूरा रंगमंच सजाता है उन हाथों को
Published on May 20, 2018 00:01