Kanika Sharma's Blog, page 6
May 12, 2021
Marc Antony’s Speech-2.0
Photo by Andrea Albanese on Pexels.comFriends, Indians, instagrammers
lend me your eyes.
I came here to bury common sense.
& not to praise the current government.
The evil that men do, lives after them.
Sadly their good is often ignored, and buried with their skeletons
So let the GOI be, the noble opposition hath told you , GOI is a dictator?
If it is so, its a grave fault.
And grievously had they paid for it.
Off course, the opposition is an honorable party.
All of them spotlessly noble.
But I have come today to burry common sense and not to praise GOI
The Government that wept when the poor had cried.
But the opposition says, GOI is a dictatorship and off course the opposition is a honorable party.
The government that strengthened India’s position globally, whose reputation was it ultimately?
Yet the opposition says, GOI is a dacoit
And of course, we all know the opposition is a very noble party.
I don’t disapprove of the opposition, I am sure its a very noble
But I speak of what I know, we all did love our nation once?
What stops us now to declare our love for it irrespective of our political alignment?
But I guess judgment is flawed, when men become too intellectual.
And some lose their judgment trying to be overtly secular.
But I came here to bury common sense, and not praise the GOI.
Bear with me, for my heart is with the tricolor that was forcibly brought down.
And I must silence, till it comes back to me.
May 9, 2021
Weekly Review #Kanikareviews

Welcome to the weekly review blog, where I introduce you to new books of upcoming authors every week. This week’s review is for the lovers of Self-Help books. This week, I’m going to review Laura Hancock’s motivational book titled “The Inner Wisdom”.
This is a self-help book, that like the name suggests, guides one to block out external noises and connect with one’s inner voice of wisdom. It is a positive psychotherapy guide with a holistic approach. To read the full review, check the #Kanikareviews segment.To check the Goodreads ratings of the book click here and for the Amazon ratings & Purchase link click here
May 5, 2021
International Harry Potter Day !




From Harry Potter fan
Dear Ms. Rowling, this my tribute to you as a Potterhead, a token of thanks for making me inclined towards writing.
My gratitude for keeping the child in me alive, for making me believe in magic
You taught me those who dont believe in magic, will never find it.
But I have axe to grind with you , mate.
I am still awaiting that Hogwarts letter , rightfully mine till date.
I wanted to meet in person the boy who lived,
the boy who was just like his father but had his mother’s eye.
In my bleak times , I wanted to hear from the headmaster so wise. “My child you will find light in the darkest of time, if you remember to turn on the lights”
I wanted to meet my favourite professor and profess that I believed in him, after all this time and ….will ALWAYS…
Ms. Rowling I hope you tell Hagrid it’s just about enough and that Hogwarts should now send me the letter that I deserve.
Sincerely,
A Potterhead
April 29, 2021
Irrfan !
Wo Roohdar tha aur Madari bhi !



English Medium Jurassic Park se Lekar Hindi Medium Pan Singh Tomar Tak… Qarib Qarib Sab kuch Hasil kiya usne. Apni talwar ka loha sab ko manwaya
Qissa toh behtareen tha uska… Slumdog se millionaire tak safar jo tay kiya usne..abhi uske Jazbe ka fasna aur bhi aana baki tha
Lekin qismat ke Karwan kuch aur tha manzoor, tha tumhaara na kassor ki maut ko tum the maqbool
Irrfan Hota jo tumhwre chahne walon ke hath le aate tumhe wapas, karne padte bhi jo sath khoon maaf
April 21, 2021
मैं अक्सर तुम्हे याद करती हूं।
Photo by Keegan Houser on Pexels.comमैं अक्सर तुम्हे याद करती हूं,
और जब करती हूं तो अपने आप से चंद सवाल करती हूं।
मैं अक्सर सोचती हूं कि तुम कैसे होगे?
क्या तुमने खाना खाया होगा।
जो खाया होगा तो क्या खाया होगा?
कि क्या आज भी तुम्हें मिल केक इतना ही पसंद होगा
और क्या आज भी बैंगन तुम्हें उतना ही गुस्सा दिलाता होगा?
मैं अक्सर तुम्हें याद करती हूं तुम्हारे बारे में सोचती हूं।
तुम क्या करते हो क्या, क्या आप भी रात भर ऑफिस का काम करते हो या थोड़ा आराम भी करते होंगे?
आज भी जब देश और दुनिया में कुछ बड़ा होता है, तो मैं अक्सर तुम्हें याद करती हूं।
सोचती हूं तुम होते तो इस बात पर क्या कहते हैं?
मैं कम लिखती हूं आज कल, पर जब लिखती हूं तब तुम्हें याद करती हूं।
सोचती हूं जो तुम होते तो इस लेख पर कितना गर्व करते, मेरे हर व्यंग पर तुम कितना हंसते।
मैं आज भी अक्सर तुम्हें याद करती हूं।।
जब जब मैं प्रतीक कुहाड़ को सुनती हूं,
तब तब मैं तुम्हें याद करती हूं।
हर वो पिक्चर जो हमने साथ देखी यह देखना चाहते थे,
जब वह देखती हूं तब तुम्हें याद करती हूं।
हर वह जगह जो हमने साथ घूमी या घूमना चाहते थे,
जब उसका जिक्र सुनती हूं तो तुम्हें याद करती हूं।
मैं अक्सर तुम्हें याद करती हूं।।
जब फोन खोल कर हमारी तस्वीरें देखती हूं,
तब अक्सर तुम्हें याद करती हूं।
ना चाहते हुए भी, जब तुम्हारे तो फिर, हमारी एल्बम, शादी का कार्ड और वह सुर्ख जोड़ा लाल देखती हूं, तो तुम्हे याद करती हूं।।
और फिर अक्सर यह सोचती हूं क्या यह चीजें तुम्हें भी यूं ही परेशान करती होंगी?
मैं अक्सर तुम्हें याद करती हूं।
मैं आज भी घंटों फोन की तरफ टकटकी लगाए देखती हूं।
शायद मैं अब भी तुम्हारा इंतजार करती हूं।
यह कॉल तुम अब किसी और को लगाते होगे शायद।
इस पर अब अधिकार तो नहीं मेरा, फिर भी ऐतराज़ रखती हूं।
मैं अक्सर आज भी तुम्हें याद करती हूं।।
जब तुम्हारे शहर का जिक्र सुनती हूं,
तो तुम्हें याद करती हूं।
किराए के उस घर को याद करती हूं,
हमारे प्यारे नन्हे कछुए को याद करती हूं।
किसी पुरानी चोट की तरह, हर बरसात करती हूं।
मैं अक्सर तुम्हें याद करती हूं।।
क्यों अंधेरे कोने में, जहां तुम्हारी यादें दफन है,
जब कभी उजाला करती हूं, तो तुम्हें याद करती हूं।
जब यादों का वह कोना भर जाता है, तब लिख लेती हूं।
जो तुम्हारा प्यार याद आता है, अक्सर पन्ने भर्ती हूं।
फिर जब उसका अंजाम याद आता है,
तब अक्सर उन्हें फाड़ देती हूं।
अजीब है वह डायरी मेरी,
भरी हुई है, और खाली भी।
मैं अक्सर तुम्हें याद करती हूं।।
मैं अक्सर तुम्हें याद करती हूं,
हर मौसम, हर माह करती हूं।
हां, फरवरी में कुछ खास करते हूं।
और जाट करती हूं, तब अपने आप से चंद सवाल करती हूं।।
मैं अक्सर सोचती हूं,
जो हमारे बीच सब ठीक होता, तो कैसा होता?
क्या चीज होती, जिससे, हमारे बीच सब ठीक होता?
मैं सोचती हूं, की क्या तुम भी मुझे यूं याद करते होगे?
क्या सब खत्म होने पर भी, वेदना का कोई तार तुम्हें मुझसे जुड़े होगा?
क्या मुझे फोन लगाते लगाते तुम्हारे हाथ भी अक्सर रूक जाते होंगे?
यह फर्क तुम्हें नहीं कुछ खास पड़ता होगा?
चाहने वाले से बड़ा, निभाने वाला होता है।
बस यही एक बात याद करके, मैं सब्र हर बार करती हूं।
मैं अक्सर तुम्हे याद करती हूं।।
मुझे नहीं पता, क्यों इतना सब होने पर भी,
मैं अब भी क्यों अक्सर तुम्हें याद करती हूं?
मैं दुआ में अब भी तुम्हारी खैरियत में पढ़ती हूं।
क्यों, यह हैरियत मैं अक्सर खुद पर करती हूं,
क्या मैं अब भी तुमसे प्यार करती हूं?
पता नही! पर मैं अक्सर तुम्हे याद करती हूं।।
तनहाई में, रात में, ख्वाबों में,
दरकार यह कई बार करती हूं,
एक दिन तो ऐसा आएगा,
तेरा चेहरा नजर से उतर जाएगा,
जब तस्वीरें खाली काव्य रह जाएंगी।
जब मैं आंख बंद करूंगी तो चैन से सो पाऊंगी।
बस इस उम्मीद में जीती हूं।
पर तब तक के लिए मैं अक्सर तुम्हे याद करती हूं।।
April 20, 2021
Weekly Review #Kanikareviews

Welcome to the weekly review blog, where I introduce you to new books of upcoming authors every week.
This week’s book is “Cherry Plum Anthology” By Meek. To know more about these collection of written thoughts and experiences click here to read full segment of #kanikareviews. To check the Goodreads ratings of the book click here and for the purchase link click here
April 14, 2021
घर छोड़ आई हूं
Photo by KEHN HERMANO on Pexels.comधुंधली सी स्मृतियां हैं बस,
पलों की खूबसूरती शायद घर छोड़ आई हूं|
खाना यहां भी ठीक ठाक बना लेती हूं,
पर वो अममा कें खाना के बाद उंगलिया चाटना शायद घर छोड़ आई हूं |
सर्दी हल्की होती है यहां,
तोह वो उनी पश्मीना की खुशबू शायद घर भूल आईं हूं।
हंसती यहां भी हूं लेकेइन,
वो ठहाके लगाना शायद घर छोड़ आई हूं।
गाने सुनती हूं यहां भी,
पर वो जगजीत सिंह की गाजल पर गुनगुना शायाद घर छोड़ आयी हूं।
नींद आ तोह जाती है यहां भी,
पर वो बेफक्री के खर्राटे शायद घर छोड़ आई हूं।
घूमने यहां भी जाती हूं पर वो बेफिक्री कहां,
वो दिल्ली जैसे आंखे बंद कर खर्चना , शयाद घर छोड़ आई हूं|
कुछ सपने है आंखो में, कुछ उमीदों का बोझ कंधो पर,
बस इीलिए घर छोड़ आई हूं, बस इीलिए घर छोड़ आई हूं
April 8, 2021
The Missing
MUMBAI SERIES : CHAPTER V
Mumbai the second home ……….?


Delhi ka ye photo , apna shehar chodkar jate wakt flight se har baar leti thi
Ajeeb rishta tha iss photo se, alag alag bhav man mein aate the, delhi ki iss jagmagati khubsurti par garav aur khushi, par sathi hi isse chodkar jaane mayusiyat, dil mein abhi se hi aglli baar ane icha aur tayari, aur dheron sawal, ki agli baar kab aaongi, aa bhi paongi ya nahi, kya kya badal gaya hoga tab yahan aur ghar par.
Phir kyu jab vapas hamesha ghar aane ko jab mumbai se chali, samadar kinare uski bhi jagmati khubsurti achi lagi?, mann mein vohi khushi aur garv ke bhav uske liye bhi kyu?
Mann mein vohi skuch sawa, kya yanan wapas aoongi kabhi, yahan ke pani-puri dubara kha paongi kabhi?
Kyu dur hatate hatate hatate bhi ,tu dil mein gahr kar gaya,
Kab kaise aur Kahan Mumbai tuhse bhi ek rishta jud gyaa, kyun tu apna na hote hu bhi apna sa ban agya?
April 5, 2021
Weekly Review #Kanikareviews
Welcome to the weekly review blog, where I introduce you to new books of upcoming authors every week.
This week’s book is “Love, Ladies & Siyappaa” By Jiganshu Sharma

To check the complete review of this book about woes and litanies of six women belonging to different age groups, socio-economic and religious background of modern India, check the Kanika Reviews Section here. To check the Goodreads ratings of the book click here and for the Amazon purchase link click here
The Loss
MUMBAI SERIES : CHAPTER VI
Photo by Keenan Constance on Pexels.comजब बस स्टॉप पर कोई जुगल जोड़ा हंसकर इशारों में कानो में निजी बातें करेगा तब वो चीज़ तुम्हे हमारे फक्कड़ मगर खुशहाल दिनों की याद दिलाएगी |
जब शाम को घर में घुसकर वो पनीर की सब्ज़ी की खुशबू तुम्हे ना सताएगी ये कमी तुम्हे मेरी याद दिलाएगी ||
वो मंदिर जाने से पहले नहाने के लिए डांटना, प्यार से टोकना, वह हर बात जो मैं तुम्हें कहती थी, वह कोई और कहेगा तो तुम्हें मेरी याद दिलाएगी |
जब कोई बच्चा भागकर यूँ छिपकली से डरेगा, उसकी वो मासूमियत भी तुम्हे मेरी याद दिलायेगी ||
जब जब तन्हा उदास और नाराज, मांगूगी खुदा से कि तुम्हें भी मेरी याद परेशान करें, तब तब तुम्हें मेरी याद सताएगी |
फिर खुद को समझा कर करूंगी यह दुआ की मेरी कभी ना याद सताए तुम्हें, ना आए मुझे याद कर तुम्हारे आंखों में आंसू कभी पर यह दिलदारी भी मेरी तुम्हें मेरी याद तो जरूर दिलाएगी ||
ऐसा नहीं है कि मुझे तुम्हारी याद नहीं आएगी |
जब भी अरमानों से सजे शादी के कार्ड को देखूंगी, मुझे तुम्हारी याद सताएगी ||
वो एक परफ्यूम की बोतल मैंने दी थी तुम्हें, यहां छोड़ कर चले गए तुम, वो हर बार मुझे तुम्हारी याद दिलाएगी |
जब कोई बैंगन बनाने पर मुझे नहीं रोकेगा, तब मुझे तुम्हारी याद आएगी ||
घर नामक जगह जो अब चारदीवारी रह गया है बस, जब अकेली बैठ उन दीवारों को देखूँगी तोह तुम्हारी याद सताएगी |
जब सोचूंगी इन तस्वीरों का क्या करूं जो ना फेंकते बनती है और ना देखते, उन् तस्वीरों के टूटे टुकड़े आंखों में जब चुभेंगे तब तब वो मुझे तुम्हारी याद दिलाएगी ||
शादी शब्द जो अब बेमाना सा होगया है मेरे लिए , वो जब किसी के न्योते में देखूँगी तोह तुम्हारी याद आएगी |
तुम्हारे वाले शैंपू की खुशबू जब कभी हवा में आएगी तब वो मुझे तुम्हारी याद दिलाएगी ||
जब-जब रातों को अकेले बैठकर सोचूंगी क्या तुम्हें मेरी याद नहीं आती होगी तब तब मुझे तुम्हारी याद सताएगी |
लेखिका हूँ मगर यह विडंबना है, कि अपने आंसुओं को रोक कर बैठी हूं | कुछ लिखती नहीं हमारे बारे में क्योंकि वह दिल का दर्द जब शब्दों के मोती बनकर बाहर निकलेगा तब वो मुझे तुम्हारी याद दिलाएगा ||
पर आज लिख रही हूं भारी हृदय और भरे गले से आंखें अब भी छलक रही है मगर लिख रही हूं क्योंकि कुछ तो अच्छा वक्त भी था और यह कविता मुझे उसकी याद दिलाएगी |


