लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां Quotes
लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
by
Leo Tolstoy30 ratings, 4.00 average rating, 1 review
लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां Quotes
Showing 1-30 of 31
“बुजुर्ग पिता की नसीहत हमेशा के लिए याद थी कि ईश्वर ने साबित कर दिया था कि आग को शुरू में ही बुझा देना चाहिए और अगर कोई उसे नुकसान पहुँचाता है, तब उसको जवाब नहीं देना चाहिए, बल्कि उसे हालात को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। यदि कोई उसे गाली देता है, तब उसे दूसरे को गाली से ही जवाब नहीं देना चाहिए; बल्कि उसे यह शिक्षा देने की कोशिश करनी चाहिए कि बुरे शब्दों को नहीं बोलना चाहिए।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“हम आगे का जीवन किस तरह से जिएँगे?’’ उस बुजुर्ग ने अपनी आँखें बंद कर लीं और अपने होंठ इस तरह से गोल बनाए कि जैसे वह ताकत बटोर रहा हो। फिर उसने अपनी आँखें खोलीं और कहा, ‘‘यदि तुम ईश्वर के साथ रहोगे, तब तुम सही रास्ते पर चल सकोगे।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“बूढ़े ने कहा, ‘‘ईवान, मेरी मौत आ चुकी है। तुम्हें भी एक दिन मरना है। यह अपराध किसका है?’’ ईवान ने अपने पिता की तरफ देखा और कुछ भी नहीं बोला। उसके मुँह से एक भी शब्द नहीं निकला। ‘‘ईश्वर को साक्षी मानकर मुझे बताओ, यह अपराध किसने किया था?मैंने तुमसे क्या कहा था?’’ अब ईवान को सबकुछ समझ में आ गया था। उसने अपनी नाक सुड़की और कहा, ‘‘मैंने पिताजी, मैंने...”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“यदि तुम ईश्वर के साथ रहोगे, तब तुम सही रास्ते पर चल सकोगे।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“अपने काम पर ध्यान दो, अपने लड़कों के साथ खेतों में और घर पर काम करो और यदि कोई तुम्हारा अपमान करे, तब उसे ईश्वर के नाम पर क्षमा कर दो। इससे तुम बहुत ही अच्छी स्थिति में रहोगे और तुम्हारा मन भी अच्छा रहेगा।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“जीसस ने हमें जो कुछ सिखाया वह गलत है? वह हमारे भले के लिए था। अपने भौतिक जीवन के बारे में सोचो, क्या यह काम अच्छा था या बुरा?”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“उस आदमी की अंतरात्मा उसे ही कचोटेगी। वह अपने हथियार डाल देगा और तुम जो कहोगे, वह उसे सुनेगा।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“यदि तुम्हें कोई एक बात कहता है तब तुम शांत रहो; उसकी अपनी अंतरात्मा ही उसे दोषी ठहराएगी। जीसस ने भी हमें यही सिखाया है। यदि कोई तुम्हारे एक गाल पर मारे, तब तुम उसकी तरफ अपना दूसरा गाल कर दो—‘यदि मैं इसी लायक हूँ तो मुझे यहाँ मारो।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“ने गहरी साँस भरी और कहा, ‘‘यह सारी दुनिया तुम्हारे सामने है। यहाँ आओ और जाओ। चूँकि मैं कुछ सालों से बिस्तर पर पड़ा हूँ, इसलिए तुम सोचते हो कि तुम सबकुछ देख रहे हो और मैं कुछ नहीं देख सकता हूँ। मेरे बेटे, तुम कुछ भी नहीं देख पा रहे हो, क्योंकि गुस्से ने तुमको अंधा कर दिया है। दूसरों की गलतियाँ तुम्हारे सामने हैं, पर तुम्हारी अपनी गलतियाँ तुम्हारे पीछे हैं। तुम कहते हो कि उसने गलत किया है; पर यदि गलत करनेवाला वही एक आदमी होता तब इस दुनिया में कोई बुराई नहीं होती। क्या किसी एक आदमी की वजह से लोगों में बुराई पैदा होती है? झगड़े के लिए दो का होना जरूरी है। तुम उसके अपराध देख सकते हो, पर तुम अपने अपराध नहीं देख पाते हो। यदि केवल उसी ने गलत किया होता तब कोई झगड़ा नहीं होता।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“जब कुत्ते आपस में लड़ते हैं तब वे एक-दूसरे को जितना अधिक काटते हैं, वे उतना ही अधिक उसके लिए पागल होते जाते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी कुत्ते को इसके लिए उत्तेजित करता रहता है, तब वह सोचता है कि सिर्फ दूसरा कुत्ता ही काट रहा है और वह गुस्से से पागल होता जाता है।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“घर वापस लौटते समय मेरी मुलाकात एक बूढ़ी महिला से हुई, जिसने मुझसे अपना रास्ता पूछा था। मैंने उसके साथ बातें शुरू कर दीं और बातचीत के दौरान ही उसने मुझे अपनी गरीबी के बारे में बताया। घर वापस लौटकर मैंने अपनी पत्नी को उस जागीर के फायदे के बारे में बताया कि तभी मुझे अपने आप पर शर्म और चिढ़ महसूस हुईर्। मैंने कहा कि मैं उस जागीर को नहीं खरीदूँगा, क्योंकि उसका लाभ किसानों की तकलीफों पर आधारित है। मैं उस पल कह रहे अपने उस सच पर भौंचक्का था। किसानों की सच्चाई यह थी कि वे भी हमारी ही तरह रहना चाहते थे”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“मैं बहुत खुश नहीं था, पर मैं जानता था कि मेरे अंदर एक खुशी थी, जिसका पता मुझे बाद में लगा और वह खुशी वास्तविक थी।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“सौ गुने बड़े डर ने मुझे इस समय जकड़ रखा था। मेरा दिल धड़क रहा था और मेरे हाथ-पाँव काँप रहे थे। क्या मैं यहाँ मरने वाला हूँ? मैं मरना नहीं चाहता था। मौत क्यों आए? मौत क्या है? मैं फिर से पूछने और ईश्वर की तरफ मुड़ने ही वाला था कि मैंने अचानक महसूस किया कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए और मैं करूँगा भी नहीं। मुझे उसे पुकारने का कोई अधिकार नहीं है। उसने कहा था कि यह सब जरूरी था और यह सारी गलती सिर्फ मेरी थी। मैंने उससे क्षमा की याचना शुरू कर दी, क्योंकि मैं खुद से चिढ़ा हुआ था। हालाँकि, वह डर अब बहुत देर तक मुझ पर हावी नहीं था। मैं एक पल के लिए रुक गया। मैंने अपना साहस बटोरा और उस दिशा की तरफ बढ़ा, जो कि मुझे ठीक लग रही थी और अब मैं वाकई उस जंगल के बाहर निकल चुका था। जिस जगह मैं अपना रास्ता भटक गया था, वहाँ से बहुत दूर नहीं था।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“मैं वापस आने के लिए मुड़ गया और अब मुझे बड़े-बड़े पेड़ोंवाले जंगल के बीच से होकर गुजरना था। वहाँ की बर्फ काफी मोटी थी और मेरे जूते उसमें धँसने लगे थे तथा पेड़ों की टहनियाँ मुझे फँसा ले रही थीं। जंगल घना से घना होता जा रहा था। मुझे आश्चर्य हो रहा था कि मैं कहाँ आ गया था, क्योंकि बर्फ की वजह से मैं अपने पहचाने रास्ते से भटक गया था। अब मैं अपने घर वापस आकर उस शिकार पार्टी के पास कैसे पहुँच सकूँगा? मुझे कहीं से रास्ता नहीं सूझ रहा था। मैं बिलकुल थककर पसीने में नहा चुका था। यदि मैं रुकता, तब शायद ठंड से जमकर मर ही जाता और यदि मैं चलता हूँ, तब इसके लिए मेरी ताकत जवाब दे चुकी है। मैं जोर से चिल्लाया, पर मेरे चारों तरफ एक भयानक शांति थी और मेरी आवाज का कोई जवाब नहीं आया। मैं बिलकुल विपरीत दिशा की तरफ मुड़ा, जो कि फिर से गलत ही था और मैंने अपने चारों तरफ नजर दौड़ाई। चारों तरफ सिर्फ जंगल-ही-जंगल नजर आ रहा था। मुझे पूर्व और पश्चिम कुछ भी पता नहीं चल रहा था। मैं फिर वापस मुड़ा, मगर मैं मुश्किल से कुछ ही कदम चल सका था। मैं बहुत डरा हुआ था और वहीं रुक गया।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“मैंने अपनी व्यस्तता जागीर के प्रबंधन में नहीं लगा रखी थी, बल्कि मैं इन सभी कामों से ऊब चुका था, क्योंकि इसमें एक संघर्ष था; मगर मैं अखबारों, पत्रिकाओं, उपन्यासों को पढ़ता था और छोटे-छोटे दाँववाले ताश के खेल भी खेलता था।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“उसके खयाल से मेरा लगातार ईश्वर और धर्म के बारे में बात करना एक बीमार स्वास्थ्य का परिचायक था, जबकि मैं जानता था कि मैं सिर्फ ईश्वर और धर्म के अनसुलझे प्रश्नों की वजह से ही बीमार था।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“प्रार्थनाओं को बार-बार दोहरा रहा था और जमीन पर झुकता था। मैंने नई प्रार्थनाएँ भी बनाईं और हर बार मैं कह रहा था, ‘अपना अस्तित्व मुझे बताओ।’ मैं अब शांत हो गया और जवाब का इंतजार करने लगा, पर कोई जवाब नहीं आया। ऐसा मालूम पड़ा, वहाँ जवाब देने के लिए कोई नहीं था। मैं बिलकुल अकेला था और मैं ही अपने सवालों के जवाब उसकी तरफ से दे रहा था, जैसे कि वह तो जवाब देगा नहीं। ‘‘मुझे किसलिए बनाया गया है?’’ मैंने जवाब दिया, ‘‘भविष्य के जीवन में जीने के लिए।’’ ‘‘तब इतनी अनिश्चितता और पीड़ा क्यों है?मुझे भविष्य के जीवन में यकीन नहीं है। जब मैंने पूछा था, तब मुझे विश्वास था, पर मेरी पूरी आत्मा के साथ मुझे विश्वास नहीं है। अब मैं विश्वास कर भी नहीं सकता हूँ। यदि तुम्हारा अस्तित्व नहीं था, तुम मुझे या सभी लोगों को बता सकते थे; मगर तुम्हारा वजूद नहीं है और पीड़ा के अतिरिक्त कुछ भी सत्य नहीं है।’’ लेकिन मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता हूँ। मैंने इसकी खिलाफत की थी। मैंने उससे उसका अस्तित्व बताने के लिए कहा था। मैंने वह सब किया, जो प्रत्येक व्यक्ति करता है; पर उसने मुझे खुद के बारे में नहीं बताया। ‘‘माँगो और वह तुम्हें दिया जाएगा।’’ मैंने याद किया और व्याकुलता से कहना शुरू किया और ऐसा करने में मुझे कोई आराम नहीं मिला, बल्कि सिर्फ हताशा की समाप्ति ही थी। शायद मेरी तरफ से उससे गंभीर निवेदन नहीं था, बल्कि केवल उसको नकारना ही था। तुम उससे एक कदम पीछे हटते हो और वह तुमसे एक मील दूर हो जाता है। मुझे उसमें यकीन नहीं था, मगर फिर भी मैं उसमें प्रवेश कर रहा हूँ। लेकिन उसने मुझे अपने बारे में नहीं बताया।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“अब मेरी प्रार्थनाओं का एक खास मतलब है—‘‘यदि तुम्हारा अस्तित्व है, तब तुम मुझे अपने अस्तित्व के बारे में बताओ। मुझे किसलिए बनाया गया है? मैं क्या हूँ?”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“तब मुझे जीना चाहिए, पर किसलिए? क्या मर जाने के लिए? मैं इस चक्र से बाहर नहीं निकल पा रहा हूँ।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“एक बार फिर मेरा शरीर और मेरी आत्मा मेरे भीतर अलग-अलग दो हिस्सों में बँटी जा रही थी।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“नौकर उसकी सहायता करने के लिए उसकी तरफ भागा, मगर पाखोम के मुँह से खून की धारा बह रही थी और उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे। उसे मरा देखकर बाशखीरों ने अपनी जीभें बाहर निकालकर अफसोस प्रकट किया। पाखोम के आदमी ने फावड़ा लिया और उसके लिए सिर से पाँव तक की लंबाई की 7 फीट लंबी कब्र खोदी तथा पाखोम को उसमें दफना दिया।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“पाखोम को उसका सपना याद आ रहा था। उसने सोचा, ‘शायद ईश्वर की इच्छा नहीं थी कि मैं इस अधिक जमीन पर जीवित रह सकूँ। आह, मैंने खुद को बरबाद कर डाला। मैं इस जमीन को नहीं पा सकूँगा।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“औरत उसके कान में फुसफुसाकर बोली, ‘‘वह एक राजकुमारी है।’’ ‘‘मेरे पिता से मिल लो, वह तुम्हारा शुक्रिया अदा करेंगे।’’ अचानक इमेलिन के दिल में एक खास तरह की ताकत पैदा हुई, जिसके बल पर वह 2 लाख रूबल के लॉटरी के इनाम से भी अपनी भावनाओं को नहीं बदलता। वह बोला, ‘‘बेकार की बात है, घर जाओ मिस! मेरा शुक्रिया किसलिए?”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“मुझे ईश्वर का प्रथम वाक्य याद आ गया—‘तुम समझ जाओगे कि मानवों में क्या है।’ और मैं जान गया कि मानवों में प्यार रहता है।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“सूरज के डूबने से पहले इस धनी व्यक्ति की आत्मा इसका साथ छोड़ देगी। मैंने सोचा, यह व्यक्ति एक साल की तैयारी कर रहा है और इसे यह नहीं पता कि वह शाम तक भी जीवित नहीं रहेगा। मुझे ईश्वर का दूसरा वाक्य याद आ गया— ‘तुम जान जाओगे कि मानवों को क्या नहीं दिया गया है।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“अब यह भी जान गया था कि मानवों को क्या नहीं दिया गया है। मानवों को यह जानकारी नहीं दी गई है कि उनके शरीर को किस चीज की जरूरत है। इसीलिए मैं दूसरी बार मुसकराया था।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“मैं समझ गया हूँ कि प्रत्येक व्यक्ति खुद का खयाल रखने की वजह से नहीं जिंदा रहता है, बल्कि प्यार की वजह से जीवित रहता है।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“सभी मानव सिर्फ इसलिए नहीं जीवित बचे रहते हैं कि वे अपने लिए कुछ करते हैं, बल्कि इसलिए बचे रहते हैं कि दूसरे व्यक्तियों में उनके लिए प्रेम होता है।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“मैं अब यह समझ चुका हूँ कि मानवों को सिर्फ ऐसा लगता है कि वे सिर्फ अपना खयाल रखने के द्वारा जीवित रहते हैं; परंतु वे केवल प्रेम के द्वारा जीवित रहते हैं। वह व्यक्ति जिसमें प्रेम है, उसमें ईश्वर है और वह ईश्वर में है, क्योंकि पे्रम ही ईश्वर है।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
“एक पुरानी कहावत है, ‘घाटा फायदे का बड़ा भाई है।”
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
― लियो टॉलस्टॉय की लोकप्रिय कहानियां
