हम से वो दूर

हम से वो दूर दूर रहते हैपर हमेशा करीब लगते है
(उम्र अब वो पचास कहते हैफिर भी हम को पचीस लगते है)
कोशिशे जिंदगीने की लेकिनवो न रोते है, सिर्फ हसते है
‘बात है वक्त वक्त की’ कहकेअपने ही वक्त पर वो चलते है
उनका गुस्सा है लाजवाब सहीऔर वो रोज उससे सजते है
उनका हसना है लाजवाब सहीऔर वो रोज उससे खिलते है
प्यार खुद से किया सदा हमनेफिर भी वो प्यार हमसे करते है
शाम के रंग या सहर के होसच तो ये है वो उनपे जचते है
- कुमार जावडेकर
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on June 22, 2024 03:33
No comments have been added yet.