Maine Tarashe Hain Alfaaz Quotes
Maine Tarashe Hain Alfaaz
by
Neelam Saxena Chandra1 rating, 5.00 average rating, 0 reviews
Maine Tarashe Hain Alfaaz Quotes
Showing 1-12 of 12
“नदिया के दिल की जुबां,
न किसी ने सुनी, न जानी;
झरने से शुरू कर,
सागर में कर दी खत्म कहानी!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
न किसी ने सुनी, न जानी;
झरने से शुरू कर,
सागर में कर दी खत्म कहानी!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“आँखों में सपने हैं,
क़दमों में इरादा है;
खुद को मंजिल तक पहुंचाने का
मेरा मुझसे वादा है!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
क़दमों में इरादा है;
खुद को मंजिल तक पहुंचाने का
मेरा मुझसे वादा है!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“अनछुए ख़्वाबों को आज
अपनी पनाहों में ले लूँ;
कहीं उन्हें छू भी न पाऊं
और ज़िंदगी की शाम ढल जाए...”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
अपनी पनाहों में ले लूँ;
कहीं उन्हें छू भी न पाऊं
और ज़िंदगी की शाम ढल जाए...”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“कुछ इस तरह
सौदा किया ज़िंदगी से हमने;
जितना बढ़ा दर्द,
उतना ही जोश दुगुना होता रहा!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
सौदा किया ज़िंदगी से हमने;
जितना बढ़ा दर्द,
उतना ही जोश दुगुना होता रहा!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“अँधेरा पंख पसार रहा है
पर मेरी भी एक ज़िद्द है;
अपने भीतर की रौशनी लिए
चलूँगी जहाँ तक हद्द है!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
पर मेरी भी एक ज़िद्द है;
अपने भीतर की रौशनी लिए
चलूँगी जहाँ तक हद्द है!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“मन पर ऐतबार करना सीखो,
खुद से प्यार करना सीखो,
भला खुद को खुद से धोखा हुआ है कभी?
ख़ुदा में खुद को और खुद को ख़ुदा में देखो...”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
खुद से प्यार करना सीखो,
भला खुद को खुद से धोखा हुआ है कभी?
ख़ुदा में खुद को और खुद को ख़ुदा में देखो...”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“पहाड़ों को तिनकों सा बिखरते देखा,
आसमानों को पानी सा पिघलते देखा;
जो कल था, आज उसका अस्तित्व भी नहीं,
जाने कब उड़ा ले जाए किसीको हवा का झोंका!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
आसमानों को पानी सा पिघलते देखा;
जो कल था, आज उसका अस्तित्व भी नहीं,
जाने कब उड़ा ले जाए किसीको हवा का झोंका!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“पास कुछ भी नहीं मगर
आँखों में रौशनी के दिये हैं;
हम तो यारों हरदम
ऐसे ही जिए हैं...”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
आँखों में रौशनी के दिये हैं;
हम तो यारों हरदम
ऐसे ही जिए हैं...”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“आशाओं में रवानी है,
आगे बढ़ने की ठानी है!
कौन सोचे जो बीत गया,
वो तो एक गुजरी कहानी है!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
आगे बढ़ने की ठानी है!
कौन सोचे जो बीत गया,
वो तो एक गुजरी कहानी है!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“झुर्रियाँ पड़ जाती हैं रिश्तों में,
बाल सफ़ेद पड़ जाते हैं;
गर उन्हें संभालकर न रखा जाए,
तो वो वक्त से पहले सिकुड़ जाते हैं!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
बाल सफ़ेद पड़ जाते हैं;
गर उन्हें संभालकर न रखा जाए,
तो वो वक्त से पहले सिकुड़ जाते हैं!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
“न जाने कश्तियाँ
क्यूँ ढूँढती हैं किनारा;
तूफानों से लड़ने का मज़ा
कुछ और ही है!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
क्यूँ ढूँढती हैं किनारा;
तूफानों से लड़ने का मज़ा
कुछ और ही है!”
― Maine Tarashe Hain Alfaaz
