If Truth Be Told Quotes
If Truth Be Told: A Monk's Memoir
by
Om Swami2,781 ratings, 4.45 average rating, 290 reviews
Open Preview
If Truth Be Told Quotes
Showing 1-30 of 38
“Our identification with the body is so strong that most people spend their lives simply taking care of the body. The body feels cold, let’s clothe it; it feels hot, let’s remove the layers; it’s hungry, feed it; it’s tired, give it rest. We become so preoccupied with fulfilling the body’s many desires—cleaning, feeding, clothing, decorating and protecting it, that we become its slaves.”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
“It is something quite difficult to rise above the desire to be complimented and accepted. You can move beyond anger and lust, you can remain unaffected in gain or loss, but to let go the need for another’s approval, what is said or thought about you, isn’t easy at all. It takes great insight and a strong sense of self-worth to move beyond this need.”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
“The universe is trillions of years old, our galaxy and planet are billions of years old. The human race is a few million years old, while the average human life is seventy years. It’s a very short life. It must be celebrated, it must be lived. Life is not a challenge that needs to be faced. Nor is it an enemy that needs to be fought. For that matter, it’s not a problem that needs solving either. It’s a flowing river, and all we need to do is to flow with it,’ I said. ‘Live. Love. Laugh. Give.”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
“When we start to tame the body and its needs, taming the mind becomes easier.”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
“ऐसे पल, जब आप जागरूक तो होते हैं, पर सोचते नहीं, बड़े शांतिपूर्ण होते हैं।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“सबसे बड़ी चुनौती क्या है?’ ‘प्रेरित बने रहना,”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“यह सन 2000 की बात थी। मैं 1998 में ऑस्ट्रेलिया आया और मुझे एक ऐसे काम के लिए संघर्ष करना पड़ा, जो मुझे कुछ भी दे सके। दो साल बाद जब मैं बीस वर्षों का था, तो मैं एक एक्जीक्यूटिव टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट भूमिका में आ चुका था, जिसमें एक अच्छा से भी बेहतर वेतन पैकेज था। क्या यह केवल मेरे कठिन परिश्रम का फल था? ऐसा सोचना बेवकूफी ही होगा। एक अलौकिक कृपा का तत्व हमेशा ही वहां मौजूद था। वरना, ऐसे लोगों की कमी नहीं थी, जो मुझसे ज्यादा मेहनती तथा बुद्धिमान थे, पर उन्हें ऐसी सफलता नहीं मिली।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“हमारे सभी आनंद मस्तिष्क में निवास करते हैं।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“It took me a few minutes to realize I was free of the load. That’s the thing with baggage—you get used to carrying it around. You know it’s heavy but the weight has a way of becoming a part of your life. Only when you take it off your back and feel the lightness does the awareness of the load hit you.”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
“We are a rather strange species, if you ask me. Strange because, almost always, we want something different from what we already have. Our capacity to be selfless is as immense as our potential to be selfish.”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
“beauty does not lie in the eyes of the beholder but in the mind of the perceiver. The cleaner the mind, the greater the beauty; the quieter the mind, the more enduring the experience. An empty mind is not a devil’s workshop; on the contrary, a passionate mind is, because a mind full of passions is often restless. An empty mind is but a divine blessing, for it is free of thoughts—a rare but coveted state for any yogi.”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
“तंत्र ने यौनक्रिया को एक दिव्य उपहार में रूपांतरित कर देने का एक अद्भुत मार्ग बताया। साधारण यौनक्रिया तथा तांत्रिक पद्धति की यौनक्रिया के बीच केवल जागरूकता का अंतर है। तंत्र जागरूकता पर जोर देता हैः एक-एक श्वास, विचार तथा भावना की जागरूकता। कामवासना जागरूकता को अनायास नष्ट कर दे सकती है। कामुकता के वशीभूत हो जाने पर सही और गलत, अच्छे और बुरे के बीच की सीमा रेखा बहुत तेजी से धुंधली हो जाती है। किंतु तांत्रिक जागरूकता कामुकता को भी एक भाव-जागरूकता की ओर मोड़ देती है, वह इसे प्रेम में रूपांतरित कर देती है। यह एक सूक्ष्म किंतु शक्तिशाली रूपांतरण है, क्योंकि अगली बार जब कोई काम विचार पैदा होता है, तो आप कामुकता का ज्वार नहीं, बल्कि प्रेम की एक तरंग का अनुभव करते हैं। और यह कोई साधारण चीज नहीं, एक असाधारण रूपांतरण है, जिसके अंतर्गत आप सबसे शक्तिशाली तथा सबसे सहज मानवीय इच्छाओं में शामिल इस कामना को एक दिव्य भावना में बदल देते हैं।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“मुझे न केवल काली का स्वरूप दिखा, बल्कि इस साधना की सिद्धि के समय मुझे यह अनुभूति हुई कि मैं ही वह हूं, जो पूरे ब्रह्माण्ड में व्याप्त है अथवा यह कि मैं ही ब्रह्मांड हूं।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“तंत्र किस तरह कामभावना का प्रयोग स्व को रूपांतरित करने तथा उससे परे उठने में करता है।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“धीरे-धीरे यह मेरी समझ में आने लगा कि कोई बहुत महत्वपूर्ण चीज मुझसे छूट गई; मैंने खुद को पूर्ण रूप से अनुभूत नहीं किया था। मैंने पुरुष और प्रकृति, शिव और शक्ति, यिन और यांग के बारे में अध्ययन किया था। मैंने तंत्र का अध्ययन किया और तांत्रिक अभ्यास भी किए। पर तंत्र के अंतर्गत संसर्ग के विषय में मेरी समझ उथली ही थी; मुझे उसका कोई व्यावहारिक अनुभव नहीं था। हमेशा धार्मिक सिद्धांतों से प्रभावित रहने की वजह से मैं यह सोचा करता कि आत्मानुभूति के लिए ब्रह्मचर्य जरूरी था। पर बाद में मैंने इस विचार को आधारहीन और अनुचित पाया। मैं बहुत सी लड़कियों को जानता था, जिनमें से कुछ मुझे चाहती भी थीं। मगर मुझ पर तो बस मेरी अपनी आस्थाएं हावी थीं और मैं उनके साथ किसी भी किस्म की घनिष्ठता के लिए तैयार न था। और फिर यह भी सच था कि वस्तुतः मुझे ऐसे किसी संबंध की जरूरत भी महसूस नहीं होती। मैंने उनका प्रत्युत्तर देने की कोशिश की, मैंने कुछ लोगों का खयाल भी रखा, यहां तक कि उनसे प्रेम भी किया, मगर उनके प्रति कभी कोई लगाव महसूस नहीं किया। उनकी उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति से मेरे मन की स्थिति पर कोई अंतर नहीं पड़ता। ‘मुश्किल यह है कि,’ एक लड़की ने कहा, ‘आपको देने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है, क्योंकि आपकी कोई आवश्यकता ही नहीं है।’ और वह पूरी तरह गलत नहीं थी। मेरा मन तो हमेशा हिमालय में ही रहा करता था। मैं उस स्थिति का अनुभव करना चाहता, जिसे बुद्ध ने प्राप्त किया; जिसकी चर्चा योगशास्त्रों में थी; वह भावातीत स्थिति, वेदों ने जिसके उपदेश दिए; वह समाधि, जिसके विषय में प्राचीन ऋषियों ने बताया।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“मैंने पैसे, ध्यानाकर्षण, ख्याति तथा संबंधों के स्वाद चखे और मेरे लिए यह स्पष्ट हो गया कि इनमें से कोई भी चीज अंतर की शून्यता को नहीं भर सकती।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“तुम्हें अथवा मेरे किसी अन्य प्रियजन के साथ कुछ अनिष्ट हो जाने पर मुझे जो पीड़ा होगी, वह मेरे लिए बगैर किसी लगाव के अथवा किसी अनजान व्यक्ति के बिछोह से उपजे दुख से कहीं गहरी होगी। इसका अर्थ यह है कि मैं अब भी आसक्त हूं, अब भी पक्षपात से ग्रस्त हूं। सभी प्राणियों के लिए वही पीड़ा, वही प्रेम महसूस करने के लिए, सबके लिए पक्षपात से रहित होने, या दूसरे शब्दों में, सबके लिए शर्तविहीन प्रेम से भरे होने के लिए मुझे कुछ समय एकांत में रहने की जरूरत है।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“तुम भारत में रहने वापस आ गए। हमें अब और क्या चाहिए?’ मां ने तो बार-बार यह जताया कि मुझे वापस पाकर और फिर से मुझे अपने हाथों भोजन कराने का अवसर पा कर ही मानो उन्हें सब मिल गया।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“आज की बोर्ड मीटिंग में एक सदस्य पैंसठ वर्षों की आयु का होकर भी एक पार्किंग टिकट पाने के लिए बेचैन था। जब वह मीटिंग में बैठा था, तो वह खांस रहा था और किसी बीमार जैसा दिख रहा था, किंतु फिर भी वह मीटिंग में शामिल होने आया। हम क्यों कमाते और सीखते हैं? वृद्धि क्या है? प्रगति क्या”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“मेरे वेतन का चेक, जो पहले मुझे बहुत उत्साहित कर जाता था, अब कागज के एक सामान्य टुकड़े जैसा लगा करता। मेरी दिनचर्या अब मुझे उबाऊ लगती”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“भौतिक सफलता के शीर्ष पर पहुंचकर फिर उससे विमुख हो जाना कहीं सच्चा संन्यास होता। पहले यदि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं होता, तो फिर मैं किसका त्याग कर रहा था। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि आध्यात्मिक मार्ग के लिए मेरा मनोभाव स्पष्ट व पवित्र हो।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“यहां मेरी कार अथवा मेरा फ्लैट या यहां की इमारतें और पर्यटन के लिए दिलचस्प चीजें देखने नहीं आई थीं। वे तो मुझे देखने आई थी।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“जब मैं घर से निकलता, तो कोई मुझे विदा देता और शाम में मेरे घर लौटने का इंतजार किया करता।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“भगवान तुम्हें इससे भी ज्यादा दें,’ उन्होंने कहा। ‘और तुम हमेशा…’ मां के बाकी शब्द भावुकता के कारण कंठ में ही अटक गए।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“कार्यस्थल पर व्यक्तिगत संबंधों का कार्यप्रदर्शन से ज्यादा महत्व है; पेशेवर विकास के लिए सिर्फ तकनीकी उत्कृष्टता ही पर्याप्त नहीं होती।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“मैंने अंतर्मन के आनंदों से साक्षात्कार किया था। मैंने ध्यान के सागर में गहरी डुबकी लगाने के आनंद की अनुभूति की थी। मैंने वेदमंत्रों के गान का आनंद उठाया था, जिनकी ऊपर उठती प्रत्येक ध्वनि मुझे एक दूसरी ही दुनिया में स्थानांतरित कर दिया करती। यदि आत्मा के लिए कोई उत्तेजक वस्तु थी, यदि प्राणों के लिए कोई नशा था, तो मेरे लिए, वह ध्यान ही था।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“याद रखो कि तुम केवल तभी लाभ हासिल कर सकोगे, जब तुम हानि उठाने को तैयार रहोगे।”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“जब तुम लिखते हो, तो मैं यह चाहता हूं कि तुम्हारे लेखन में इतनी कसावट हो कि यदि कोई तुम्हारे किसी एक वाक्य से एक अल्प विराम भी हटाना चाहे, तो वह पूरा पैराग्राफ फिर से लिखने की आवश्यकता आ पड़े। जब तुम बोलते हो, तो मैं चाहता हूं कि तुम्हें संघर्ष करना पड़े, इसलिए नहीं कि तुम वैसे शब्द नहीं सोच सकते, जिनसे तुम खुद को अभिव्यक्त कर सको, बल्कि इसलिए कि तुम्हारे मन में इतने सारे शब्द आ रहे हों कि तुम्हें उनमें सबसे सटीक शब्दों का चयन करना पड़े,”
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
― If Truth Be Told (Hindi) (1)
“Normal life? There’s nothing called a normal life. What is normal from one’s viewpoint may be most abnormal from another’s. A yogi thinks that the world is abnormal and people live like animals, mostly focused on feeding and fornicating. The world thinks the yogi is a fool who wastes his life sitting around doing nothing, enjoying none of the many pleasures life has to offer.”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
“Before me lay the material wealth I had earned painstakingly over the last decade. But cars, properties and a bank balance were lifeless things at the end of the day. They had always had been. I wasn’t born with these possessions and they certainly wouldn’t go with me after I died. What was the struggle of life about then? And, whatever it was about, was it worth it?”
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
― If Truth Be Told: A Monk's Memoir
