Amir Banane Ka Naya Vigyan
Rate it:
79%
Flag icon
हर चीज़ सबके लिए प्रचुरता से उपलब्ध है।
79%
Flag icon
शंका व अनिर्णय के दौर में कृतज्ञता विकसित करें।
79%
Flag icon
जिस पल आप जल्दबाज़ी करते हैं, आप सर्जक नहीं रह जाते हैं, बल्कि प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं और दोबारा पुराने धरातल पर पहुँच जाते हैं।
81%
Flag icon
रॉबर्ट हेनलेन ने स्ट्रेंजर इन अ स्ट्रेंज लैंड में इसका वर्णन यह कहकर किया है, ''प्रतीक्षा है।“
82%
Flag icon
“जो मूल्य बढाते हैं, सिर्फ़ वही उसमें से कुछ अपने पास रख पाते हैं; जो अपने पास मौजूद चीज़ का मूल्य नहीं बढ़ा पाता, उससे अंतत: वो चीज़ छीन ली जाती है।''
82%
Flag icon
जो भी करें, इस दृढ़ विश्वास के साथ करें कि आप अपनी प्रगति कर रहे हैं और अपने आस-पास के हर व्यक्ति का विस्तार कर रहे हैं। अटल आस्था रखें कि आप वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं। इस आस्था को हर काम को प्रेरित करने दें, भरने दें और व्याप्त होने दें।
83%
Flag icon
अपने हर काम, अपने बोलने के ढंग और चेहरे के भावों को यह शांत आश्वासन व्यक्त करने दें कि आप अमीर बन रहे हैं - कि आप पहले ही अमीर बन चुके हैं।
85%
Flag icon
“मैं अपने लिए जो चाहता हूँ वही हर व्यक्ति के लिए चाहता हूँ।“13
85%
Flag icon
मनोविश्लेषक डेविड हॉकिन्स शक्ति और बल में भेद करते हुए कहते हैं कि बल (force) दूसरों को नियंत्रित करने की कोशिश है, जबकि शक्ति (power) साबित करने या हासिल करने की क्षमता है।
88%
Flag icon
हर दिन आप जितना काम कर सकते हों, करें और हर काम को प्रभावी तरीक़े से करें। सफलता की शक्ति और अमीर बनने के इरादे को अपने हर काम में भर दें।
90%
Flag icon
आप जो बनना चाहते हैं, वह सब बनने के लिए “आदर्श” अवसर की प्रतीक्षा न करें। आप वर्तमान में जितने हैं, उससे अधिक बनने का अवसर जब आपके सामने आए और आप उसकी ओर खिंचाव महसूस करें, तो तुरंत उसका लाभ उठा लें। यह अधिक बड़े अवसर की दिशा में पहला कदम है।
91%
Flag icon
आप चाहे किसी भी पेशे में हों, अगर आप दूसरों के जीवन का विस्तार कर सकते हैं और उन्हें इन बात का एहसास करा सकते हैं, तो वे आपकी ओर अकर्षित होंगे, आपके काम में सहयोग देंगे, आप उनकी आवश्यकताएँ पूरी करेंगे और स्वयं अमीर बन जाएँगे।
92%
Flag icon
आप वर्तमान में जितने हैं, उससे अधिक बनने का अवसर जब भी आपके सामने आए और आप उसकी ओर खिंचाव महसूम करें, तो तुरंत उम अवसर का लाभ उठा लें। यह अधिक बड़े अवसर की दिशा में पहला क़दम होगा।
93%
Flag icon
असीमित तत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें।
94%
Flag icon
अपना समय बस उन्हीं योजनाओं में लगाएँ, जो आज आपके कामों पर असर डालती हों।
94%
Flag icon
अपनी परिस्थितियों या किसी दूसरी चीज़ के बारे में बोलते समय कभी भी हताशा वाले शब्दों का प्रयोग न करें। कभी भी असफलता की संभावना को स्वीकार न करें या ऐसे तरीक़े से न बोलें, जिसमें असफलता की संभावना झलकती हो। कभी भी न बोलें कि मुश्किल समय चल रहा है या व्यवसाय की परिस्थितियाँ बुरी हैं। ऐसा उन लोगों के साथ हो सकता है, जो प्रतिस्पर्धा के धरातल पर हैं, लेकिन आपके साथ ऐसा कभी नहीं हो सकता। आप अपनी मनचाही चीज़ का सृजन कर सकते हैं इसलिए आप डर से परै हैं। दूसरे लोग जिसे मुश्किल समय और व्यवसाय के बुरे हालात मानते हैं, वह आपको सबसे बड़े अवसर मिलेंगे। स्वयं को संसार के बारे में इस तरह सोचने और देखन के लिए ...more
98%
Flag icon
कृतज्ञाता लोगों के मस्तिष्क को सर्वोच्च तत्व की प्रज्ञा के सामंजस्य में लाती है, जिससे हमारे विचार निराकार द्वारा ग्रहण किए जाते हैं।
99%
Flag icon
अगर हम अमीर बनना चाहते हैं, तो हमें फुरसत के घंटों में अपने सपने पर मनन करना चाहिए और दिल से धन्यवाद देना चाहिए कि हमें अपनी मनचाही चीज़ मिल रही है।
उन्हें जो अमीरी मिलेगी, वह उनके सपने की स्पष्टता, उनके इरादे की दृढता, उनकी आस्था की लगनशीलता और उनकी कृतज्ञता की गहराई के अनुपात में होगी।
1 3 Next »