Tarkash (Hindi)
Rate it:
1%
Flag icon
“… अपनी ज़िंदगी में तुमने क्या किया? किसी से सच्चे दिल से प्यार किया? किसी दोस्त को नेक सलाह दी? किसी दुश्मन के बेटे को मोहब्बत की नज़र से देखा? जहाँ अँधेरा था वहाँ रौशनी की किरन ले गये? जितनी देर तक जिये, इस जीने का क्या मतलब था . .? . .”
1%
Flag icon
लोग जब अपने बारे में लिखते हैं तो सबसे पहले यह बताते हैं कि वो किस शहर के रहने वाले हैं—मैं किस शहर को अपना शहर कहूँ?
3%
Flag icon
मेरी क्लास में कई बच्चे घड़ी बाँधते हैं। वो सब बहुत अमीर घरों के हैं। उनके पास कितने अच्छे-अच्छे स्वेटर हैं। एक के पास तो फाउन्टेन पेन भी है। यह बच्चे इन्टरवल में स्कूल की कैन्टीन से आठ आने की चॉकलेट ख़रीदते हैं (अब भगवती की चाट अच्छी नहीं लगती)। कल क्लास में राकेश कह रहा था उसके डैडी ने कहा है कि वो उसे पढ़ने के लिए इंग्लैंड भेजेंगे। कल मेरे नाना कह रहे थे … अरे कमबख़्त! मैट्रिक पास कर ले तो किसी डाकख़ाने में मोहर लगाने की नौकरी तो मिल जाएगी। इस उम्र में जब बच्चे इंजन ड्राईवर बनने का ख़्वाब देखते हैं, मैंने फ़ैसला कर लिया है कि बड़ा होकर अमीर बनूँगा …
9%
Flag icon
बहुत नाकामियों पर आप अपनी नाज़ करते हैं अभी देखी कहाँ हैं, आपने नाकामियाँ मेरी
19%
Flag icon
“मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो उस दुनिया की औरत है”—
20%
Flag icon
ऐसा तो नहीं है कि मैंने ज़िंदगी में कुछ किया ही नहीं है लेकिन फिर ये ख़्याल आता है कि मैं जितना कर सकता हूँ उसका तो एक चौथाई भी अब तक नहीं किया और इस ख़्याल की दी हुई बेचैनी जाती नहीं।
31%
Flag icon
जब वो कम-उम्र ही था उसने यह जान लिया था कि अगर जीना है बड़ी चालाकी से जीना होगा आँख की आख़िरी हद तक है बिसाते-हस्ती3 और वह मामूली-सा इक मुहरा है एक इक ख़ाना बहुत सोच के चलना होगा
37%
Flag icon
ऊँची इमारतों से मकाँ मेरा घिर गया कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए
47%
Flag icon
कभी जो ख़्वाब था वो पा लिया है मगर जो खो गयी वो चीज़ क्या थी
47%
Flag icon
मुहब्बत मर गयी मुझको भी ग़म है मिरे अच्छे दिनों की आशना3 थी
47%
Flag icon
जिसे छू लूँ मैं वो हो जाए सोना तुझे देखा तो जाना बद्दुआ थी
49%
Flag icon
मैं अब जिस घर में रहता हूँ बहुत ही ख़ूबसूरत है मगर अकसर यहाँ ख़ामोश बैठा याद करता हूँ वो कमरा बात करता था।
50%
Flag icon
ऊँची इमारतों से मकां मेरा घिर गया कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए
51%
Flag icon
कौन-सा शे’र सुनाऊँ मैं तुम्हें, सोचता हूँ नया मुब्हम1 है बहुत और पुराना मुश्किल
52%
Flag icon
सिर्फ़ देख सकता हूँ अब पढ़ा नहीं जाता लोग आते जाते हैं पास से गुज़रते हैं फिर भी कितने धुँधले हैं
52%
Flag icon
जो भी देखता हूँ मैं ख़्वाब जैसा लगता है है भी और नहीं भी है दोपहर की गर्मी में बेइरादा क़दमों से
54%
Flag icon
ख़ुशशक्ल1 भी है वो, ये अलग बात है, मगर हमको ज़हीन 2 लोग हमेशा अज़ीज़3 थे
54%
Flag icon
ख़ुदकुशी क्या दुःखों का हल बनती मौत के अपने सौ झमेले थे
54%
Flag icon
हमको उठना तो मुँह अँधेरे था लेकिन इक ख़्वाब हमको घेरे था
54%
Flag icon
बंजारा मैं बंजारा वक़्त के कितने शहरों से गुज़रा हूँ लेकिन वक़्त के इस इक शहर से जाते-जाते मुड़के देख रहा हूँ सोच रहा हूँ तुमसे मेरा ये नाता भी टूट रहा है तुमने मुझको छोड़ा था जिस शहर में आके वक़्त का अब वो शहर भी मुझसे छूट रहा है मुझको बिदा करने आए हैं इस नगरी के सारे बासी वो सारे दिन जिनके कंधे पर सोती है अब भी तुम्हारी ज़ुल्फ़ की ख़ुशबू सारे लम्हे जिनके माथे पर हैं रौशन अब भी तुम्हारे लम्स 1 का टीका नम आँखों से गुमसुम मुझको देख रहे हैं मुझ को इन के दुख का पता है इन को मेरे ग़म की ख़बर है लेकिन मुझ को हुक्मे सफ़र है जाना होगा
55%
Flag icon
वक़्त के अगले शहर मुझे अब जाना होगा वक़्त के अगले शहर के सारे बाशिंदे 2 सब दिन सब रातें जो तुम से नावाक़िफ़ 3 होंगे वो कब मेरी बात सुनेंगे मुझसे कहेंगे जाओ अपनी राह लो राही हमको कितने काम पड़े हैं जो बीती सो बीत गयी अब वो बातें क्यूँ दोहराते हो कंधे पर ये झोली रक्खे क्यूँ फिरते हो क्या पाते हो
55%
Flag icon
मैं बेचारा इक बंजारा आवारा फिरते-फिरते जब थक जाऊँगा तनहाई के टीले पर जाकर बैठूँगा फिर जैसे पहचान के मुझको इक बंजारा जान के मुझको वक़्त के अगले शहर के सारे नन्हे-मुन्ने भोले लम्हे नंगे पाँव दौड़े-दौड़े भागे-भागे आ जाएँगे मुझको घेर के बैठेंगे और म...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
56%
Flag icon
उन शहरों की कोई कहानी हमें सुनाओं उनसे कहूँगा नन्हे लम्हो! एक थी रानी … सुन के कहानी सारे नन्हे लम्हे ग़मगीं1 होकर मुझसे ये पूछेंगे तुम क्यों उनके शहर न आयीं लेकिन उनको बहला लूँगा उनसे कहूँगा ये ...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
56%
Flag icon
तुम ये कहतीं तुम वो कहतीं तुम इस बात पे हैराँ होतीं तुम उस बात पे कितनी हँसतीं तुम होतीं तो ऐसा होता तुम होतीं तो वैसा होता धीरे-धीरे मेरे सारे नन्हे लम्हे सो जाएँगे और मैं ...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
56%
Flag icon
फिर चल दूँगा वक़्त के अगले शहर की जानिब 1 नन्हे लम्हों को समझाने भोले लम्हों को बहलाने यही कहानी फिर दोहराने तुम होतीं त...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
58%
Flag icon
सब का ख़ुशी से फ़ासला एक क़दम है हर घर में बस एक ही कमरा कम है
58%
Flag icon
सूखी टहनी तनहा चिड़िया फीका चाँद आँखों के सहरा 1 में एक नमी का चाँद उस माथे को चूमे कितने दिन बीते जिस माथे की ख़ातिर था इक टीका चाँद
58%
Flag icon
कम हो कैसे इन ख़ुशियों से तेरा ग़म लहरों में कब बहता है नद्दी का चाँद
58%
Flag icon
अपनी वजहे-बरबादी सुनिये तो मज़े की है ज़िंदगी से यूँ खेले जैसे दूसरे की है
61%
Flag icon
इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं होठों पे लतीफ़े हैं आवाज़ में छाले हैं
63%
Flag icon
जो मुझको ज़िंदा जला रहे हैं वो बेख़बर हैं कि मेरी ज़ंजीर धीरे-धीरे पिघल रही है
65%
Flag icon
तू तो मत कह हमें बुरा दुनियाँ तूने ढाला है और ढले हैं हम
65%
Flag icon
क्यूँ हैं कब तक हैं किसकी ख़ातिर हैं बड़े संजीदा3 मसअले4 हैं हम
65%
Flag icon
गली में शोर था मातम था और होता क्या मैं घर में था मगर इस ग़ुल1 में कोई सोता क्या
65%
Flag icon
अकसर वो कहते हैं वो बस मेरे हैं अकसर क्यूँ कहते हैं हैरत होती है
65%
Flag icon
तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थे अब मिलते हैं जब भी फ़ुरसत होती है
66%
Flag icon
आज की दुनिया में जीने का क़रीना1 समझो जो मिलें प्यार से उन लोगों को ज़ीना2 समझो
66%
Flag icon
हमसे दिलचस्प कभी सच्चे नहीं होते हैं अच्छे लगते हैं मगर अच्छे नहीं होते हैं
66%
Flag icon
कोई याद आये हमें कोई हमें याद करे और सब होता है ये क़िस्से नहीं होते हैं
66%
Flag icon
कोई मंज़िल हो बहुत दूर ही होती है मगर रास्ते वापसी के लंबे नहीं होते हैं
66%
Flag icon
आज तारीख़1 तो दोहराती है ख़ुद को लकिन इसमें बेहतर जो थे वो हि...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
66%
Flag icon
कम से कम उसको देख लेते थे अब के सैलाब में वो पुल भी गया
67%
Flag icon
ऐ सफ़र इतना रायगाँ1 तो न जा न हो मंज़िल कहीं तो पहुँचा दे
68%
Flag icon
मैं अकसर सोचता हूँ ज़हन2 की तारीक3 गलियों में दहकता और पिघलता धीरे-धीरे आगे बढ़ता ग़म का ये लावा अगर चाहूँ तो रुक सकता है मेरे दिल की कच्ची खाल पर रक्खा ये अंगारा अगर चाहूँ
68%
Flag icon
तो बुझ सकता है लेकिन फिर ख़याल आता है मेरे सारे रिश्तों में पड़ी सारी दरारों से गुज़र के आनेवाली बर्फ़ से ठंडी हवा और मेरी हर पहचान पर सर्दी का ये मौसम कहीं ऐसा न हो इस जिस्म को, इस रूह को ही मुंजमिद1कर दे
69%
Flag icon
मैं अकसर सोचता हूँ ज़हन की तारीक गलियों में ...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
69%
Flag icon
धीरे-धीरे आगे बढ़ता ग़म का ये लावा अज़ीयत2 है मगर फिर भी ग़नीमत3 है इसी से रूह में गर्मी बदन में ये हरारत4 है ये ग़म मेरी ज...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
69%
Flag icon
दर्द बेरहम है जल्लाद है दर्द दर्द कुछ कहता नहीं सुनता नहीं दर्द बस होता है दर्द का मारा हुआ रौंदा हुआ जिस्म तो अब हार गया रूह ज़िद्दी है
69%
Flag icon
लड़े जाती है हाँपती काँपती घबराई हुई दर्द के ज़ोर से थर्राई हुई जिस्म से लिपटी है कहती है नहीं छोडूँगी मौत चौखट पे खड़ी है कब से सब्र से देख रही है उसको आज की रात न जाने क्या हो
70%
Flag icon
ये तसल्ली है कि हैं नाशाद1 सब मैं अकेला ही नहीं बरबाद सब
« Prev 1