जीवन का अर्थ
सीधी पंक्तियाँ,
सभी के लिए अर्थहीन,
परन्तु अपने जीवन की,
सीधी पंक्तियों में,
मैं देखता हूँ एक रचना,
पूर्णतः अर्थपूर्ण, भावपूर्ण |
शायद और भी होंगे,
जो अपने जीवन की
सीधी पंक्तियों में,
देख पाते हैं सजीव रचनाएँ |
यही है जीवन का सत्व,
रिक्तता ही है जीवन का अर्थ,
क्षणों के साथ आतीं,
मरतीं साँसें,
मोमबत्ती सा जलता,
घुलता शरीर,
और एक मन...
प्रतिपल कुछ तलाशता,
बैचैन, उत्सुक, हैरान,
जीवन को वक्रता की और बढ़ाता,
और जब पूर्ण हो जाता है वृत,
बीच में से रिक्त,
तब मर जाता है जीवन,
बस शून्य मात्र,
सीधी पंक्तियों से,
वृत बनाना ही है जीवन |
Published on September 09, 2014 07:28