सन् 2013 मे योजना आयोग ने राष्ट्रव्यापी सम्पूर्ण सैनिटेशन अभियान का आकलन अध्ययन किया था। इस अध्ययन में 27 राज्यों के 11519 घरों का सर्वेक्षण किया गया था यानी यह एक विस्तृत सर्वेक्षण था। इस अध्ययन का सर्वाधिक सदमा पहुंचाने वाला एक निष्कर्ष यह है कि सभी ग्रामीण परिवारों का 72.63 प्रतिशत हिस्सा अभी भी ‘खुले में परिवार शौच‘ करता है – इसका अर्थ यह है कि वे झाड़ियों, रेलवे ट्रैक या
Published on April 03, 2014 05:22