युवा राष्ट्र, युवा प्रदेश, उन्नत सपने

१९ वरषीय छततीसगढ़ हेतु अगले दस वरष निरणायक होंगे

नव-वरष के उतसव के साथ ही छततीसगढ़ राजय की सालगिरह भी मनाना हर वरष एक सुखद संयोग होता है. दशकों से मधयपरदेश वासी कहलाने के आदी रहे हम एक दिन जब छततीसगढ़वासी हो गए, तो पहले थोडा अजीब लगा, परनतु आज जब हम गरव से “छततीसगढ़िया – सबले बढ़िया” का नारा लगाते हैं, तो इस नयी पहचान से मन में एक विशिषट अभिमान का भाव आता है. अगर इस टेकनोलॉजी युग में हमारा युवा व हमारा नेतृतव देश के भविषय काएक महततवपूरण हिससा बनना चाहता है, तो इस शैशव अवसथा के बाद के अगले दस वरष अ...

 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on February 20, 2019 07:29
No comments have been added yet.