नमरता को उसके गायक पति शिबू भोला ने डेढ़ घंटे बाद फ़ोन करने की बात कही थी। बेचैनी में उसने जैसे डेढ़ घंटे के 5400 सेकणडस पूरे होते ही शिबू को फ़ोन मिलाया।
"हैलो!"
"हाँ हैलो...अभी गाड़ी में हूँ..."
...पर नमरता को उस सब से कहाँ मतलब था। शिबू की आवाज़ से वो भांप भी चुकी थी कि कॉल जारी रखने से कोई परेशानी नहीं होगी।
"कया रहा?"
"हाँ, मेरे साथ 2 रिकॉरडिंग करेंगे ये लोग।"
नमरता चहक उठी। काफी समय से खाली और परेशान चल रहे शिबू को एक बार फिर काम मिल गया था।
कुछ देर बाद शिबू की तेज़ आवाज़ सुनकर नमरता...
Published on December 27, 2017 14:38