Artwork - Martin Nebelongपैंतालीस वरषों से दुनियाभर में समाजसेवा और निषपकष खोजी पतरकारिता कर रहे कनाडा के चारली हैस को नोबेल शांति पुरसकार मिलने की घोषणा हुई। नोबेल संसथा की आधिकारिक घोषणा के बाद से उनके निवास के बाहर पतरकारों का तांता लगा था। अपनी दिनचरया से समय निकाल कर उनहोंने एक परेस वारता और कुछ बड़े टीवी, रेडियो चैनलस के ख़ास साकषातकार किये। दिन का अंतिम साकषातकार एशिया टीवी की पतरकार सबीना पारकर के साथ निशचित हुआ। एशिया के अलग-अलग देशों में अपने जीवन का बड़ा हिससा बिताने वाले चारली खुश थे...
Published on September 08, 2017 17:08