सुरेनदर मोहन पाठक से एक साकषातकारः
1. आप ने लिखना कैसे शुरू किया, यानी शौकिया या पैसों की खातिर?
# लिखना शौकिया शुरू किया। पैसे का तो सवाल ही नहीं था। जिस दौर में मैंने लिखना शुरू किया था, उस में तो नामी लेखकों को भी कोई मानीखेज उजरत नहीं मिलती थी। कोई भी लेखक लेखन से घर बार चला पाने की सथिति में तब नहीं होता था। इसी वजह से खुद मैंने 34 साल सरकारी नौकरी की।
2. कया आप आरमभ में ही अपने उपनयास का कथानक निरधारित कर लेते हैं या कहानी को आगे बढ़ाते जाने के उपरानत आये घटनाकरम में बदलाव या टविसट और टरन आ...
Published on April 19, 2017 21:24