Chandpur Ki Chanda । चाँदपुर की चंदा Quotes
Chandpur Ki Chanda । चाँदपुर की चंदा
by
Atul Kumar Rai195 ratings, 4.25 average rating, 28 reviews
Chandpur Ki Chanda । चाँदपुर की चंदा Quotes
Showing 1-1 of 1
“आम आदमी देखे तो मन उसका मयूर और छुट्टा जानवर देख लें तो बेशऊर हो उठें। देसी भाषा में किसी नदी किनारे बसे ऐसे भू-भाग को ‘दियरा’ कहा जाता है। इसी दियारे में किसी बुझ रहे दीये-सा बारहों महीने टिमटिमाता, धरती की रेंगनी में टँगे किसी फटे कपड़े की तरह लहराता, आधा सरयू के इस पार, आधा सरयू के उस पार रहता है चाँदपुर गाँव। ये इस पार और उस पार की भौगोलिक संरचना ही चाँदपुर की ताकत है और यही उसकी कमजोरी।”
― Chandpur Ki Chanda । चाँदपुर की चंदा
― Chandpur Ki Chanda । चाँदपुर की चंदा
