Antima Quotes
Antima
by
Manav Kaul334 ratings, 4.16 average rating, 48 reviews
Antima Quotes
Showing 1-8 of 8
“वह बारिश के ही दिन थे जब मां नहीं रही थी । तब पूरा घर काटने को दौड़ता रहता था । मैं और मेरे पिता के बीच से मानो सारा सामान्य किसी ने उधेड़ दिया था । हम दोनों उधड़े स्वेटर से पूरे घर में बिखरे पड़े रहते । मैं उनके लिए क्या करूं और वो मेरे लिए क्या करें में हम दोनों एक-दूसरे को ताकते रहते ।”
― Antima
― Antima
“जीने की प्रक्रिया में हमेशा सवाल जमा होते रहते हैं । कुछ जवाब मिल जाते हैं, कुछ सवाल धुंधले पड़ जाते हैं, और कुछ आपके साथ, अपनी पूरी तीव्रता लिए रहने लगते हैं ।”
― Antima
― Antima
“जाने कितनी उम्र होगी इनकी ! जाने कितने लोगों का जाना इन्होंने देखा होगा ! शायद एक उम्र के बाद मृत्यु भी दैनिक जीवन का हिस्सा जान पड़ती होगी, जिसका घटना, दूध उबलकर गिर जाने जितना दुख देता होगा ।”
― Antima
― Antima
“प्रेम को लिखना, प्रेम को पा लेने की संरचना का ही हिस्सा है. तुम मेरे लिखे में अलग-अलग नाम लेकर आती रहोगी.”
― Antima
― Antima
“इस बार चाय की बजाय कॉफी बनाता हूं और पिता को फोन लगाता हूं । दूसरी तरफ से 'बेटा...' आवाज़ आती है । मैं इस आवाज़ के सुनते ही धंसने लगता हूं । कुछ देर कोई जवाब नहीं देता हूं ।”
― Antima
― Antima
“पर मैं बार-बार उस बात पर वापस आता हूं कि मैं क्या हूं ? और इस दुनिया में मेरी भागीदारी क्या है ? सारे जवाब लगातार बदलते रहते हैं और लगातार एक असहायता घर करती जाती है । यह लड़ाई भीतर कभी ख़त्म नही होती कि हमारी भागीदारी का क्या मतलब है ? और वह कहां तक है ? इन सवालों के प्रति ईमानदारी बनाए रखने में हमारी सारी भागीदारी भी, समस्या की परिधि पर अपना दम तोड़ चुकी होती है ।”
― Antima
― Antima
