Musafir (Hindi) Quotes
Musafir (Hindi)
by
Bashir Badra104 ratings, 4.24 average rating, 10 reviews
Musafir (Hindi) Quotes
Showing 1-9 of 9
“तुझे ऐतबारो-यक़ीं नहीं, नहीं दुनिया इतनी बुरी नहीं न मलाल कर मिरे साथ आ, जो गुज़र गया सो गुज़र गया”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
“तुम अभी शहर में क्या नए आये हो रुक गए राह में हादसा देखकर”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
“ख़ुद भी एहतियातन उस गली से कम गुज़रता हूँ”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
“अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आयेगा कोई जायेगा तुम्हें जिसने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
“पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
“ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं तुमने मेरा काँटों-भरा बिस्तर नहीं देखा”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
“मैं चुप रहा तो और ग़लतफ़हमियाँ बढ़ीं वो भी सुना है उसने जो मैंने कहा नहीं”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
“जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पे नज़र है आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
“नमी रह”
― Musafir (Hindi)
― Musafir (Hindi)
