The Miracle of Meditation Quotes
The Miracle of Meditation: Opening Your Life to Peace, Joy, and the Power Within
by
Ryuho Okawa49 ratings, 3.43 average rating, 23 reviews
Open Preview
The Miracle of Meditation Quotes
Showing 1-30 of 82
“जब हम यह विश्वास करने लगें कि अपनी भूलों का पश्चाताप ही अपनी समस्याओं को हल करने का एकमात्र उपाय है तो हम स्वयं को उस बौद्ध भिक्षु की तरह दुविधा में फंसा पायेंगे, जहाँ प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है, जबकि हम शाखा को दांतों से पकड़कर लटके हैं।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“स्वयं से केवल यह पूछना है कि जिन नियमों के आधार पर हमने अपना निर्णय लिया है क्या वे ठीक हैं?”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“स्वयं को उन नकारात्मक विचारों से स्वतंत्र करें जिन्होंने आपको बांध रखा है और अपने वास्तविक, असीमित स्वरूप को पुनः प्राप्त करें।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“लोगों के मन में मौजूद अपना बिम्ब कैसे सुधार सकते हैं या उनकी सहानुभूति कैसे पा सकते हैं - इन विचारों से उत्पन्न बैचेनी हमें नकारात्मकता के चक्र से नहीं बचा सकती। हमें इन घटनाओं की ओर अपनी पीठ करके एक प्रकाशवान भविष्य की ओर चल देना चाहिए,”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“आंतरिक शक्ति का निर्माण किये मैं पश्चाताप के अंतहीन चक्र में फंसा रहता और आलोचना से त्रस्त होता रहता।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“भविष्य की ओर देखने वाले तथा एक स्वयं को देखने वाले दृष्टिकोण के बीच संतुलन बनाना”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“आत्म-परीक्षण बुद्धत्व पाने का सबसे सुरक्षित रास्ता है। यदि हम अपना आध्यात्मिक अभ्यास आत्म-परीक्षण से शुरू करें तो हमारे भटकने की सम्भावना बहुत कम होती है।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“यदि आप पाते हैं कि परिवार में प्रेम की कमी व विवादों के कारण ही उन्हें डिमेन्शिया हुआ है तो प्रायश्चित करें और एक-एक कर विवादों के उन कारणों को हटा दें।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“आत्माओं का वशीकरण समाप्त करने का सर्वाधिक प्रभावी तरीका है, स्वयं के मन में झांकना और यदि कुछ अनुचित विचार हैं तो उन्हें ठीक करना।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“आत्माओं के संसार में विचार ही सब कुछ हैं, आप जो भी सोचते हैं, वह तुरन्त सामने आ जाता है। यह आत्माओं के संसार का एक नियम है।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“यदि उसे अपने वक्ष के आसपास गर्माहट अनुभव हुई या उसे अपने अंतःकरण में गर्माहट भरती हुई अनुभव हुई; जिससे उसकी आंखों में आंसू आ गये तो वह उनकी संरक्षक आत्मा की गतिविधि है,”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“शाक्यमुनि बुद्ध अपनी प्रार्थना को उचित मानसिकता व उचित एकाग्रता के सिद्धांतों से जोड़ना चाहते थे।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“उदाहरण के लिये शिंतो देवता ओकुनिनुषी विवाह व आर्थिक समृद्धि के क्षेत्र में इच्छा पूर्ति करने के विशेषज्ञ हैं, अतः संभव है वे बिमारियों के ईलाज की प्रार्थनाओं को स्वीकार न करें। फ्लोरेंस नाइटिंगेल व एडगर केसी रोग दूर करने वाले हैं।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“ध्यान की तीन कुंजियाँ साझा की हैं। पहली कुंजी है ईश्वर व दिव्य आत्माओं के अस्तित्व में पूरा विश्वास। दूसरी है अपने अहम व स्वार्थों का त्याग और तीसरी है अपने मौजूदा स्वरूप को दिव्य लोक की दृष्टि से देखना।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“रहस्य है कि मैं अपनी संरक्षक व मार्गदर्शक आत्माओं से मुक्त रूप से वार्तालाप कर सकता हूँ और वे मेरे सभी विचारों से भंली-भांति परिचित हैं। जब भी मैं कोई मानसिक चित्र देखता हूँ तो उनसे प्रार्थना करता हूँ कि उचित समय पर उसे पूरा करें।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“पेट के निचले हिस्से या नाभी के आसपास की मांसपेशियों से सांस लेने का प्रयास करें। हमारे शरीर में कई चक्र हैं, किन्तु हमारी आत्मिक ऊर्जा का मुख्य केन्द्र पेट के निचले हिस्से में होता है। गहरी सांस लेने की क्रिया इस मुख्य केन्द्र में ऊर्जा को नियमित करती है, जिससे हम अपनी मानसिक तरंगों में समन्वय स्थापित कर पाते हैं।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“क्या मेरे निर्णय और उठाए गए कदम ईश्वर की सेवा हेतु हैं। हम गलत राह पर केवल तब चल निकलते हैं जब हम इस दृष्टिकोण को भूल जाते हैं।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“आत्मसिद्धि आपकी व्यक्तिगत इच्छा पूर्ति अथवा सांसारिक सफलता पाना नहीं है।* इसका तात्पर्य मात्र अपने गुणों व योग्यताओं को बढाना भी नहीं है। हमारी आत्मसिद्धि हमें ईश्वर की इच्छा के और निकट पहुँचाने में सफल होनी चाहिए।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“यह बोध कि हम सदा दूसरे व्यक्ति को पूरी तरह नहीं समझते हमें सहनशीलता देता है।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“मैं आध्यात्मिक सत्य सिखाने की स्थिति में हूँ, किन्तु यदि मैं किन्हीं दो भिखारियों में सद्गुण नहीं खोज पाता, परन्तु एक तीसरा भिखारी उनमें अच्छाई देख सकता है तो इस परिस्थिति में मैं उस तीसरे भीखारी से कमतर हूँ”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“लोगों की उपस्थिति के बारे में अपना दृष्टिकोण बदलना और उनके अस्तित्व के सकारात्मक पक्ष को देखना। उदाहरण के लिये किसी के द्वारा की गयी आलोचना आपको धक्का पहुँचा सकती है, किन्तु फिर भी आप उस परिस्थिति का लाभ उठा सकते हैं। कम से कम यह आपको आपकी वास्तविकता बता देती है। यह ये भी बता देती है कि आप आदर्श नहीं हैं। इस प्रकार आप स्वयं में विनय व नम्रता के गुण विकसित कर सकते हैं।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“अधिकतर हमारी परेशानियों का मूल कारण अन्य लोगों की उपस्थिति होती है, ये शब्द जापानी बौद्ध साधु निचिरेन के हैं।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“संतुष्ट होने का अर्थ यह नहीं कि हम अपनी आवश्यकताओं को कम कर दें या आवश्यकता से कम में संतोष कर लें। इसका अर्थ है, इस संसार में मौजूद हर वस्तु के माध्यम से ईश्वर तक पहुँचना।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“संतोष को समझना ही वस्तुओं का वास्तविक मूल्य जानना है। अधिकतर हम वस्तुओं को उनके वास्तविक मूल्य से कम का ही आंकते हैं और इसका कारण है हमारा इस संसार में इच्छित लाभ पाने का पूर्वाग्रह।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“कुछ लोग तब तक संतुष्ट नहीं होते जब तक उनकी हर इच्छा पूरी नहीं हो जाती। ये लोग दुनिया की हर मूल्यवान वस्तु पाना चाहते हैं,”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“चीनी बौद्ध भिक्षु हुईगूओ के कथनानुसार आप यह भी सोच सकते हैं कि इस पुस्तक को पढ़ना और सत्य के बारे में जानना एक अद्वितीय अवसर हैं, जिसके सामने हर राजसी वैभव तुच्छ है।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“अब आप ताज़गी देने वाली ठंडी हवा हैं, जो पूरे संसार में चलती है। ◆ जब आप फूलो के पास से गुजरती हैं तो वे आपको देखकर मुस्कुराते हैं, हवा की ठंडक अनुभव होने पर अपनी प्रसन्नता जताते हैं। आप फूलों की खुशबू फैलाने वाली ठंडी हवा हैं। ◆ जब आप चलते हैं फूलों की महक लोगों तक पहुँच कर उनके चेहरों पर मुस्कान ले आती है। आप वह हवा हैं जो सुगंध का खजाना और महक का साम्राज्य पूरे संसार में फैलाती”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“बिना किसी योजना, नीति या कौशल के। ◆ कल्पना करें कि आप बेड़ियों और जकड़नों से मुक्त हैं। आपको केवल यही कल्पना करनी है कि आप निरंतर बहते चले जा रहे हैं।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“अब बहते पानी की कल्पना करें। छोटी धारा के बहते पानी की कल्पना करें, उसकी कलकल में घुल कर आगे बहते चलें। मुक्तता, सहजता, पवित्रता व बिना किसी दिखावा के बहते रहें।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
“आकाश में तैरते बादलों जैसे अनुभव मन का विकास करें। स्वयं की एक ऐसे समृद्ध, सहज व्यक्ति के रूप में कल्पना करें जिसके मन को परेशान करने वाली न तो कोई समस्या है न कोई षड़यंत्र। ◆ ध्यान की अवस्था में कल्पना करें कि आप बादलों के बीच तैर रहे हैं। आकाश के बादलों का कोई गंतव्य नहीं होता। खुले आकाश में बहती पवन के साथ वे कहीं भी चले जाते हैं। ◆ शरद ऋतु के आकाश के बादल बन जायें। आप एक प्रचुर बादल हैं जो हर चीज़ को स्वयं में समाहित कर ले - आप धीमे-धीमे मंथर गति से बढ़ते हुए, अपने आस-पास की हर चीज़ को गले लगा लें। आपको न कोई शिकायत है, न कोई द्वेष, न क्रोध और न ही कोई लगाव।”
― The Miracle of Meditation (Hindi)
― The Miracle of Meditation (Hindi)
