Lal Kitab Quotes
Lal Kitab
by
Ambika Prasad & Parashar Sur Parashar9 ratings, 3.89 average rating, 0 reviews
Lal Kitab Quotes
Showing 1-1 of 1
“क्योंकि जो कुछ मेरे पास है वह आपका दिया हुआ है। और मेरे हाथ से किसी का बुरा न हो और इतनी शक्ति दें, जिससे मैं अपनी मेहनत से कमाकर अपने परिवार का पालन कर सकूँ।’ फिर जिस नाक से श्वास आ रहा है वही हाथ अपने सिर पर फेर लें और वही पैर जमीन पर पहले रखें। फिर अपना घर का सारा काम करके तुलसी को जल चढ़ाकर ३,४ पत्ते तुलसी के खाकर जल पीयें। अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगायें क्योंकि तुलसी लक्ष्मी माता की बहन है और तुलसी की हवा घर में जहाँ पर जाती है, पवित्र हो जाता है। और सब बीमारी दूर हो जाती है। घर में तुलसी ऐसी जगह लगानी चाहिए जहाँ उसे आदर-सम्मान प्राप्त हो। नहाने के बाद में सूर्य भगवान तथा शंकर भगवान को जल चढ़ाये तथा रूद्राक्ष का एक दाना गले में अवश्य धारण करें और रोज शंकर भगवान का जाप करें कि हे”
― Lal Kitab
― Lal Kitab
