Heart Mafia Quotes
Heart Mafia
by
Biswaroop Roy Chowdhury34 ratings, 4.44 average rating, 2 reviews
Heart Mafia Quotes
Showing 1-3 of 3
“दार्शनिक पॉल फ्रेडरिक सीमन के शब्दों में: ‘‘मनुष्य वही सुनता है जो वह सुनना चाहता है, बाकी बातों को वह अनसुना कर देता है।”
― हार्ट माफिया : Heart Mafia
― हार्ट माफिया : Heart Mafia
“इस पुस्तक के माध्यम से मैं सभी भारतीय कार्डियोलॉजिस्ट्स तथा कार्डियक सर्जन्स को चुनौती देता हूं कि एंजियोप्लास्टी व बाईपास सर्जरी जैसी प्रक्रियाएं न केवल जोखिम से भरी हैं बल्कि ऐसे कोई भी प्रमाण नहीं मिलते कि इनसे जीवन की अवधि या गुणवत्ता में कोई सुधार होता है। ये केवल मुनाफा कमाने के लिए बनी प्रक्रियाएं हैं। परंतु मैं यह भी जानता हूं कि जिन लोगों”
― हार्ट माफिया : Heart Mafia
― हार्ट माफिया : Heart Mafia
“एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी तो जानलेवा है ही, यहां तक कि हार्ट में ब्लॉकेज का पता लगाने का तरीका ही इतना जोखिम भरा है कि भारत में हर साल एंजियोग्राफी के दौरान ही इतने लोग मारे जाते हैं कि लगभग उतने ही लोग 1987 से 2013 के दौरान आतंकवादी हमलों व बम धमाकों में मारे गए हैं। यह भी याद रखने योग्य तथ्य है कि लोग हृदय रोगों से इतना नहीं मरते, जितना सर्जरी की जटिलताओं तथा इसमें शामिल दवाओं के दुष्परिणामों के कारण जान से हाथ धोते हैं।”
― हार्ट माफिया : Heart Mafia
― हार्ट माफिया : Heart Mafia