सब कुछ होना बचा रहेगा Quotes

Rate this book
Clear rating
सब कुछ होना बचा रहेगा सब कुछ होना बचा रहेगा by Vinod Kumar Shukla
34 ratings, 4.38 average rating, 1 review
सब कुछ होना बचा रहेगा Quotes Showing 1-2 of 2
“प्रेम के सुख में
पलक मूंद लेने का अंधकार है|

- प्रेम की जगह अनिश्चित है”
Vinod Kumar Shukla, सब कुछ होना बचा रहेगा
tags: love
“यह चेतावनी है
कि एक छोटा बच्‍चा है.
यह चेतावनी है
कि चार फूल खिले हैं.
यह चेतावनी है
कि खुशी है
और घड़े में भरा हुआ पानी
पीने के लायक है,
हवा में सॉंस ली जा सकती है.
यह चेतावनी है
कि दुनिया है
बची दुनिया में
मैं बचा हुआ
यह चेतावनी है
मैं बचा हुआ हूं.
किसी होने वाले युद्ध से
जीवित बच निकलकर
मैं अपनी
अहमियत से मरना चाहता हूं
कि मरने के
आखिरी क्षणों तक
अनंतकाल जीने की कामना करूं
कि चार फूल है
और दुनिया है”
Vinod Kumar Shukla, सब कुछ होना बचा रहेगा