लावा Quotes

Rate this book
Clear rating
लावा लावा by Javed Akhtar
376 ratings, 4.18 average rating, 30 reviews
लावा Quotes Showing 1-4 of 4
“मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है”
Javed Akhtar, Lava
“छोड़कर जिसको गए थे आप कोई और था अब मैं कोई और हूँ वापस तो आकर देखिए”
Javed Akhtar, Lava
“हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है हम हैं मुसाफ़िर ऐसे जो मंज़िल से आए हैं”
Javed Akhtar, Lava
“जीना मुश्किल है कि आसान ज़रा देख तो लो
लोग लगते हैं परेशान ज़रा देख तो लो

फिर मुक़र्रिर कोई सरगर्म सर-ए-मिंबर है
किस के है क़त्ल का सामान ज़रा देख तो लो

ये नया शहर तो है ख़ूब बसाया तुम ने
क्यूँ पुराना हुआ वीरान ज़रा देख तो लो

इन चराग़ों के तले ऐसे अँधेरे क्यूँ है
तुम भी रह जाओगे हैरान ज़रा देख तो लो

तुम ये कहते हो कि मैं ग़ैर हूँ फिर भी शायद
निकल आए कोई पहचान ज़रा देख तो लो

ये सताइश की तमन्ना ये सिले की परवाह
कहाँ लाए हैं ये अरमान ज़रा देख तो लो”
Javed Akhtar, लावा