The World's Best Inspiring Stories Quotes

Rate this book
Clear rating
The World's Best Inspiring Stories The World's Best Inspiring Stories by G. Francis Xavier
165 ratings, 3.98 average rating, 9 reviews
Open Preview
The World's Best Inspiring Stories Quotes Showing 1-30 of 30
“सच्चा आनंद तब मिलता है, जब हम बदले में बगैर रंचमात्र अपेक्षा किए किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“ब्रह्मा ने कहा, ‘‘कि इसे खुद मनुष्य के ही अंदर गहराई से छिपा देंगे, क्योंकि वह इसे वहां ढूंढ़ने की कभी न सोच सकेगा।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“बस तुम खुद बेहतर बन जाओ।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“दरअसल मैंने उसे जंजीरों से ही बांधा है। किंतु वे जंजीरें अदृश्य हैं, जिन्हें आप देख नहीं सकते।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“पांच वर्ष पहले ध्यान करना आरंभ किया और उसी के बाद मैं अपनी योग्यता समझ सका।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“सुखी व्यक्ति के पास पहनने को एक कुरता भी न था।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“जो मौत के भय में जीता है, वह हर पल उसकी पीड़ा भोगता है; मैं केवल एक बार ही मरूंगा।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“हम इन मकानों को बनाने के लिए सिर्फ उन्हीं सामग्रियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे भविष्य में इनमें रहने वाले धरती से भेजा करते हैं। आपके माली ने हमारे पास हमेशा बहुत अच्छी चीजें भेजी हैं और जैसा आपको पता है, आपकी भेजी सामग्रियां घटिया थीं।’’ 2.”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“गरीबी के बावजूद यह दुनिया उसे कमाल की जगह लगती, जो खूबसूरत चीजों से भरी है - वे फूल जिनकी वह देखभाल करता; वे पंछी, जो काम करने के वक्त उसे अपना संगीत सुनाते और आसमान में दौड़ते बादलों के सुंदर दृश्य।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“लिफाफे पर ऊपर ही लिखा था, इसे तभी खोला जाए, जब सारी चीजें आपके एकदम विपरीत जा रही हों।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“मेरा चुनाव ताली बजाने और हर्षध्वनि करने के लिए हुआ है।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“बीच से मुझको हटाकर उस काम में मेरे माध्यम से कुदरत का कुदरत से मिलन होता है।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“तब तो यहां तक कि मैं अपने अंग, अपना जिस्म ही नहीं, बल्कि खुद को भी भुला देता हूं। मुझे दरबार और अपने आसपास की किसी भी चीज का भान नहीं रहता। बस केवल मेरी कला शेष रह जाती है। उसी अवस्था में मैं जंगल में निकल पड़ता हूं और एक-एक पेड़ पर गौर करते हुए अंततः वह पेड़ पा जाता हूं,”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“ये पुस्तकें कठिन हैं और इन्हें पढ़ने के लिए ऊंची किस्म की समझदारी की दरकार है।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“वह किसी खास पल में जो कुछ भी कर रहे होते हैं, वही उनके जीवन की सबसे अहम चीज बन जाती है”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“मेरे भगवान, मुझे एक वैसा ही महान, बड़ा और अच्छा आदमी बनाओ, जैसा मेरा पुत्र सोचता है कि मैं हूं।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“जीवन में ही मृत होने’ की इसी चेतना को योग की भाषा में ‘समाधि’ कहते हैं। चेतना की इस अवस्था को योगीगण आनंद और आह्‌लाद की उच्चतर अवस्था बताते हैं। यह वक्त के किसी खास अरसे बाद पहुंच पाने लायक मंजिल नहीं है, बल्कि सिर्फ अनासक्त नजरिए से जीने का एक तरीका है।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“तोते ने मालिक से कहा कि वह उन्हें उसका प्यार कहे और बताए कि वह पिंजड़े में हर दिन का आनंद उठाते हुए प्रसन्नतापूर्वक अपना वक्त गुजार रहा है। अफ्रीका के उसी जंगल में पहुंचकर पर्यटक ने वहां के तोतों को अपने पालतू तोते का संदेश सुनाया। जैसे ही उसने अपनी बात खत्म की, आंखों में आंसू भरे एक तोता मरकर नीचे गिर पड़ा। पर्यटक चौंक गया और उसने यह निष्कर्ष निकाला कि यह तोता उसके पालतू तोते के बहुत करीब रहा होगा। भारत लौटकर उसने अपने तोते को सारी कहानी बताई और जैसे ही वह खत्म हुई कि उस पालतू तोते की आंखों में भी आंसू आ गए और वह मरकर गिर पड़ा। वह व्यक्ति हैरत में पड़ गया और एक बार फिर उसने यह समझा कि उसका तोता अफ्रीका में अपने प्रिय मित्र की मौत के सदमे को बर्दाश्त न कर सका। उसने पिंजरा खोला और मृत पक्षी को कूड़े डालने की जगह पर फेंक दिया। तुरंत ही वह तोता उड़ा और एक पेड़ की डाली पर जा बैठा।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“ए क शिष्य अपने गुरु से मिलने गया और वहां उनसे कहा कि मैं हाथ में कुछ नहीं लेकर आया हूं। गुरु ने उससे कहा, ‘‘उसे तुरंत गिरा दो।’’ शिष्य ने दोहराया, ‘‘कुछ भी नहीं है।’’ तब गुरु ने कहा, ‘‘उसे अपने साथ रखा करो।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“लक्ष्य का अथक पीछा करना ही महान उपलब्धियां हासिल करने की एकमात्र कुंजी है।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“आप यह सब यंत्रवत करते हैं, जबकि वे उन्हें सचेतन रूप से करते हैं।’’ 2. यंत्रवत व्यवहार तथा सचेतन क्रिया के बीच के फर्क को जरा गहराई से समझने”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“यह एक आध्यात्मिक नियम है कि कोई भी व्यक्ति अपने स्तर से ऊपर नहीं देख सकता। उनकी उच्चता तो अपनी जगह विराजमान है ही, बस इतना ही है कि आप उसे समझ नहीं सकते। एक खरगोश एक सितारे के बारे में कुछ नहीं जानता।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“सबसे अच्छी दवा किन्हीं दुर्लभ और कीमती पदार्थों से नहीं तैयार होती। दरअसल, यह मेरी जानकारी की सबसे साधारण-सी और केवल दो अक्षरों से बनी चीज है।’’ सवाल 1. यह दो अक्षरों वाली दवा क्या है? 2. इस कहानी का मतलब क्या है? जवाब 1. ‘‘काम”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“कोई भी जो तुम्हें गुस्से में ला देता है, वह तुम्हें जीत लेता है।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“एडिसन ने 20,000 डॉलर कहना चाहा, पर उन्हें अभी भी इतना अधिक मांगना ठीक नहीं लग रहा था, सो वे हिचकिचाते ही रहे और अपना मुंह खोल न सके। मौन के उन पलों में वेस्टर्न यूनियन का प्रतिनिधि बेचैनी से एडिसन के बोलने का इंतजार करता रहा, लेकिन एडिसन के बोल नहीं ही फूटे।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“कभी घड़ी की ओर मत देखो।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“बूढ़ी महिला समुद्र तट से शीशे के टुकड़े चुन रही थी, ताकि वहां दौड़ते बच्चे उनसे घायल न हो जाएं।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“यह कैदी वही व्यक्ति था, जिसे उस कलाकार ने शाश्वत शांति विकीर्ण करते चेहरे के रूप में चित्रित किया था।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“हे भगवान, मेरे पास आपकी प्रार्थना का वक्त नहीं था। कृपा करके मुझे माफ कीजिए।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories
“दया याचिका नामंजूर हो गई और उसकी फांसी की तारीख तयकर उसे इसकी सूचना दे दी गई, तो उसकी सारी आशाएं और चिंताएं समाप्त हो जाती हैं। मृत्यु के निश्चित हो जाने के बाद उसकी चेतना एक दूसरे ही स्तर पर पहुंच जाती है। योग की भाषा में इसे ‘समाधि’ की संज्ञा दी जाती है, जो मन की एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कोई भी इच्छा शेष नहीं रहती। यह सुकून और शांति की स्थिति होती है। परिस्थितियों का दबाव मौत की सजा पाए कैदी को मन की इस स्थिति में ला देता है।”
G. Francis Xavier, The World's Best Inspiring Stories