Paul Brunton > Quotes > Quote > Daman liked it
“सोचिए कि वे लोग हमेशा किसी न किसी वस्तु के माध्यम से खु़शी प्राप्त करने की इच्छा करते हैं। वह किसी अच्छी चीज़ को खा-पीकर अथवा धर्म के माध्यम से या और किसी ज़रिए से खु़शी प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसा सोचने पर आपको मनुष्य की वास्तविक प्रकृति के विषय में संकेत मिल सकता है।’ ‘मैं समझा नहीं।’ महर्षि का स्वर थोड़ा ऊँचा हो जाता है: ‘मनुष्य की वास्तविक प्रकृति आनंद पर आधारित है। खु़शी की तलाश वास्तव में, मनुष्य द्वारा अचेतन रूप से की गई स्वयं की तलाश है क्योंकि स्वयं ही एकमात्र ऐसी वस्तु है जो कभी नष्ट नहीं होती इसलिए व्यक्ति को जब उसकी प्राप्ति हो जाती है तो उसे असीम आनंद का अनुभव होता है।”
― Gupt Bharat ki Khoj
― Gupt Bharat ki Khoj
No comments have been added yet.
