Indian Readers discussion
Poets, Poems n Poetry
>
Sher-o-Shayri ! ! !
Piya wrote: ""नारी" नाम संग्राम का, करती ना विश्राम... "बेटी-बहन" तो तीर्थ हैं, तो "माँ" है चारों धाम!"
awesome g
ख़याल आया तो आपका आया,आँखे बंद की तो ख्वाब आपका आया,
सोचा कि याद करलूँ खुदा को पल दो पल,
पर होंठ खुले तो नाम आपका आया.
Dard Se Hath Na Milate To Or KyaKarte,
Gam Ke Aansoo Na Bahate To Or
Kya Karte.
Usne Maangi Thi Humse Roshni Ki Dua,
Hum Khud Ko Na Jalate To Or Kya Karte...
hi friends. .
वादा हमने किया था निभाने के लिए…एक दिल दिया था एक दिल को पाने के लिए…
उन्होंने मोहब्बत सिखा दी और कहा कि
तुमसे प्यार किया था किसी और को जलाने के लिए…...|
उसने कहा, "तुम्हें शब्दों से अच्छी तरह खेलना आता है!"... मैंने कहा, "और तुम जो आँखों से खेल लेती हो, उसका क्या?"
कितना अजीब है इस दुनिया का दस्तूर..... लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते, जितनी जल्दी बुरा मान जाते हैं!







वो तो सिर्फ इसलिये की, बार-बार तेरा नाम लिखना अच्छा लगता है!