1930 ई. में मुस्लिम लीग के सभापति हुए, तब अखिल भारतीय मंच से सबसे पहले उन्हीं के मुख से पाकिस्तान शब्द निकला और उन्होंने ही पाकिस्तान प्राप्त करने का दर्शन भी तैयार किया। फलत: हिन्दुओं से अलग होकर मुसलमानी राज बनाने की माँग करने में मुसलमानों को जो संकोच होता था, वह जाता रहा।28