कुरान में कहा गया है कि जो व्यक्ति प्राणियों के चित्र बनाता है, वह सृष्टि के रचयिता के काम में दखल देता है। कयामत के दिन भगवान् उससे कहेंगे कि तूने मेरी बराबरी करना चाहा था। अतएव, अपने चित्रों में जीवन डालकर, अपना काम पूरा कर। और जब चित्रकार यह काम नहीं कर पाएगा, तब भगवान् उसे नरक भेज देंगे।