अक्टूबर जंक्शन
Rate it:
Read between July 20 - July 21, 2024
1%
Flag icon
हमारे पास हर कहानी के दो वर्जन होते हैं। एक, दूसरे को सुनाने के लिए और दूसरा, अपने-आपको समझाने के लिए। जिस दिन हमारी कहानी के दोनों वर्जन एक हो जाते हैं उस दिन लेखक अपनी किताब के पहले पन्ने पर लिख देता है, “इस कहानी के सभी पात्र काल्पनिक हैं।
7%
Flag icon
“लोग बनारस क्यों आते हैं?” “क्यों का पता नहीं लेकिन ये पता है कि कब आते हैं।” “कब आते हैं?” “जब आगे कोई रास्ता नहीं दिखता।”
7%
Flag icon
बनारस में मोक्ष तो सबको मिलता है शायद मुझे कहानी मिल जाए। तुम बनारस क्यों आए हो?”
8%
Flag icon
“बनारस चढ़ने में टाइम लगता है।” चित्रा ने कहा।
8%
Flag icon
बनारस आते बहुत लोग हैं लेकिन पहुँच कम लोग पाते हैं।”
9%
Flag icon
किसी को नहीं पता होता कि वो किताब क्यों लिखना चाहता है।”
11%
Flag icon
हर अधूरी मुलाकात एक पूरी मुलाकात की उम्मीद लेकर आती है। हर पूरी मुलाकात अगली पूरी मुलाकात से पहले की अधूरी मुलाकात बनकर रह जाती है। एक अधूरी उम्मीद ही तो है जिसके सहारे हम बूढ़े होकर भी बूढ़े नहीं होते। किसी बूढ़े आशिक ने मरने से ठीक पहले कहा था कि एक छटाँक भर उम्मीद पर साली इतनी बड़ी दुनिया टिक सकती है तो मरने के बाद दूसरी दुनिया में उसकी उम्मीद बाँधकर तो मर ही सकता हूँ।
12%
Flag icon
बनारस फील करने वाला सिटी है।”
14%
Flag icon
चौथे दिन से लगने लगा कि सब कुछ रुका हुआ है यहाँ।
14%
Flag icon
अगर तुमको अकेले में अपनी कहानी ढूँढ़ना हो तो तुम प्लीज…”
15%
Flag icon
“अगर ऐसा लगेगा तो बोल दूँगी, डोंट वरी।
15%
Flag icon
“आपके हाथ में ये जो मुराकामी की किताब है न, इसलिए।”
15%
Flag icon
“तुम्हें भी ये जापानी लेखक पसंद है?”
15%
Flag icon
मुझे यह चीज बहुत सही लगती है कि कुछ साल लगाकर आप कोई चीज बनाओ और एकाएक एक उसे
15%
Flag icon
हमेशा के लिए छोड़ दो। वो भी किसी ऐसे रास्ते के लिए जिसकी मंजिल का कोई ठिकाना न हो।”
15%
Flag icon
जितना हिस्सा गीला हो रहा था उतना हिस्सा नदी होता जा रहा था।
15%
Flag icon
कोई साथ बैठा हो, चुपचाप हो और चुप्पी अखर न रही हो। ऐसी शामें कभी-कभार आती हैं। जब कोई जल्दबाजी न हो कि कुछ-न-कुछ बोलते रहना है। वर्ना तो अक्सर ही दिमाग पर प्रेशर होता है कि बातों को थमने न दें। वह बड़ी अच्छी बातें करता है या वह बड़ी अच्छी करती है के बजाय कभी कोई यह क्यों नहीं बोलता कि उसके साथ बैठकर चुप रहना अच्छा लगता है। किसी के साथ बैठकर चुप हो जाना और इस दुनिया को रत्ती भर भी बदलने की कोई भी कोशिश न करना ही तो प्यार है।
16%
Flag icon
सुदीप वहाँ से चला गया। चित्रा ने उसको पलटकर नहीं देखा। सुदीप ने पलटकर चित्रा को देखा।
17%
Flag icon
हम इतनी झूठी जिंदगी जी रहे हैं कि हम दूसरे को चुप करवाते हुए अपने-आपको भी चुप करवा रहे होते हैं। चुप कराने से जब सामने वाला चुप हो जाता है तो बेचैनी और बढ़ जाती है कि हम खुद कहाँ जाकर रोएँ और हमें चुप कौन कराएगा।
18%
Flag icon
उसकी हँसी फैलकर सामने ठहरी हुई गंगा में शाम के साथ घुल गई।
18%
Flag icon
इससे ज्यादा लंबी कहानी थोड़े होगी तुम्हारी
19%
Flag icon
‘काफ्का ऑन द शोर’ खरीदी।
19%
Flag icon
चित्रा का कोई भी ऐसा दोस्त नहीं था जिसके साथ उसके संबंध अच्छे रहे हों।
19%
Flag icon
वह कभी-न-कभी किसी-न-किसी बात पर लड़ लेती थी।
19%
Flag icon
थोड़ी मुँहफट थी तो यह बात सबको अच्छी नहीं लगती थी। चित्रा को सबकुछ चाहिए...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
21%
Flag icon
“बस कुछ खाने का कर दो। दारू है मेरे पास।”
22%
Flag icon
चित्रा ने बढ़कर उसको गले लगाने का सोचा लेकिन लगाया नहीं।
22%
Flag icon
सुदीप ने तौलिये से अपना चेहरा ढक लिया। सुदीप ने अगर अपने चेहरे को ढका नहीं होता तो चित्रा कभी उसे गले लगाने की हिम्मत नहीं कर पाती। चित्रा ने सुदीप को गले लगा लिया। सुदीप और चित्रा एक-दूसरे को गले लगाए वैसे ही कुछ देर खड़े रहे।
23%
Flag icon
कुछ काम क्यों नहीं करते और एकदम वही काम क्यों कर लेते हैं—इसकी कोई ठोस वजह कभी किसी को पता नहीं चलती। एकदम हमारे अंदर वह कौन है जो बोल देता है कि रुको मत आगे बढ़ो कुछ नहीं होगा।
23%
Flag icon
इसलिए शायद कहा जाता है कि हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है। हम सब लोग पहले
23%
Flag icon
से प्रोग्राम किए हुए विडियो गेम का हिस्सा हैं जो चाहे गेम जीते या हारे, एक दिन बोर होकर कोई हमारी पावर सप्लाई बंद कर देगा।
23%
Flag icon
हमें सामने वाले का सब कुछ पता होता है बस आँसुओं का हिसाब-किताब कोई करता ही नहीं।
23%
Flag icon
दुनिया आँसुओं का हिसाब-किताब कर लेती तो जीना थोड़ा आसान हो जाता।
23%
Flag icon
चित्रा ने सुदीप को चुप करवाने की बिलकुल भी कोशिश नहीं की। चित्रा की आँखों में भी आँसू थे लेकिन व...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
24%
Flag icon
“बस यार ऐसे ही। मेरी लाइफ में इतने बड़े टेंशन नहीं है तुम्हारे जैसे।”
24%
Flag icon
“पति के लिए थोड़े कोई रोता है यार! अच्छा पति नहीं मिला तो छोड़ दो आगे बढ़ो उसमें क्या
24%
Flag icon
“मुझे ऐसे ही रोना आ जाता है। बिना किसी वजह के।”
25%
Flag icon
वही उम्र है जब माँ-बाप बूढ़े हो रहे होते हैं। सबको पता है कि माँ-बाप बूढ़े हो रहे हैं फिर भी आदमी उनको टाइम नहीं दे पाता। इन शॉर्ट, आदमी अपने पास्ट और फ्यूचर दोनों के बीच में पिस रहा होता है।”
25%
Flag icon
“तुम्हें सुनकर अजीब लगेगा लेकिन मैं चाहता हूँ कि मैं मरूँ तो किसी को पता न चले। कोई शोर न मचे। कोई न रोए। सोशल मीडिया पर मेरी तारीफ में लंबे-लंबे पोस्ट न लिखे जाएँ। न ही कोई मेरी फोटो शेयर करके मेरे बारे में कोई कहानी सुनाए।”
25%
Flag icon
मैं न कभी बूढ़ी होने वाली हूँ, न ही कभी मरने वाली हूँ।” चित्रा ने यह कहते हुए सुदीप के कंधे पर सर रख लिया और दोबारा बोली,
26%
Flag icon
चित्रा को यह एहसास ही नहीं था कि सुदीप सो चुका है। उसने अपना मोबाइल खोला। अपनी और सुदीप की एक फोटो खींची।
26%
Flag icon
फोटो को एक-दो बार देखा। फोटो डिलीट की और सोने की कोशिश करने लगी।
26%
Flag icon
चित्रा अपनी जिंदगी में जितना सुलझी हुई थी, उस हिसाब से तो उसे फोटो ही नहीं खींचनी चाहिए थी।
26%
Flag icon
किसी पल को फ्रीज कर लेने की नाकाम कोशिश होती रहनी चाहिए क्योंकि हमें क्या बचाना था और क्या गँवाना था, यह बात आखिर से पहले समझ ही नहीं आती।
26%
Flag icon
वह फोटो डिलीट कर देने के बाद भी फोल्डर में थी। चित्रा ने उस फोटो को डिलीट वाले फोल्डर से दुबारा डिलीट करके उस फ्रीज मोमेंट को आजाद कर दिया।
26%
Flag icon
खैर, होटल से निकलते हुए सुदीप ने रिसेप्शन पर कार के लिए कहा तो चित्रा ही बोली कि पागल हो क्या, ऑटो से चलते हैं।
27%
Flag icon
चित्रा ने पहले से ही एक नाव वाले को फिक्स कर रखा था।
27%
Flag icon
धूम-धड़क्का साथ लिए, क्यों फिरता है जंगल-जंगल इक तिनका साथ न जावेगा, मौकूफ हुआ जब अन्न और जल
27%
Flag icon
सब ठाठ पड़ा रह जावेगा, जब लाद चलेगा बंजारा।”
28%
Flag icon
। तू कबीर है कबीर!”
« Prev 1