Roshan Rai

33%
Flag icon
चलते-चलते गवर्नर साहब बड़े राय से बोले— “इनसे कहिए, आपकी मिसाल नज़रों के सामने रखें। दरख़्त जब तक रहता है तभी तक उसका साया मिलता है—अपनी वज़हदारी से जो साया बनता है वह हमेशा साथ देता है...” धीरे-से कहते हुए निकल गये “ईमानदारी और वज़हदारी आदमी के लिए ज़रूरी चीज़ें हैं।” मझले राय सन्न रह गये थे। और किसी ने सुना हो या न सुना हो लेकिन उन्होंने सुन लिया था। बड़े राय उसी जगह स्थिर खड़े थे। जब तक गवर्नर साहब चले नहीं गये, वे उसी तरह बेंत-से टिके खड़े रहे।
ढाई घर
Rate this book
Clear rating