भज गोविंदम मूढ़मते – Bhaj Govindam Mudhmate (Hindi Edition)
Rate it:
47%
Flag icon
प्रत्येक कृत्य निर्णायक है।
47%
Flag icon
तुम्हारा प्रत्येक कृत्य तुम्हें निर्मित करता है।
79%
Flag icon
कुछ अहंकार में खो देते हैं, कुछ आलस्य में।
84%
Flag icon
काम है दूसरे में सुख की भ्रांत आशा;
84%
Flag icon
इससे बड़ी मूढ़ता और क्या हो सकती है इस संसार में कि जिन-जिन अनुभवों से तुम हजारों बार गुजर चुके हो और एक भी बार सुख नहीं पाया, उन्हीं-उन्हीं की फिर आकांक्षा करने लगते हो! कब जागोगे?
90%
Flag icon
जीवन किसी गणित को मानता नहीं;
91%
Flag icon
भागो मत--जागो!
93%
Flag icon
न तो करो, न दबाओ--सिर्फ देखो। यही साक्षी का सूत्र है--सिर्फ द्रष्टा बनो, कर्ता मत बनो।
98%
Flag icon
न पीछे का हिसाब रखना; क्योंकि उस हिसाब में तुम्हारी बुद्धि भर गई, तो जो अभी मिल रहा था, उससे चूक जाओगे। न आगे की चिंता करना; क्योंकि जिसने आज दिया है, वह कल भी देगा; जिसने आज दिया है, वह कल क्यों न देगा? कल की भी फिक्र मत करना। बीते कल को भी जाने दो; आने वाले कल को भी मत सोचो; आज काफी है। और अगर तुम्हारे मन में यह भाव गहन हो जाए: आज काफी है, यह क्षण पर्याप्त है; तो यही क्षण भजन का हो गया।