बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी [Babylon Ka Sabse Amir Aadmi]
Rate it:
Kindle Notes & Highlights
61%
Flag icon
बड़े पश्चाताप के बजाय थोड़ी सी सावधानी बेहतर है।
Kunjal
Aakar rang
64%
Flag icon
बैबिलॉन सदियों तक इसीलिए सुरक्षित रह पाया, क्योंकि इसकी दीवारों के कारण यह पूरी तरह सुरक्षित था। इसके अलावा कोई उपाय भी नहीं था। बैबिलॉन की दीवारें मनुष्य की सुरक्षा की ज़रूरत और इच्छा का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
64%
Flag icon
आज हम बीमे, बचत ख़ातों और विश्वसनीय निवेशों की अभेद्य दीवारों से ख़ुद को अप्रत्याशित त्रासदियों से बचा सकते हैं, जो किसी भी दरवाज़े से अंदर आ सकती हैं और किसी भी घर पर हमला कर सकती हैं।
64%
Flag icon
पर्याप्त सुरक्षा के बिना रहना समझदारी नहीं है।
65%
Flag icon
बदक़िस्मती हर उस व्यक्ति का पीछा करती है, जो कर्ज़ चुकाने के बजाय कर्ज़ लेने के बारे में ज़्यादा सोचता है। मैं
67%
Flag icon
“युवा और अनुभवहीन होने के कारण मैं यह नहीं जानता था कि जो व्यक्ति अपनी कमाई से ज़्यादा ख़र्च करता है, वह अनावश्यक भोग-विलास के बीज बोता है और आगे चलकर उसे मुश्किलों और अपमान की फ़सल काटना पड़ती है।
68%
Flag icon
तुम ख़ुद को स्वतंत्र व्यक्ति कैसे कह सकते हो, जब तुम्हारी कमज़ोरी ने तुम्हारा यह हाल कर दिया है? अगर किसी व्यक्ति में ग़ुलाम की आत्मा है, तो चाहे वह जन्म से कुछ भी हो, अंततः वह ग़ुलाम ही बन जाएगा। इंसान भी पानी की तरह अपने स्तर पर पहुँच जाता है। अगर किसी व्यक्ति में स्वतंत्र नागरिक की आत्मा है, तो वह अपने दुर्भाग्य के बावज़ूद अंततः सम्मानित नागरिक बन जाएगा!”
69%
Flag icon
जो व्यक्ति ख़ुद का सम्मान नहीं करता है, वह ग़ुलाम ही होता है। और जो व्यक्ति अपने कर्ज़ नहीं चुकाता है, वह ख़ुद का सम्मान नहीं कर सकता है।”
71%
Flag icon
तुम्हारा कर्ज़ ही तुम्हारा दुश्मन है। उसी ने तुम्हें बैबिलॉन से खदेड़ दिया है।’
72%
Flag icon
मुझे यह एहसास हुआ कि स्वतंत्र व्यक्ति की आत्मा ज़िंदगी को ऐसी समस्याओं की श्रृंखला के रूप में देखती है, जिन्हें सुलझाया जाना है और फिर वह उन्हें सुलझा देता है,
73%
Flag icon
जहाँ संकल्प होता है, वहाँ राह निकल आती है।
73%
Flag icon
घंटे बिताए।
74%
Flag icon
मृदापत्रों पर अपनी परिस्थितियों का स्थायी रिकॉर्ड लिखना चाहता हूँ, ताकि मुझे अपनी प्रबल इच्छा को पूरा करने में मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके।
74%
Flag icon
पहला, यह योजना मेरी भावी समृद्धि सुनिश्चित करती है। इसलिए मैं अपनी आमदनी का दसवाँ हिस्सा अपने लिए अलग रख दूँगा। क्योंकि
74%
Flag icon
“जो व्यक्ति अपने पर्स में सोना और चाँदी रखता है, जिसे ख़र्च करने की उसे ज़रूरत नहीं है, वह अपने परिवार के प्रति प्रेमपूर्ण और सम्राट के प्रति वफ़ादार होता है।”
74%
Flag icon
“जिस व्यक्ति के पर्स में ताँबे के कुछ सिक्‍के ही होते हैं, वह अपने परिवार और सम्राट के प्रति उदासीन होता है।”
74%
Flag icon
“इसलिए जो व्यक्ति सफल होना चाहता है, उसके पर्स में धन खनकना चाहिए, ताकि उसके हृदय में अपने परिवार के प्रति प्रेम और अपने सम्राट के प्रति वफ़ादारी हो।”
75%
Flag icon
दूसरी बात, यह योजना सुनिश्चित करती है कि मैं अपनी अच्छी पत्नी के ख़र्च पूरे करूंगा और उसके लिए वस्त्र ख़रीदूँगा, क्योंकि वह वफ़ादारी के साथ अपने पिता के घर से मेरे पास लोटी है। मैथन ने कहा है कि वफ़ादार पत्नी की अच्छी देखभाल करने से मनुष्य के मन में आत्म-सम्मान पैदा होता है, उसके उद्देश्यों में शक्ति आती है और उसके संकल्प में वृद्धि होती है।
75%
Flag icon
इसलिए मैं अपनी सत्तर प्रतिशत आमदनी का इस्तेमाल घर, कपड़े ...
This highlight has been truncated due to consecutive passage length restrictions.
75%
Flag icon
इन अच्छे उद्देश्यों के लिए अपनी सत्तर प्रतिशत आमदनी से अधिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
75%
Flag icon
इसलिए हर पूर्णिमा के दिन मैं अपनी महीने भर की कमाई में से बीस प्रतिशत निकालकर उससे अपना कर्ज़ चुकाता हूँ
76%
Flag icon
अब मुझे विश्वास हो चुका है कि कर्ज़ चुकाने से बचने के बजाय उन्हें चुकाना कहीं ज़्यादा आसान है।
77%
Flag icon
वह योजना महान है, जो हमें कर्ज़ से बाहर निकालती है और बचत कराती है।
79%
Flag icon
उसने कहा; अगर आप आगे से सारा सामान नक़द ख़रीदेंगे और अपने कर्ज़ का कुछ हिस्सा भी चुकाएँगे तो यह उससे बेहतर रहेगा जो आपने आज तक किया है। आपने तीन साल से मुझे एक पैसा भी नहीं दिया है।
80%
Flag icon
असली आनंद इसी में है कि आप धन बचाना शुरू कर दें. जिसे आप ख़र्च नहीं करना चाहते। धन ख़र्च करने के बजाय उसे इकट्ठा करने में ज्यादा आनंद मिलता है।
83%
Flag icon
“क्या तुम यह जानना चाहते हो कि तुम्हारे योग्य दादाजी और मैं पार्टनर कैसे बने, जिस वजह से हम दोनों ही दौलतमंद बन गए?”
84%
Flag icon
“आप काम टालकर प्रगति नहीं कर सकते।
Kunjal
Lbh
85%
Flag icon
मुझे काम करना पसंद है और मुझे अच्छी तरह से काम करना पसंद है, क्योंकि मैंने पाया है कि काम इंसान का सबसे अच्छा मित्र होता है। इसी की बदौलत मुझे अपनी सारी अच्छी चीज़ें मिली हैं - मेरा खेत, मवेशी और फ़सल, सब कुछ।”
Kunjal
Aakar lbh
86%
Flag icon
‘कुछ लोग काम से नफ़रत करते हैं और इसे अपना दुश्मन बना लेते हैं। बेहतर होगा कि इसके साथ मित्र की तरह व्यवहार करो और इसे पसंद करो। इस बात की परवाह मत करो कि यह मुश्किल है। अगर तुम कोई बेहतरीन मकान बना रहे हो, तो तुम्हें यह परवाह नहीं होती है कि लट्ठे भारी हैं और कुआँ दूर है, जहाँ से पानी लाना पड़ता है।
87%
Flag icon
“इंसान के पास कोई काम न होना बुरी बात है।”
88%
Flag icon
मेगिडो सही था, जिसने कहा था कि मालिक अपने ग़ुलामों के अच्छे काम की प्रशंसा करता है।
89%
Flag icon
“मुझे तुम्हारे केक पसंद हैं, परंतु मुझे तुम्हारी मेहनत इससे भी ज़्यादा पसंद है, जिसके साथ तुम उन्हें बेचते हो। अगर तुम इसी तरह से काम करते रहोगे, तो तुम सफलता की राह पर बहुत आगे तक जाओगे।”
89%
Flag icon
काम विपत्ति से उबरने में मेरी मदद कर रहा है। किसी दिन यह स्वतंत्रता ख़रीदने में भी मेरी मदद करेगा और भविष्य में मैं अपने खेत का मालिक बन जाऊँगा।”
90%
Flag icon
“तुम शायद यह नहीं जानते हो कि मैं भी ग़ुलाम हूँ, परंतु मैं अपने मालिक का पार्टनर भी हूँ।”
90%
Flag icon
“अपने मालिक से बंधकर न रहें। एक बार फिर से स्वतंत्र व्यक्ति बनने की भावना का अनुभव करें। स्वतंत्र व्यक्ति की तरह काम करें और सफल बनें! यह फ़ैसला करें कि आप क्‍या हासिल करना चाहते हैं और फिर काम करके आप उसे हासिल कर लेंगे!”
91%
Flag icon
काम मेरा सबसे बड़ा सहयोगी बन चुका है। इसने मुझे आत्मविश्वास दिलाया है और मेरी बेचने की क्षमता को बढ़ाया है।”
94%
Flag icon
“इस कहानी में तुमने देखा कि मेरी सबसे बड़ी विपत्ति में भी काम मेरा सबसे अच्छा मित्र साबित हुआ। काम करने की मेरी इच्छा की बदौलत ही मैं दीवारों पर काम करने वाले ग़ुलामों की गिनती में आने से बचा। मेरे काम ने ही तुम्हारे दादाजी को प्रभावित किया। इसी वजह से उन्होंने मुझे अपना पार्टनर बनाया।”
94%
Flag icon
“ज़िंदगी में बहुत से आनंद हैं, जिनका उपभोग आदमी को करना चाहिए। हर आनंद की अपनी जगह है। में ख़ुश हूँ कि काम सिर्फ़ नौकरों या ग़ुलामों के लिए आरक्षित नहीं है। अगर ऐसा होता, तो मैं अपने सबसे बड़े आनंद से महरूम रह जाता। मैं बहुत सी चीज़ों का आनंद लेता हूँ, परंतु काम की जगह कोई और चीज़ नहीं ले सकती।”
1 3 Next »