बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी [Babylon Ka Sabse Amir Aadmi]
Rate it:
Kindle Notes & Highlights
45%
Flag icon
धन के पाँच नियम
Kunjal
LBH 5 laws of money
45%
Flag icon
जो अपनी आमदनी को कम से कम दसवें हिस्से का प्रयोग अपने तथा अपने परिवार के भविष्य के लिए जायदाद बनाने में करता है।
45%
Flag icon
जो इसके लिए लाभकारी काम खोजता है। यह
46%
Flag icon
जो इसका निवेश सिर्फ़ समझदार लोगों की सलाह से करता है।
46%
Flag icon
जो इसका निवेश उन व्यवसायों या उद्देश्यों के लिए करता है, जिनसे वह परिचित नहीं है या जिनकी अनुशंसा समझदार लोग नहीं करते हैं।
46%
Flag icon
जो इसके माध्यम से असंभव आमदनी हासिल करना चाहता है या
46%
Flag icon
जो इसे अपनी अनुभवहीनता और रूमानी इच्छाओं के अधीन निवेश करता है।
46%
Flag icon
“ये धन के वे पाँच नियम हैं, जो मेरे पिताजी ने लिखे थे। मैं उन्हें सोने से भी ज़्यादा मूल्यवान मानता हूँ, जैसा मैं आपको आगे की कहानी में बताऊँगा।”
Kunjal
5
46%
Flag icon
संकटों की कोई श्रृंखला ऐसी नहीं होती, जो कभी ख़त्म न हो।
46%
Flag icon
“अगर तुम्हें मुझ पर भरोसा हो, तो मैं तुम्हें धन के लाभकारी प्रबंधन के बारे में एक सबक़ सिखाना चाहूँगा।
47%
Flag icon
अपनी बचत का निवेश समझदार लोगों के मार्गदर्शन में करना चाहिए।
47%
Flag icon
बाद में इस समूह ने मुझे अन्य निवेशों में भी हिस्सेदार बना लिया।
47%
Flag icon
इस बात का ध्यान रखते थे कि उनके मूल धन पर ज़रा भी आँच न आए।
47%
Flag icon
पाँच नियमों का पालन करता है, उसके पास धन आता है और उसके वफ़ादार सेवक की तरह काम करता है।”
48%
Flag icon
बुद्धिमत्ता न हो, तो धन अमीर आदमी से भी जल्दी ही दूर चला जाता है। लेकिन बुद्धिमत्ता होने पर ग़रीब आदमी भी धन हासिल कर सकता है, जैसा सोने की मोहरों से भरी इन तीन थैलियों से साबित होता है।”
48%
Flag icon
“तुममें से कौन अपने पिता या ससुर के पास जाकर अपनी आमदनी के बुद्धिमत्तापूर्ण प्रबंधन का हिसाब दे सकता है?”
Kunjal
Are you?
48%
Flag icon
“अपने मालिक को ख़ुशी और संतुष्टि देने वाली स्थायी दौलत धीरे-धीरे आती है, क्‍योंकि यह ज्ञान तथा सतत संकल्प की संतान होती है।”
Kunjal
LBH Rang
48%
Flag icon
“दौलत कमाना विचारशील व्यक्ति के लिए एक हल्का बोझ होता है। इस बोझ को लगातार हर साल उठाकर वह अपने अंतिम उद्देश्य को हासिल कर लेता है।”
49%
Flag icon
निवेश से मिलने वाले ब्याज का दुबारा निवेश करने पर तुम और ज़्यादा कमाओगे। यही पहले नियम का सार है।”
49%
Flag icon
समय गुज़रने के साथ धन आश्चर्यजनक तेज़ी से कई गुना हो जाता है
49%
Flag icon
जो व्यक्ति धन के प्रबंधन में समझदार लोगों की सलाह लेता है, वह जल्दी ही यह सीख लेता है कि अपने धन को जोखिम में डालने के बजाय उसे सुरक्षित रखने और लगातार बढ़ते देखने में ही सच्चा आनंद मिलता है।”
Kunjal
Imp
49%
Flag icon
“जिस व्यक्ति के पास धन तो होता है, परंतु वह इसे सँभालना नहीं जानता है, उसे बहुत से लाभकारी सौदे नज़र आते हैं। अक्सर उनमें धन गँवाने का जोखिम होता है।
50%
Flag icon
“अगर तुम नोमाज़िर की तरह अपने धन के एक हिस्से से जायदाद बनाना शुरू करोगे और अरक़ाद की बुद्धिमत्ता से मार्गदर्शन लोगे, तो यह तय है कि दस साल बाद अरक़ाद के पुत्र की तरह ही तुम भी अमीर और सम्मानित बन जाओगे।”
51%
Flag icon
“आपकी इच्छाशक्ति में जादुई ताक़त होती है। अगर तुम धन के पाँच नियमों के ज्ञान से इस शक्ति को राह दिखाओगे, तो तुम भी बैबिलॉन के ख़ज़ाने में हिस्सेदार बन जाओगे।
52%
Flag icon
धन अपने साथ ज़िम्मेदारी भी लाता है। धन के स्वामी की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है। उसके साथियों के साथ उसकी स्थिति बदल जाती है। धन के साथ यह डर भी आता है कि कहीं यह धन चला न जाए या कोई चालबाज़ी से उसे ले न जाए। पैसे से नेक काम करने की शक्ति और सामर्थ्य मिलती है। इसी तरह, धनवान आदमी के सामने ऐसे अवसर भी आते हैं, जब बहुत अच्छे इरादों के बावज़ूद वह मुश्किल में पड़ सकता है।”
Kunjal
Responsability
53%
Flag icon
तुम्हें यह कहानी सुनाऊँगा, ताकि तुम यह समझ जाओ कि उधार लेना और देना सिर्फ़ एक व्यक्ति के हाथ से पैसा निकलकर दूसरे व्यक्ति के पास पैसा जाने तक ही सीमित नहीं है।”
Kunjal
Landing
54%
Flag icon
अगर तुम अपने मित्र की मदद करना चाहते हो, तो इस तरह से करो, ताकि तुम्हारे मित्र का बोझ तुम्हारे ऊपर न आ जाए।”
Kunjal
Aakar LBH
54%
Flag icon
साहूकार को सावधानी और समझदारी से यह तय करना होता है कि उसका धन उधार लेने वाले के काम आएगा तथा उसका पैसा दुबारा लौट आएगा। अगर उसका धन मूर्खतापूर्ण काम में लगेगा, तो उसका मूलधन भी डूब जाएगा, क्योंकि कर्ज़ लेने वाला कर्ज़ नहीं चुका पाएगा?
54%
Flag icon
“निशानी वाला संदूक मुझे बताता है कि सबसे सुरक्षित कर्ज़दार वे होते हैं, जिनके पास कर्ज़ की रक़म से ज़्यादा संपत्ति होती है। उनके पास ज़मीन, हीरे-जवाहरात, ऊँट या अन्य चीज़ें होती हैं, जिन्हें बेचकर कर्ज़ चुकाया जा सकता है।
54%
Flag icon
“दूसरी श्रेणी में ऐसे लोग आते हैं, जिनमें कमाने की क्षमता होती है। वे तुम्हारी तरह के लोग होते हैं, जो मेहनत या सेवा करते हैं और उन्हें बदले में वेतन या पारिश्रमिक मिलता है।
55%
Flag icon
जब तक कि कर्ज़ लेने वाले के साथ उसके अच्छे मित्रों की गारंटी न हो, जो उसे विश्वसनीय मानते हों।”
55%
Flag icon
रोडन, यह संदूक बताता है कि जो लोग बहुत भावुक होते हैं या भावनात्मक तुफ़ानों में घिरे रहते हैं, वे साहूकार के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं।
Kunjal
LBH emotional people
56%
Flag icon
“अगर वे किसी ऐसे उद्देश्य के लिए कर्ज़ लेते हैं, जिससे उन्हें पैसा मिल जाता है, तो वे ऐसा करते हैं। परंतु अगर वे अपनी नासमझियों के लिए उधार लेते हैं, तो में तुम्हें यह चेतावनी देता हूँ कि तुम्हारा धन तुम्हारे हाथ में दोबारा लौटकर नहीं आएगा।”
56%
Flag icon
मैं जानता था कि इस अनुभवहीन युवक को धन देने में जोख़िम है, परंतु चूँकि उसने यह कंगन गिरवी रखा था, इसलिए मैं उसे कर्ज़ देने से इंकार नहीं कर सकता था।”
57%
Flag icon
वह एक समझदार व्यापारी है। मुझे उसके सही निर्णय लेने की क्षमता पर भरोसा है और में उसे उदारता से उधार दे सकता हूँ। बैबिलॉन के कई अन्य व्यापारियों पर भी मुझे भरोसा है, क्योंकि उनका व्यवहार विश्वसनीय है।
57%
Flag icon
अच्छे व्यापारी हमारे शहर की शान हैं। व्यापार में उनकी सहायता करने से मुझे तो लाभ होता ही है, बैबिलॉन भी समृद्ध होता है।”
57%
Flag icon
“युवक महत्वाकांक्षी होते हैं। वे दौलत तथा अन्य मनचाही वस्तुओं के लिए शॉर्टकट अपनाते हैं। फटाफट दौलत हासिल करने के लिए युवक अक्सर नासमझी भरे कर्ज़ ले लेते हैं। उनके पास अनुभव नहीं होता, इसलिए उन्हें यह एहसास ही नहीं होता है कि निराशाजनक कर्ज़ एक गहरा गड्ढा है, जिसमें कोई भी आसानी से उतर तो सकता है, परंतु उसमें से निकलना आसान नहीं है। कर्ज़ से उबरने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ सकता है। यह दुख और पश्चाताप की खाई है, जहाँ सूरज की रोशनी मद्धिम हो जाती है और रातों की नींद उड़ जाती है। बहरहाल,
58%
Flag icon
तुम्हें इस व्यवसाय का कितना ज्ञान है? क्‍या तुम जानते हो कि सबसे कम क़ीमत पर यह सामान कहाँ ख़रीदा जा सकता है? क्‍या तुम जानते हो कि अच्छी क़ीमत पर यह सामान कहाँ बेचा जा सकता है?” क्‍या वह इन सवालों का जवाब हाँ! में दे सकता है?”
58%
Flag icon
“फिर मैं उससे कहूँगा कि उसका उद्देश्य समझदारीपूर्ण नहीं है। व्यापारियों को व्यापार करना आना चाहिए। हालाँकि उसकी महत्वाकांक्षा उचित है, परंतु यह व्यावहारिक नहीं है, इसलिए मैं उसे धन उधार नहीं दूँगा।”
58%
Flag icon
58%
Flag icon
Kunjal
Lbh buffet
58%
Flag icon
समझदार साहूकार उधार देते समय जोख़िम नहीं लेता है। वह सुरक्षित भुगतान की गारंटी चाहता है।
58%
Flag icon
परंतु मदद समझदारीपूर्ण तरीक़े से की जाना चाहिए, वरना मदद करते समय किसान के खच्चर की तरह हम भी दूसरों का बोझ अपने ऊपर लाद लेंगे।”
59%
Flag icon
मेरा जवाब सुन लो: ‘अपनी सोने की पचास मोहरें अपने ही पास रखो। जो तुमने अपनी मेहनत से कमाया है और जो तुम्हें पुरस्कार में मिला है, वह तुम्हारा है और कोई व्यक्ति इस पर तब तक हक़ नहीं जमा सकता, जब तक कि तुम ऐसा न चाहो। अगर तुम इसे उधार देते हो, ताकि यह तुम्हारे लिए सूद कमा सके, तो इस काम में सतर्क रहना और कई जगहों पर इसका निवेश करना। मुझे पर्स में पड़ा रहने वाला आलसी सोना पसंद नहीं है। बहरहाल, मुझे जोख़िम तो उससे भी ज़्यादा नापसंद है।”
Kunjal
Aakar
59%
Flag icon
धन इसलिए उधार देता हूँ, क्योंकि मैं अपने व्यापार में जितने धन का प्रयोग कर सकता हूँ, मेरे पास उससे ज़्यादा धन है। मैं चाहता हूँ कि मेरा अतिरिक्त धन दूसरों के लिए मेहनत करे और उससे ज़्यादा पैसा कमाया जा सके। मैं धन गँवाने का जोख़िम नहीं लेना चाहता हूँ क्‍योंकि मैंने इसे हासिल करने के लिए काफ़ी मेहनत की है और बहुत सी इच्छाओं का त्याग किया है। इसलिए मैं इसे वहाँ उधार नहीं दूँगा, जहाँ मुझे यह विश्वास न हो कि यह सुरक्षित रहेगा और मेरे पास वापस आएगा। मैं इसे वहाँ भी उधार नहीं दूँगा, जहाँ मुझे यह विश्वास न हो कि इसका ब्याज मुझे समय पर दिया जाएगा।”
60%
Flag icon
लोग यह सोचते हैं कि अगर उनके पास व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसा आ जाए, तो दौलत उनके घर में बरसने लगेगी। परंतु इस तरह की आशा झूठी होती है, क्योंकि उनके पास सफल होने की योग्यता या प्रशिक्षण नहीं होता है।”
60%
Flag icon
यह मत भूलो कि जो लोग धन की सुरक्षा करने के मामले में कुशल नहीं होते हैं, धन उनके पास से अप्रत्याशित तरीक़ों से चला जाता है। दूसरों को देकर धन गँवाने से तो अच्छा है कि तुम ख़ुद ही ख़र्च करके इसे उड़ा डालो।”
Kunjal
Aakar
60%
Flag icon
समझदारी से उधार दिया गया धन इंसान के बूढ़े होने से पहले दोगुना हो सकता है। अगर तुम मूलधन गँवाने का जोख़िम लेते हो, तो तुम उसके ब्याज को भी गँवाने का जोख़िम लेते हो, जो यह कमा सकता है।”
60%
Flag icon
अपने धन पर तुम कितने प्रतिशत ब्याज चाहते हो, इस बारे में तुम ज़मीन पर ही रहना, ताकि तुम्हारा मूलधन सुरक्षित रह सके और तुम उसका आनंद ले सको। बहुत ज़्यादा लाभ कमाने के लालच में आकर उधार देना नुक़सान को आमंत्रित करना है।”
61%
Flag icon
“ख़ुद को ऐसे लोगों और योजनाओं से जोड़ो, जिनकी सफलता प्रमाणित हो चुकी है, ताकि तुम्हारा मूलधन उनके कुशल प्रयोग से अच्छी कमाई करे और उनकी समझदारी तथा अनुभव द्वारा सुरक्षित रहे।”
Kunjal
Lbh