मुसाफिर Cafe
Rate it:
Read between April 28 - April 28, 2020
13%
Flag icon
“थोड़ा-सा पागल हुए बिना इस दुनिया को झेला नहीं जा सकता।”
Nusrat liked this
13%
Flag icon
बातें जो हमें अच्छी लगती हैं वो हमें धीरे-धीरे सहलाकर शांत कर देती हैं।
13%
Flag icon
“ओह प्लीज, मैं चली जाऊँगी। लड़के इतना केयरिंग नहीं होते न तो दुनिया थोड़ी और अच्छी होती।”
Nusrat liked this
13%
Flag icon
जिंदगी की कोई भी शुरुआत हिचकिचाहट से ही होती है। बहुत थोड़ा-सा घबराना इसीलिए जरूरी होता है क्यूँकि अगर थोड़ी भी घबराहट नहीं है तो या तो वो काम जरूरी नहीं है या फिर वो काम करने लायक ही नहीं है।
Nusrat liked this
14%
Flag icon
असल में बातें हमेशा अधूरी ही रहती हैं। ऐसा तो कभी होता ही नहीं कि हम बोल पाएँ कि मेरी उससे जिंदगी भर की सारी बातें पूरी हो गईं। हम सभी अपने-अपने हिस्से की अधूरी बातों के साथ ही एक दिन यूँ ही मर जाएँगे।
16%
Flag icon
“सब एक जैसा खराब बनाती है।”
19%
Flag icon
“लड़के सारे ही useless होते हैं कुछ शादी के पहले होते हैं कुछ शादी के बाद हो जाते हैं।
19%
Flag icon
‘जिंदगी के स्कूल में टाइम-टेबल के हिसाब से क्लास नहीं लगती। जो टाइम-टेबल के हिसाब से जिया वो पक्का फेल होता है।’
21%
Flag icon
लव स्टोरी सैड हो या हैप्पी मैं बिना दारू के झेल नहीं पाती।”
23%
Flag icon
सिगरेट तुम पीते नहीं हो, देवदास क्या खाक बनोगे!”
23%
Flag icon
सिगरेट नहीं सुलगती, बंदा बाकी तमाम वजहों से यूँ ही अपने-आप सुलगता रहता है। बस ब्लेम सिगरेट को करता है।”
24%
Flag icon
“क्यूँकि तुम सिगरेट हो मेरी, तुम्हें तो साँसें दे दीं यार।”
25%
Flag icon
“आदतें मुश्किल से छूटती हैं इसलिए।”
25%
Flag icon
पूरी जिंदगी पता नहीं क्या कमाने की फिक्र में हम समझ ही नहीं पाते कि बचाना क्या है और बेचना क्या।
26%
Flag icon
“वो रिश्ते कभी लंबे नहीं चलते जिनमें सबकुछ जान लिया जाता है।”
27%
Flag icon
“यार समंदर के किनारे गीली मिट्टी पर चलते हुए लगता है कोई बस प्यार से गले लगा ले। प्यार गीली रेत जैसा ही तो होता है। कब पैर के नीचे से फिसल जाए पता नहीं चलता
28%
Flag icon
समंदर जितना बेचैन होता है हम उसके पास पहुँचकर उतना ही शांत हो जाते हैं।
28%
Flag icon
एक-आधे मोमेंट को पकड़कर छूने का मौका जिंदगी सबको देती है। चंदर के लिए ये वही एक मोमेंट था। चंदर ने अपनी आँखों से इस पल को फ्रीज करके कहीं रख लिया था। हम यादें कहाँ रखते हैं ये तो खैर किसी को पता नहीं होता। काश! कि हम अपनी यादें समझ पाते। काश! कि हम जिंदगी समझ पाते, काश! कि हम मोमेंट थोड़ा लंबे टाइम तक पकड़ पाते।
29%
Flag icon
“यही कि हम शादी को डबलबेड और डबलबेड को शादी समझ लेते हैं।
30%
Flag icon
चंदर ने निशान को महसूस किया और उसको अपनी सहलाहट से भरने की कोशिश करने लगा। कमरे के उजाले ने सुधा और चंदर की परछाइयों को मिलाकर एक कर दिया। चंदर और सुधा दोनों ने एक-दूसरे के समंदर को अपने होंठों से छुआ। ऐसे छुआ जिससे एक-दूसरे का कोई भी कोना सूखा न रहे। सुधा ने चंदर की महक से साँस ली। चंदर ने कमरे के अंधेरे को अपनी आँखों में भर लिया। कपड़ों ने अपने-आप को खुद ही आजाद कर लिया और कमरे के कोने में जाकर पसर गए। गद्दे पर जैसे चंदर और सुधा एक-दूसरे में घुले जा रहे थे, गद्दे के पास रखे दोनों के कपड़े एक-दूसरे में उलझे जा रहे थे। कपड़ों में थोड़ी-सी रेत, थोड़ी-सी शाम, थोड़ा उजाला और थोड़ा-सा समंदर था। चंदर और ...more
31%
Flag icon
दो लोग जब बहुत पास आ जाते हैं तो उनकी आलमारियाँ एक हो जाती हैं। थोड़ा और पास आ जाते हैं तो आलमारी में जगह कम पड़ने लगती है।
33%
Flag icon
कभी-कभी दो लोगों में प्यार के लिए पसंद नहीं नापसंद मिलने चाहिए, ताकि वो एक-दूसरे को छू पाएँ।”
34%
Flag icon
दुनिया ने सालों से नयी बातें ढूँढ़ी नहीं है। बस हर बार बातें करने वाले लोग नए हो जाते हैं।
Nusrat liked this
34%
Flag icon
जिंदगी एक ऐसा राज़ है जो बिना जाने हर जेनेरेशन बस आगे बढ़ाते चले जाती है।
35%
Flag icon
जो लोग प्यार में होते हैं वो अपने साथ एक शहर, एक दुनिया लेकर चलते हैं।
36%
Flag icon
“बस कोई बिना रोमांस वाला प्यार करे।”
37%
Flag icon
“रोमांस विथ टाइमिंग,
38%
Flag icon
“प्यार के लिए सेक्स जरूरी है, सेक्स के लिए प्यार नहीं, डफर।”
38%
Flag icon
जिंदगी की औकात बस ब्ला ब्ला ब्ला भर की है, हम ब्ला ब्ला ब्ला करने आते हैं और ब्ला ब्ला ब्ला करके चले जाते हैं।
40%
Flag icon
“ठीक है न, छोड़ो सबकुछ समझने के लिए थोड़े होता है। लाइफ के कुछ चैप्टर बिना समझे ऐसे ही छोड़ देने चाहिए।”
Nusrat liked this
41%
Flag icon
रोते हुए हम अपने सबसे करीब होते हैं और हँसते हुए दूसरों के।
42%
Flag icon
“हमारे पास एक-दूसरे की यादें बहुत कम हैं। जब बंदा चला जाता है तो हमें पहली बार याद आता है कि हम तमाम यादें बना सकते थे लेकिन बना नहीं पाए। हम मरने के बाद जाने वाले की वो यादें याद करते हैं जो हमने अभी बनाई नहीं होती।”
43%
Flag icon
जब रात में अच्छी नींद आना बंद हो जाए तब मान लेना चाहिए कि आगे जिंदगी में ऐसा मोड़ आने वाला है जिसके बाद सबकुछ बदल जाएगा।
Nusrat liked this
43%
Flag icon
“बाहर से हमारी लाइफ जितनी परफेक्ट दिखती है उतनी होती नहीं।” “परफेक्ट लाइफ भी कोई लाइफ हुई!”
44%
Flag icon
हमें जो कुछ भी मिल जाता है वो मिट्टी हो जाता है।”
45%
Flag icon
“मुझे कैफे खोलने का मन है। एक ऐसा कैफे जिसमें खूब सारी किताबें हों। लोग आएँ, बैठें, बातें करें, किताब पढ़ें, अपने घूमने का प्लान बनाएँ, अपनी भागती हुई जिंदगी के बारे में ठहरकर सोचें। अपनी कहानियाँ सुनाएँ। अपने डर सुनाएँ, अपनी गलतियाँ बताएँ, अपनी यादें दोहराएँ। इत्मीनान से बैठकर अपनी यादों को दोहराने से बड़ा कोई सुख नहीं है। कभी-कभी सोचता हूँ एक बेटी हो मेरी जिससे मैं खूब सारी बातें करूँ। मैं बच्चों को कहानियाँ सुनाऊँ
47%
Flag icon
“लाइफ की कोई मीनिंग नहीं होती। उसमें मीनिंग डालना पड़ता है। कभी अपने पागलपन से तो कभी अपने सपनों से। Actually सपने आते ही केवल पागलों को हैं। लाइफ में हर कोई बेचैन भी तो नहीं होता न! बिना बीमारी के जब बेचैनी रहने लगे तो समझ जाना कि लाइफ तुमसे मिलना चाहती है।”
47%
Flag icon
“हम सब लोग बस अपनी बोरियत मिटाने के लिए जिंदा हैं। जिस दिन बोरियत मिटाते-मिटाते हम थक जाते हैं उस दिन हम मर जाते हैं। लाइफ की सबसे अच्छी चीज यही है कि हम सभी एक-न-एक दिन थक जाते हैं।”
48%
Flag icon
“यार बड़े अजीब हो तुम, लड़की हनीमून जाने के लिए पूछ रही है और तुम उस नयी-नवेली दुल्हन जैसे शरमा रहे हो जो सुहागरात से पहले दूध का बड़ा वाला ग्लास देख के शरमाती है।
48%
Flag icon
“लाइफ भी मजाक है। लाइफ को जितना ज्यादा seriously लोगे न, लाइफ उससे भी ज्यादा लेगी तुम्हारी।”
49%
Flag icon
ऐसा कहा जाता है कि Havelock में राधानगर नाम का जो बीच है वहाँ सूरज इतनी खूबसूरती से डूबता है कि घड़ी खुद सूरज को डूबता हुआ देखने के चक्कर में कुछ देर तक रुक जाया करती है।
50%
Flag icon
पहली बार जब दो लोग सबसे करीब आए होंगे तो वो जरूर समंदर का किनारा रहा होगा, सूरज डूब रहा होगा। उन दोनों लोगों ने दिन को डूबने से पहले रोकने की पहली कोशिश की होगी। दिन को रोकने की कोशिश में वो मिलकर पहली बार एक हुए होंगे। ऐसा एक हुए होंगे कि सूरज ने डूबने के बाद 15-20 मिनट उजाला रखा होगा ताकि वो धुँधले उजाले में घुलकर शाम हो जाएँ। दुनिया तब से ऐसे ही रोज शाम को उन दो लोगों को खोजती है जो दिन को रोकना चाहते हैं।
50%
Flag icon
उस दुनिया में कदम रखने की पहली शर्त है, फुर्सत।
51%
Flag icon
“यही कि सेक्स के जस्ट बाद जब लड़की लड़के की आँख में जो कुछ ढूँढ़ती है न वही होता है प्यार और उस ढूँढ़ने में जब पहली बार पलक झपकती है वो होती है पहली बातचीत।
51%
Flag icon
जो दिन तेजी से बीत जाते हैं, वो अच्छे होते हैं।
52%
Flag icon
जिंदगी असल में बस कुछ-न-कुछ ढूँढ़ते रहने की ही कहानी है। कुछ न मिला तो वो ढूँढ़ना है जो नहीं मिलता। जब वो मिल जाए तो वो कुछ नया ढूँढ़ना शुरू कर देना। जिस दिन हमें पता चल जाता है कि हम सही में क्या ढूँढ़ने आए हैं ठीक उसी दिन जिंदगी हमारी तरफ पहला कदम बढ़ाकर हमें ढूँढ़ना शुरू कर देती है।
52%
Flag icon
वैसे भी पति से कुंडली मिले-न-मिले लड़के की सास और घर की बाई से कुंडली मिलनी चाहिए।”
54%
Flag icon
“शादियों में जो लोग अलग होते हैं वे भी खराब नहीं होते। खराब बस शादी होती है।”
Prem Lohana
Best line
55%
Flag icon
आती हुई हर बात अच्छी लगती है, बातें, बारिश, धूप, समंदर सबकुछ। वै
55%
Flag icon
“बेटा तुम्हारे मुँह से ‘मम्मी जी’ बहुत अच्छा सुनाई दिया।”
« Prev 1