मुसाफिर Cafe
Rate it:
Read between April 28 - April 28, 2020
56%
Flag icon
नयी जिंदगी हमेशा नयी उम्मीद लेकर आती है, नयी बातों की, नयी दुनिया की, नयी गलतियों की।
57%
Flag icon
“तुम्हें मेरे साथ रहने के लिए रीजन की जरूरत है और वो रीजन शादी है, मैं नहीं हूँ। कभी सोचा है तुमने कि शादी चाहिए क्यूँ होती है। एक मिनट के लिए सोचो जरा, मान लो दुनिया में बस हम दो लोग होते तो हमें साथ-साथ रहने के लिए शादी की जरूरत होती? शादी दो लोगों के बीच होती ही नहीं है। शादी की जरूरत ही तब होती है जब दुनिया में तीन लोग हों।”
57%
Flag icon
“वही तो मैं भी कह रही हूँ जिंदगी लॉजिक से नहीं चलती। लॉजिक से चलती तो शादी के लिए कभी का हाँ कर दिया होता। जानते हो हम सबका future बस एक ही है। अपने-आप को रोज पागल होने से बचाने तक, जीते चले जाना। बस मैं अपने तरीके से पागल होना चाहती हूँ।”
60%
Flag icon
पुरानी जगहों पर इसलिए भी जाते रहना चाहिए क्यूँकि वहाँ पर हमारा पास्ट हमारे प्रेजेंट से आकर मिलता है।
61%
Flag icon
हमारी असली यात्रा उस दिन शुरू होती है जिस दिन हमारा दुनिया की हर चीज से, हर रिश्ते से, भगवान पर से विश्वास उठ जाता है और यात्रा उस दिन खत्म होती है जिस दिन ये सारे विश्वास लौटकर हमें गले लगा लेते हैं।
62%
Flag icon
हमारी जिंदगी के कई असली केवल इसीलिए असली हैं क्यूँकि वो अभी तक नकली साबित नहीं हुए हैं।
64%
Flag icon
शहरों की नापतौल वहाँ रहने वाले लोगों की नींद से करनी चाहिए। शहर छोटा या बड़ा वहाँ रहने वालों की नींद से होता है।
64%
Flag icon
ठिकाना तो कोई भी शहर दे देता है, गहरी नींद कम शहर दे पाते हैं।
65%
Flag icon
हम सभी का अपना एक फेवरेट शहर होता है जहाँ हम रिटायर होने के बाद रहना चाहते हैं। कमाल की बात है कि हम उस शहर का पता जानने के बाद भी कभी वहाँ पहुँच नहीं पाते। अगर जिंदगी के पते पर पहुँचना इतना आसान होता तो जिंदगी की औकात दो नंबर के GK के सवाल भर की होती।
66%
Flag icon
असल में किताबें दोस्त तब बनती हैं जब हम सालों बाद उन्हें पहली बार की तरह छूते हैं। किताबें खोलकर अपनी पुरानी अंडरलाइन्स को ढूँढ़-ढूँढ़कर छूने की कोशिश करते हैं। किसी को समझना हो तो उसकी शेल्फ में लगी किताबों को देख लेना चाहिए, किसी कि आत्मा समझनी हो तो उन किताबों में लगी अंडरलाइन को पढ़ना चाहिए।
Nusrat liked this
67%
Flag icon
‘यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जीवनी लिखने लगे तो संसार में सुंदर पुस्तकों की कमी न रहे’।
67%
Flag icon
किताबें मजा देती हैं और अच्छी किताबें मजे-मजे में पता नहीं कब बेचैनी दे देती हैं।
67%
Flag icon
अपनी जिंदगी के बारे में किताब की तरह सोचने से समझ में आता है कि हम रोज कैसी टुच्ची जिंदगी जीने के लिए मरे जा रहे हैं।
70%
Flag icon
गुस्सा जब बढ़ जाता है तो दुनिया को झेलना बड़ा मुश्किल हो जाता है। गुस्सा जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो अपने-आप को झेलना मुश्किल हो जाता है। कमाल की बात ये है कि हम अपने आप से चाहे जितना गुस्सा हो जाएँ, एक सुबह अपने-आप सब सही हो जाता है।
73%
Flag icon
“क्यूँकि शादी के बाद बिस्तर पर लेटने पर ऊपर पंखें की धूल दिखाई देती है, पंखें की हवा नहीं दिखाई देती।”
73%
Flag icon
“प्यार भी हवा जैसा होता है। बस शुरू में धूल नहीं दिखती।”
74%
Flag icon
जिनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता वो फैसले जल्दी ले लिया करते हैं।
75%
Flag icon
लाइफ को लेकर प्लान बड़े नहीं, सिम्पल होने चाहिए। प्लान बहुत बड़े हो जाएँ तो लाइफ के लिए ही जगह नहीं बचती।
78%
Flag icon
“शादी का सोचते ही हमारी बातें बोरिंग होने लगीं। तुम मानो या न मानो लेकिन शादी by design थोड़ी बोरिंग होती है। शादी के बोरिंग होने में दोनों लोगों की कोई गलती नहीं होती, it’s design fault you know!”
78%
Flag icon
वैसे भी हम बातों से नहीं दूसरे की आदतों से बोर होते हैं। जब कोई ऐसा मिले जिसकी आदतों से बोर न हो तब झट से कर लेना शादी या फिर जब किसी के साथ रहते हुए शादी की जरूरत ही महसूस न हो तब करना शादी।”
79%
Flag icon
“हम अपने कमरे में जैसे रहते हैं उसी से पता चलता है कि सही में हम कौन है।”
80%
Flag icon
कभी-कभी करीब आने के लिए बस एक शाम चाहिए होती है, बस।
84%
Flag icon
कोई पैसे के पीछे कितना भी भाग ले, पैसा कभी पलट के आपको गले नहीं लगा सकता।
Prem Lohana
Money philosophy
85%
Flag icon
दुनिया में देने लायक अगर कुछ है तो वो है ‘एक दिन सब ठीक हो जाएगा’ की उम्मीद।
86%
Flag icon
“झूठ क्यूँ बोलते हो तुम?” “क्यूँकि झूठ में उम्मीद होती है।” “झूठ आखिर में उम्मीद तोड़ता भी तो है।” “झूठ से ‘आखिर’ तक बात चलती तो है। वर्ना सारे रिश्ते एक शाम में खत्म हो जाएँ।”
87%
Flag icon
एक वक्त के बाद हम बड़े-से-बड़ा दुःख तो बर्दाश्त कर लेते हैं, पर छोटी-से-छोटी खुशी झेली नहीं जाती।
99%
Flag icon
रास्ते केवल वो भटकते हैं जिनको रास्ता पता हो, जिनको रास्ता पता ही नहीं होता उनके भटकने को भटकना नहीं बोला जाता है।
चंदर को समझ आ चुका था जिंदगी की किताब में एंड नहीं केवल और केवल नयी शुरुआत मैटर करती है।
« Prev 1 2 Next »