दिल्ली गैंगरेप मामले में अमेरिका ने किया फैसले का स्वागत

14 September 2013 11:55 : राजधानी दिल्ली में बीते वर्ष 16 दिसम्बर को चलती बस में मेडिकल की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में चार दोषियों को पांसी की सजा सुनाए जाने का अमेरीका ने स्वागत किया है। आपको बता दें कि इस गैंगरेप की इस घटना के बाद देश में जो गुस्सा दिखाई दिया था उसी तरफ विदेशों में भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई थी।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि हमें इस बात को लेकर खुशी है कि भारतीय न्याय व्यवस्था ने स्वयं को साबित किया है और अदालत ने इस जघन्य हमले के आरोपियों को दोषी करार देकर उन्हें सजा सुनायी है।

हर्फ ने कहा कि भारत में विश्व में अन्य सभी देशों की तरह ही लिंग आधारित हिंसा एक चुनौती बनी हुई है। हम इससे निपटने और पूरे विश्व में लोगों के साथ मिलकर काम करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री जॉन केरी ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे थे और पीड़ित की वीरता तथा न्याय के लिए उसकी लड़ाई का उल्लेख किया था।


गैंगरेप के इस मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।
Source : Sudarshan News
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on September 14, 2013 08:19
No comments have been added yet.


Subramanian Swamy's Blog

Subramanian Swamy
Subramanian Swamy isn't a Goodreads Author (yet), but they do have a blog, so here are some recent posts imported from their feed.
Follow Subramanian Swamy's blog with rss.