१.जैसे बहुत सारे पतले-पतले तार एक साथ मरोड़े गए हों वैसे गुंथी सी लकीरें कई गाड़ियों की बत्तियाँपल भर के लिए प्रवाह के गुच्छ से बाहर आकर पुनः लौट जाती हैं प्रवाह में कुछ देर तक तुमने सोचा होगा कि हाइवे छोड़कर मुड़ लिया जाए गली मेंओझल हो जाया जाए इस झमेले से फिर घबराकर मोड़ लिया स्टीयरिंग फिर से ठीक प्रवाह के केंद्र की ओर और बढ़ चले समाज की गर्दन
Published on March 17, 2024 20:16