किश्तों की ज़िन्दगी – एक कविता

आते तो सब हैं यहाँसाथ लेकर अनगीनत दिएकुछ नन्हे ख़्वाब लिएकुछ सीने में समंदर लिए हैं सब तनहा यहाँअकेलों के मेले मेंढूंढते हैं कोई अपनाजो थामे हाथ अँधेरों में भोर भई तो कस लिएबख्तर बतौर बूते केशाम जब उम्मीदें ढलीलिप्त हुए दरकारों में एक चेहरे से दूसरायह दुविधा है पुश्तों कीइस शहर में हर कहींज़िन्दगी…
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on October 21, 2023 04:30
No comments have been added yet.