बचपन में कॉमिक्स, नंदन, चंपक, सुमन सौरभ, इत्यादि तो हम सब ने पढ़ा है पर अगर मुझे कोई पूछे कि एक पाठक के तौर पर मेरा सबसे पहला उपन्यास कौन सा तो मेरा जवाब होगा ―कृश्न चंदर द्वारा लिखी 'सितारों से आगे'। ये एक फ़ैंटेसी/साइंस फिक्शन है जो बच्चों वाली मज़ेदार किताब है। पर बच्चों वाली किताबें तो बड़ों को भी अक्सर अच्छी लगती हैं, है न?
वैसे मुझसे किसी ने पूछा तो नहीं पर 23 अगस्त को जब हमारे चंद्रयान 3 ने चाँद के साउथ पर सफलतापूर्वक पहुँच कर इतिहास रचा, तो मुझे अनायास ही इस किताब की याद आ गयी। क्योंकि इस कि...
Published on August 24, 2023 23:54