दोपहर



Photo by Nagesh Gaikwad (Unsplash.com)

दोपहर, जाने क्यों, अक्सर
बचपन की याद दिलाती है। ये जो खुशबू, जानी पहचानी सी कहीं से आयी है,वो जो धूप ने पेड़ों की परछाइयाँ बनायी हैं
ये ख़ामोशी जो पसरी है हर तरफ
और इस बीच कोई धीमी सी धुन लहराई हैवो चटकीली सी तितली हर दोपहर
बैगनी फूलों पर मंडराती है ये गौरैया जो फुदक कर अभी-अभी खिड़की पर आ बैठी है, ऐसा लगता है
मानो बचपन की कोई याद साथ लाई है।

(ऐसा महसूस होता है कभी?)





 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on July 12, 2020 23:21
No comments have been added yet.