सूरज से गुफ्तगू #12

[image error]

तू ढूंढ रहा है कुछ
ऐसा सुना है मैंने
तू खो चूका है कुछ
ऐसा पता लगा है मुझे.
अधूरा अधूरा सा लग रहा होगा न
जैसे मुझे अब तक लगता था
आज तक तूने कहा था
चल आज मै तुजसे वही बात कहती हूँ
नहीं पायेगा मुझे
जब तक मिशरी सा घुल नहीं जाता तू मुजमे
नहीं खोज पायेगा मुझे
जब तक नहीं खो जाता तू, मुजमे.

कुछ और गुफतगू: सूरज से गुफतगू #11

 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on September 05, 2019 03:34
No comments have been added yet.