बोल कि लब आज़ाद नहीं हैं

WhatsApp in those days, in one minute please. ✔

Raja Ravi Varma — Stolen Interview
तुम: कैसी हो तुम?
मैं: तुम रहने दो
तुम: कैसी हो?
मैं: ठीक हूँ
तुम: किस बात की चिढ है तुम्हे?
मैं: आप कह के बात करो
तुम: तो बताइये आप, क्या बात है?
मैं: आप खुद-ब-खुद समझ जाएँ तो कोई बात ही नहीं है
तुम: तो यह बात है!
मैं: हाँ, और क्या बात हो सकती है भला?
तुम: भला तो किसी का नहीं हो रहा
मैं: बहुत ही ढीट हैं आप, है ना?
तुम: हाँ ,आदत से मजबूर हैं, क्या करें?
मैं: नयी आदत डाल लो, आप-जनाब की
तुम: यह भी तुम से सीखना पड़ेगा?
मैं: बस सिर्फ आप से, बाकी सब अपने-आप हो जायेगा
तुम: वो कैसे?
मैं: पूछना फिर से, कैसे हो आप?
तुम: कैसे हो आप?
मैं: ला-जवाब

La-javaab: Speechless

 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on January 20, 2019 01:37
No comments have been added yet.