चुनाव का मौसम है। चुनावी जुमलों की बहार है। नेताजी भुलककड़ राम और ठेंगा राम भी बढ़ चढ़कर चुनावी जुमलों की रफ़तार को कायम रखे हुए हैं। ठेंगा राम ने वादा किया की वो हर तरह के किसानों के ऋण माफ़ कर देंगे। भुलककड़ राम कहाँ पीछे रहने वाले थे। उनहोंने भी वादा कर दिया की वो हर तरह के किसानो का हर तरह का ऋण माफ़ कर देंगे। जनता ने जोर से तालियां भी बजा दी। इन वादों में हमे अपने लिए आशा की किरण नजर आयी।
Published on December 24, 2018 09:04