माँ सरस्वती की शिष्या: स्वर्गीय गिरिजा देवी


1949 में आकाशवाणी, इलाहाबाद में अपनी पहली सारवजनिक परसतुति देने के बाद, पिछले लगभग सात दशकों से विशवभर में हिंदुसतानी शासतरीय-उपशासतरीय संगीत का परचम में लहरा रहीं पदम विभूषण गायिका गिरिजा देवी का कोलकाता में (24 अकटूबर, 2017) दिल का दौरा पडने से देहांत हो गया। शायद आप उनका नाम पहली बार सुन रहे हों या कहीं सुना-सुना सा लग रहा हो। अगर हाँ...तो इसमें पूरा दोष आपका नहीं है। कला दो परकार की होती है। पहली कला जो आम लोगो के पास आती है और दूसरी कला जिसके पास लोगो को जाना पड़ता है, मतलब यह कि एक कला क...
 •  0 comments  •  flag
Share on Twitter
Published on November 01, 2017 16:43
No comments have been added yet.