Divya Prakash Dubey > Quotes > Quote > Ravikaran liked it
“शरीर जुड़कर भी कई बार दो लोग बिलकुल पास नहीं आ पाते ,कुछ खाली छूट जाता है । जो खाली छूट जाता है वो फासला तब तय होता है जब दो लोग आँसू से जुड़ते हैं । जब वो उस पल के लिए रोते हैं जो वहीं सामने , उनके आँसू के साथ आँखों से चलकर गालों से होता हुआ एक-दूसरे के होठों तक फिसल रहा होता है । तब पहली बार एहसास होता है कि हमारे बिना कुछ किए भी कोई फ़ासला मिट रहा है कोई खाली जगह भर रही है ।”
― मसाला चाय
― मसाला चाय
No comments have been added yet.
