Shirt Ka Teesra Button । शर्ट का तीसरा बटन (Hindi Edition)
Rate it:
22%
Flag icon
राधे के पिता कहते थे कि यह गाँव असल में सारे जवानों को बहुत जल्दी बूढ़ा बना देने की मशीन है, जो यहाँ रुक गया वो तुरंत बूढ़ा हो जाता
46%
Flag icon
इस उपन्यास की कहानी में घुसते ही समस्याएँ बदल जाती हैं और कहानी की समस्याएँ जीवन में चल रही उलझनों के बोझ को थोड़ा कम कर देती हैं। क्या इसीलिए इतनी कहानियाँ और किताबें लिखी जाती हैं?
56%
Flag icon
घर में जब कोई सामान आता था तो वो समय रहते घर का हिस्सा हो जाता था। जैसे खिड़की के पास रखी कुर्सी। उसके बिना इस घर की कल्पना करना नामुमकिन था। तो ख़ुशियाँ क्यों घर का हिस्सा नहीं हो पातीं? क्यों वो घर के किसी कोने में, किसी कुर्सी की तरह टिक नहीं सकतीं?
64%
Flag icon
दुख यूँ ही ख़ाली दुखी करके नहीं जाना चाहता, वो अपने होने का गवाह चाहता है। नहीं दुख नहीं, आप, आप अपने दुख का गवाह चाहते हो जिससे उसका फ़ायदा उठाया जा सके।
66%
Flag icon
पहले मुझे लगता था कि कितना ऊबा देने वाला है–सारी चीज़ों के सत्य का पता लग जाना। लेकिन अब लगता है कि उससे कहीं ज़्यादा तकलीफ़देह है–अधूरी बातों का बोझ।